Chemistry Class 12 Latest model paper pre-board exam 2025 with pdf || रसायन विज्ञान कक्षा 12 प्रश्न पत्र 2025 की पीडीऍफ़ Model Paper, New Model Paper Question PDF Free
Chemistry class 12 New Model Paper Question Paper pre-board exam 2025 with pdf || रसायन विज्ञान New Model Paper, Question PDFs Free Download Class 12th Chemistry notes PDF – Model Paper 2025 Chemistry Class 12th notes with Model Question UP BOARD QUESTION PAPERS, NOTES, SOLUTIONS ALL FREE. UP Board Class 12 Chemistry Model Paper 2024-25. Class 12 Previous Year Question Papers Physics UP Board यूपी बोर्ड. UP Board Class 12 Model Papers 2023 – 2024 UP Board Class 12 Previous Year Question Paper PDF Download pre-board exam रसायन विज्ञान
Class | 12 | Topic | New Question Paper |
Board | UP Board (UPMSP) | Exam Year | 2025 |
State | Uttar Pradesh | यूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट | UPMSP.EDU.IN |
Exam Session | 2024-25 | Download PDF | Click Here |
कक्षा 12 रसायन विज्ञान प्रश्नपत्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2025
समय | 3:15 hr. | पूर्णांक | 70 |
आतंरिक मूल्यांकन | 30 | पासिंग मार्क | 33.3% |
नाम……………….. अनुक्रमांक………………
A प्री-बोर्ड परीक्षा:2025 B/560000
रसायन विज्ञान
समय : 3 घण्टे 15 मिनट कक्षा-12 पूर्णांक : 70
निर्देश- (i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके सामने अंकित हैं।
(iii) गणनात्मक प्रश्नों में गणना के समस्त पद दीजिए।
(iv) जहाँ आवश्यक हो, रासायनिक समीकरण दीजिए।
- इस प्रश्न के प्रत्येक खण्ड में चार विकल्प दिए है, सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए-
(क) निम्न में से किस 0.1 M जलीय विलयन का हिमांक न्यूनतम होगा- 1
(a) यूरिया (b) सोडियम क्लोराइड
(c) ग्लूकोज (d) पोटेशियम फॉस्फेट
(ख) किसी भी इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर करता है- 1
(a) ताप पर (b) विलयन की मोलरता पर
(c) धातु की प्रकृति पर (d) उपरोक्त सभी पर
(ग) ताप बढ़ाने पर वेग स्थिरांक- 1
(a) घटेगा (b) बढ़ेगा
(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा (d) इनमें से कोई नहीं
(घ) निम्न में कौन हैलोफॉर्म अभिक्रिया देगा- 1
(a) HCHO (b) CH2OH
(c) C2H5OH (d) CH3COOH
(ङ) फिनॉल से वैकेलाइट बनाने के लिए क्रियां निम्न में किससे कराते हैं- 1
(a) CH3CHO (b) CH3COCH3
(c) HCHO (d) C6H5Cl
(च) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के 90% पूर्ण होने में लगा समय होता है- 1
(a) 2.2×t1/2 (b) 3.3t1/2
(c) 1.1t1/2 (d) 4.4t1/2
- (क) मोल अंश से क्या तात्पर्य है? विलेय के मोल अंश के लिए सूत्र लिखो। 2
(ख) कोलराऊश का नियम क्या है? इसके दो अनुप्रयोग लिखो। 2
(ग) शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक मात्रक लिखो। 2
(घ) क्लोरोवेंजीन, एथिल क्लोराइड से कम क्रियाशील है क्यों? 2
- (क) एल्कोहल एवं ईथर किस प्रकार की समावयवता प्रदर्शित करते हैं? 2
(ख) क्वथनांक में उन्नयन एवं मोललता में सम्बन्ध समझाइए। 2
(ग) H2SO4 का एक नमूना 94% (w/v)है और इस इसका घनत्व 1.84 gm/ml है। इस विलयन की मोललता परिकलित कीजिए। 2
(घ) राउल्ट का नियम क्या है? इसकी सीमाएँ लिखो। 2
- (क) SN1एवं SN2 में क्या अन्तर है? 3
(ख) दो द्रवों P तथा Q के वाष्पदाब क्रमशः 80 मिमी व 60 मिमी हैं। P के 3 मोल तथा Q के 2 मोल मिलाने पर प्राप्त विलयन का कुल वाष्पदाब क्या होगा? 3
(ग) 298K पर 0.50M NaCl विलयन की चालकता 0.005 सीमेंस/सेमी है इसकी मोलर चालकता की गणना कीजिए। 3
(घ) लुकास अभिकर्मक द्वारा प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक एल्कोहल की पहचान कैसे करेंगे? 3
- (क) ऐमीन किसे कहते हैं? प्राथमिक ऐमीन, द्वितीयक ऐमीन तथा तृतीयक ऐमीन में विभेद के लिए एक परीक्षण लिखिए। 4
3 (ख) सिद्ध कीजिए कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया के पूर्ण होने में लगा समय, अर्द्धअभिक्रिया को पूर्ण करने में लगे समय का दुगना होता है। 4
(ग) निम्न को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए- 2+2
(a) सेण्डमेयर अभिक्रिया
(b) राइमर टीमन अभिक्रिया
(घ) निम्न पर टिप्पणी लिखो- 2+2
(a) गाटरमान
(b) हैलोफॉर्म अभिक्रिया
- (क) प्रयोगशाला में फिनॉल कैसे बनाते हैं? फिनॉल से निम्न कैसे प्राप्त करेंगे- 5
(a) बेंजीन (b) प्रिक्रिक अम्ल
(c) फिनॉल्फ्थलीन (d) सेलिसल्डीटाइड
अथवा
प्रयोगशाला में डाई एथिल ईथर कैसे बनाते ह? डाई एथिल ईथर की क्रिया निम्न से लिखो –
(a) तन्तु H2SO4 (b) 350°C ताप पर Al2O3
(c) अम्लीय K2Cr2O7 (d) PCl5
(ख) कैसे प्राप्त करोगे – 1×5=5
(a) एथिल एल्कोहल से डाई एथिल ईथर
(b) मेथिल एल्कोहल से एथिल एल्कोहल
(c) ग्रिगनॉर्ड अभिकर्मक से प्राथमिक एल्कोहल
(d) क्लोरोबेंजीन से D.D.T.
(e) एथिल ब्रोमाइड से डाई एथिल ईथर
अथवा
कैसे प्राप्त करोगे –
(a) 1 ब्रोमोप्रोपेन से 2-ब्रोमोप्रोपेन
(b) ब्यूटीन-1 से 1-ब्रोमाब्यूटेन
(c) क्यूमीन से फिनॉल
(d) एलीटोन से क्लोरोफॉर्म
(e) एसिटिलीन से क्लोरोफॉर्म
- (क) संक्रमण तत्व क्या है? इनकी विशेषताएँ लिखो। 5
अथवा
लेन्थेनॉयड से क्या समझते हो ? इनकी विशेषताएँ लिखो।
(ख) अनन्त तनुतां पर HCI, NaCl व CH3COONa की चालकताएँ क्रमशः 380, 110 एवं 78 इकाई हैं तो अनन्त तनुता पर एसीटिक अम्ल की मोलर चालकता ज्ञात कीजिए। 5
अथवा
6 ग्राम यूरिया को 200 ग्राम जल में घोलने पर विलयन का B.P. 100.28°C है। इस विलयन का हिमांक क्या होगा? जल का मोलल उन्नयन स्थिरांक एवं मोलल अवनमन स्थिरांक के मान क्रमशः 0.52°C मोलल तथा 1.86°C मोलल-1 हैं।
*********
Disclaimer
The material given in this video is for educational purposes only. This is a model question paper. This sample paper or model paper is based on the new pattern of up board exam and is being given for practice. The purpose of giving this question paper is not to make students cheat. Students should practice their exam based on this pattern. It is not being claimed in this model paper that this will come in your exam exactly. This is not a leaked paper or a viral paper. The purpose of this question paper is to explain the pattern of the exam to the candidates. If the presented paper comes in the same form in this year’s board exam or related exam or if more number of questions from it come, then it will be considered a mere coincidence. The creator of this video are not responsible for any consequences arising from the use of the information given here. Viewers are also advised to verify the information and refer to official sources for the most accurate and latest exam material.
– model paper.info