Up Board Exam 2025 Latest Model Paper 2025- Class 10 Social Science- Based on New Education Policy – कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2025अब ऐसा पेपर आयेगा 2025 में –

Class 10 Social Science Model Paper 2025कक्षा 10  सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2025 UP Board Newly Updated Syllabus Question Paper 2025 session 2024-25 -UPMSP- Based on New pattern of Up Board 

कक्षा 10  सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2025, Dear Students – As the academic session 2024-25 under UPMSP (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) approaches, we are pleased to present important updates for Class 10 students.

Class 10 Social Science Model Question Paper 2025 (UPMSP)

SubjectSocial ScienceBoard UP Board (UPMSP)
Class 10th Download PDF Click Here

यूपी बोर्ड कक्षा 10, 2024-25 सामाजिक विज्ञान  PDF download :- 

हेलो फ्रेंड्स अगर आप भी क्लास ट्वेल्थ में पढ़ रहे हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में आज आपको हम सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर जो की बोर्ड के पाठ्यक्रम के आधार पर बना है उसका पीडीएफ उपलब्ध कराने जा रहे हैं ये आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत ही ज्यादा मदद करने वाला है।

साथ ही अगर आप अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य विषयों  के  मॉडल पेपर 2025 ढूंढ रहे हैं तो उन सब का पीडीएफ आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगा । इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर  कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , क्वेश्चन बैंक सॉल्यूशन , मॉडल पेपर पीडीएफ फॉर्म में मिल जाएगा , ये पूरी तरह से बोर्ड द्वारा आधारित पाठ्यक्रम पर है जो आपको परीक्षा की तैयारी में भरपूर सहयोग करने वाला है आप उसे हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Class 10 Social Science Model Paper 2025

समय 3:15 hr.पूर्णांक 100
प्रक्टिकल 30 Noपासिंग मार्क 33.33%

2025

सामाजिक विज्ञान

केवल प्रश्न-पत्र

समय : तीन घण्टे 15 मिनट                                              पूर्णांक : 70

सामान्य निर्देश :

(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(ii) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।

(iii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों ‘अ’ तथा ‘ब’ में विभाजित है।

(iv) खण्ड ‘अ’ में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनका उत्तर ओ. एम. आर. शीट पर  दिया जाना है।

(v) ओ. एम. आर. शीट पर उत्तर अंकित किये जाने के पश्चात् उसे काटें नहीं तथा इरेजर व   व्हाइटनर (whitener) का प्रयोग न करें।

(vi) खण्ड ‘ब’ 50 अंकों का है इसमें वर्णनात्मक-1, वर्णनात्मक-2 एवम् मानचित्र सम्बन्धी दो प्रश्न        हैं।

(vii) प्रत्येक प्रश्न के लिये निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।

(viii) दिये गये मानचित्र को उत्तर पुस्तिका में मजबूती के साथ संलग्न करना आवश्यक    है।

(ix) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिये मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न लिखने के लिये दिये गये हैं।

खण्ड– ‘

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

निर्देश: दिए गए विकल्पों में से उत्तर का चयन कीजिए तथा अपनी ओ. एम. आर. शीट में लिखिए

  1. ऑटोवॉन बिस्मार्क का सम्बन्ध किस देश से था? 1

(a) इटली

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) ब्रिटेन

  1. भारत में ‘राष्ट्रपिता’ कहकर किसे सम्बोधित किया जाता है? 1

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सुभाषचन्द्र बोस

(d) गोपालकृष्ण गोखले

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज्य’ प्राप्त करने का लक्ष्य कब घोषित किया? 1

(a) वर्ष 1920 में

(b) वर्ष 1929 में

(c) वर्ष 1930 में

(d) वर्ष 1942 में

  1. ब्रिटेन में ‘कॉर्न कानून’ समाप्त करने का क्या कारण था? 1

(a) जनसंख्या में वृद्धि

(b) कृषि उत्पादों में अधिकता

(c) कॉर्न आयात पर नियन्त्रण

(d) उद्योगपतियों एवं शहरी लोगों का विरोध

  1. गुमाश्ता क्या है? 1

(a) बुनकर

(b) कपड़ा व्यवसायी

(c) वेतनभोगी कर्मचारी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. जर्मन व्यापारी जोहान गुटेनबर्ग के पुत्र ने सबसे पहले कौनपुस्तक छापी थी? 1

(a) कुरान

(b) बाइबिल

(c) पिच्चानवें स्थापनाएँ

(d) धार्मिक व्याख्यान

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा अजैवीय संसाधन है?                            1

(a) चट्टानें

(b) पशु

(c) पौधे

(d) मछलियाँ

  1. सुन्दरवन राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?                                     1

(a) असम

(b) पश्चिम बंगाल

(c) ओडिशा

(d) मध्य प्रदेश

  1. जलमण्डल को कितना प्रतिशत भाग समुद्री जल के रूप में उपलब्ध है? 1

(a) 95%

(b) 96%

(c) 97.5%

(d) 98%

  1. रबी की फसलों को बोने का समय क्या होता है? 1

(a) अक्टूबर-दिसम्बर

(b) मार्च-अप्रैल

(c) जून-जुलाई

(d) अगस्त-सितम्बर

  1. ऊर्जा का परम्परागत स्रोत है? 1

(a) भू-तापीय ऊर्जा

(b) ज्वारीय ऊर्जा

(c) प्राकृतिक गैस

(d) बायो ऊर्जा

  1. निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है? 1

(a) एल्युमीनियम

(b) सीमेण्ट

(c) चीनी

(d) पटसन

  1. भारत की सबसे बड़ी परिवहन प्रणाली कौन-सी है? 1

(a) रेल परिवहन

(b) सड़क परिवहन

(c) वायु परिवहन

(d) जल परिवहन

  1. निम्नलिखित देशों में कहाँ संघात्मक शासन नहीं है? 1

(a) भारत

(b) बेल्जियम

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) श्रीलंका

  1. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है? 1

(a) 20

(b) 21

(c) 22

(d) 23

  1. एकदलीय व्यवस्था बढ़ावा देती है- 1

(a) लोकतान्त्रिक व्यवस्था को

(b) अधिनायकवादी व्यवस्था को

(c) कुलीन तन्त्र को

(d) राजतन्त्र को

  1. भारत में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है- 1

(a) लोकसभा

(b) विधानसभा

(c) मन्त्रिमण्डल

(d) पंचायती राज की संस्थाएँ

  1. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धान्त क्या है? 1

(a) बहुजन समाज

(b) क्रान्तिकारी लोकतन्त्र

(c) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

(d) आधुनिकता

  1. निम्न में से कौन-सा लोकतन्त्र का अवगुण है?                                   1

(a) धनी व्यक्तियों का शासन

(b) दलों में व्यक्तिवाद

(c) बहुसंख्यक की प्राथमिकता

(d) ये सभी

  1. विकास का महत्त्वपूर्ण घटक है- 1

(a) आय

(b) औसत आय

(c) राष्ट्रीय विकास

(d) उच्च विकास

खण्ड ‘ब’

(लघु-उत्तरीय प्रश्न)

वर्णनात्मक-1 (उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिये)

  1. असहयोग आन्दोलन के कारण तथा उसके प्रभावों का उल्लेख करें।

अथवा

प्रथम विश्व युद्ध के समय भारत का औद्योगिक उत्पादन क्यों बढ़ा ?

  1. ‘लोकतन्त्र शासन की अन्य व्यवस्थाओं से बेहतर है।’ स्पष्ट कीजिए।

अथवा

राजनीतिक दलों से आप क्या समझते हैं? इनके किन्हीं दो कार्यों का   उल्लेख कीजिए।

  1. एक संसाधन के रूप में मिट्टी के महत्त्व का उल्लेख कीजिए तथा भारत में पाई जाने वाली किन्हीं दो प्रकार की मिट्टियों का वर्णन कीजिए।

अथवा

भारत में रेल परिवहन के विकास पर प्रकाश डालिए।

  1. विकास मापने का यू.एन.डी.पी. का मापदण्ड किन पहलुओं में विश्व बैंक के मापदण्ड से अलग है?

अथवा

संसाधन नियोजन कि प्रक्रिया को स्पष्ट कीजिये।

(दीर्घ-उत्तरीय प्रश्न)

वर्णनात्मक-2 (उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिये)

  1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन कब चलाया गया? यह क्यों चलाया गया? इसका क्या प्रभाव पड़ा?

अथवा

भारत में राष्ट्रवाद के उदय के प्रमुख कारणों की व्याख्या कीजिए।

  1. संघवाद का क्या अर्थ है संघीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

अथवा

बहुराष्ट्रीय कंपनियां विभिन्न देशों की उत्पादन प्रक्रिया को एक दूसरे से जोड़ती हैं इस कथन     को स्पष्ट कीजिए।

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था में अधिक रोजगार विकसित करने के संसाधनों को स्पष्ट कीजिए।

अथवा   

अभ्रक की उपयोगिता की विवेचना कीजिए एवं भारत में किन्हीं दो उत्पादक क्षेत्र का भी   वर्णन कीजिए।

  1. विकास की अवधारणा क्या है? सामान्यतया इसमें किन घटकों को सम्मिलित किया जाता है

अथवा        

भारत में उपभोक्ता आंदोलन का परिचय दीजिए                                    6

मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न

निर्देश : दिये गये भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइये

  1. (क) (i) वह स्थान जहाँ सितंबर 1920 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ।

(ii) वह स्थान जहाँ पूर्ण स्वराज कि मांग का प्रस्ताव पारित हुआ।

(iii) वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने नमक का कानून तोड़ा।

(iv) वह स्थान जहाँ नील कि खेती वाले किसानों ने सत्याग्रह किया था।

(v) वह स्थान जहाँ उत्तर प्रदेश कि राजधानी स्थित है।

(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के विकल्प के रूप में)

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें। मानचित्र का प्रयोग न करें। 1

  1. (क) (i) वह स्थान जहाँ सितंबर 1920 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। 1

(ii) वह स्थान जहाँ पूर्ण स्वराज कि मांग का प्रस्ताव पारित हुआ।                      1

(iii) वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने नमक का कानून तोड़ा।                          1

(iv) वह स्थान जहाँ नील कि खेती वाले किसानों ने सत्याग्रह किया था।               1

(v) वह स्थान जहाँ उत्तर प्रदेश कि राजधानी स्थित है।                                1

  1. (ख) (i) राजस्थान की राजधानी चिह्न द्वारा नाम सहित।

(ii) चाय उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र  चिह्न द्वारा।

(iii) कोई परमाणु ऊर्जा केन्द्र △ चिह्न द्वारा नाम सहित।

(iv) मैंगनीज उत्पादन का एक क्षेत्र    चिह्न द्वारा नाम सहित।

(v) हीराकुड बाँध चिह्न   द्वारा नाम सहित।

(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के विकल्प के रूप में)

  1. (ख) (i) राजस्थान की राजधानी का नाम लिखिए। 1

(ii) चाय उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र नाम लिखिए।                            1

(iii) किसी परमाणु ऊर्जा केन्द्र का नाम लिखिए।                          1

(iv) मैंगनीज उत्पादन के एक क्षेत्र का नाम लिखिए।                       1

(v) हीराकुड बाँध कहा पर है।                                            1