Class 10 Drawing Paper 2025-830-CY : UP Board Previous Year Paper Board Exam 2025 के चित्रकला (Arts) के सभी पेपर की पीडीऍफ़
Highchool drawing latest model paper – old paper 2025 इस पोस्ट में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 विषय चित्रकला (Drawing – Arts) के प्रश्नपत्रों के सभी 7 सेट दिए जा रहे हैं। इनके माध्यम से हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के पेपर का आइडिया लग जाएगा। सभी छात्र डाउनलोड कर लें अथवा स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें। कक्षा 10 वीं / हाईस्कूल की परीक्षा चित्रकला विषय के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न हैं।
Question Papers | ||
Hindi | English | Sanskrit |
Science | Social Science | Home Science |
Other | Computer | Drawing (Arts) |
सामान्य निर्देश :
i) अपना अनुक्रमांक दिये गये ड्राइंग शीट के मुखपृष्ठ पर स्पष्ट अंकों तथा शब्दों में साफ-साफ लिखिए तथा केन्द्र व्यवस्थापक की हस्ताक्षर युक्त मुहर Pacsimile) प्रत्येक प्रपत्र पर लगाएँ और उन सभी पर कक्ष निरीक्षक से भी हस्ताक्षर करवाएँ।
ii) प्रश्नपत्र क, ख और ग तीन खण्डों में विभक्त है। तीनों खण्डों को हल करना अनिवार्य है।
iii) खण्ड-क अनिवार्य है। खण्ड-क में आलेखन कला तथा प्राविधिक कला के प्रत्येक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनमें से किसी एक आलेखन कला अथवा प्राविधिक कला के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट कलम से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से काला कर चिह्नित करें ।
iv) ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर अंकित किए जाने के पश्चात उसे काटें नहीं तथा इरेजर, ह्वाइटनर आदि का प्रयोग न करें।
v) खण्ड ख के प्राकृतिक दृश्य चित्रण अथवा आलेखन अथवा प्राविधिक कला में से केवल एक का चित्रण करना है। v)
vi) खण्ड – ग में स्मृति चित्रण के प्रश्न दिये गये हैं।
खण्ड – क
निर्देश : i) इस खण्ड में ‘आलेखन’ अथवा ‘प्राविधिक कला’ के प्रत्येक के बीस (20) MCQ बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें से किसी एक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
ii) आपके द्वारा ‘आलेखन’ अथवा ‘प्राविधिक कला’ में से जिस भाग का चयन किया गया हो उसके उत्तर ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर अंकित करें।
(आलेखन)
A. प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प हैं। इनमें से सही उत्तर चुनिए और सही क्रम में अपने ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर अंकित करें: 1×20=20
- ‘कला’ शब्द किस भाषा का है?
(A) फ़ारसी (B) पाली
(C) हिन्दी (D) संस्कृत
- इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
(A) 7 (B) 5
(C) 6 (D) 4
- बिना ब्रश की सहायता से कौन सा रंग लगाया जाता है?
(A) जल रंग (B) पेस्टल रंग
(C) तैल रंग (D) इनमें से कोई नहीं
- चारकोल क्या है?
(A) तैल रंग (B) जल रंग
(C) ग्रैफाइट (D) इनमें से कोई नहीं
- निम्न में से कौन सा रंग गर्म है?
(A) नीला (B) हरा
(C) लाल (D) धानी
- पीले रंग का विरोधी रंग कौन सा है?
(A) हरा (B) सफेद
(C) काला (D) नीला
- टिंट रंग कौन सा है?
(A) सफेद (B) हरा
(C) नीला (D) लाल
- मोनोक्रोम क्या है?
(A) रंगों का मिश्रण (B) रंगों का गाढ़ापन
(C) रंगों की विविध रंगत (D) एक ही रंग की विविध रंगत
- ऑस्टवाल्ड चक्र में कितने रंग होते हैं?
(A) 6 (B) 5
(C) 7 (D) 8
- इनमें से शीतल रंग कौन सा है?
(A) नारंगी (B) लाल
(C) हरा (D) पीला
- क्या सरल रेखा लयात्मक होती है?
(A) नहीं (B) हाँ
(C) कह नहीं सकते (D) इनमें से कोई नहीं
- तटस्थ रंग कितने होते हैं?
(A) दो (B) एक
(C) चार (D) तीन
- निम्न में से प्राथमिक रंग कौन सा है?
(A) नारंगी (B) सफेद
(C) काला (D) लाल
- निम्नलिखित में से किस नम्बर की पेंसिल से गहरी रेखाएँ होती हैं?
(A) HB (B) 2H
(C) H (D) 2B
- निम्नलिखित में से द्वितीयक रंग कौन सा है?
(A) काला (B) नीला
(C) लाल (D) नारंगी
- प्राथमिक रंग कितने होते हैं?
(A) 6 (B) 8
(C) 3 (D) 9
- लाल में हरा रंग मिलाने से कौन सा रंग बनेगा?
(A) भूरा (B) लाल
(C) नारंगी (D) काला
- किस नम्बर के ब्रश से बारीक लाइन बनाते हैं?
(A) 4 (B) 2
(C) 1 (D) 0
- सफेद का विरोधी रंग कौन सा है?
(A) लाल (B) पीला
(C) नीला (D) काला
- नीला रंग नेत्रों पर कौन सा प्रभाव डालता है?
(A) गर्म (B) सामान्य
(C) ठंडा (D) इनमें से कोई नहीं
(प्राविधिक कला)
निम्नलिखित प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिये एवं उसी क्रम में अपनी ओ.एम.आर. शीट पर लिखिए : 1×20=20
- किसी आयत की दो संलग्न भुजाओं के मध्य कोण होता है:
(A) 90o (B) 80 o
(C) 60o (D) 70 o
- त्रिज्या ‘r’ वाले वृत्त का व्यास होगा:
(A) 3r (B) 4 r
(C) r (D) 2r
- एक डेकामीटर में कितने डेसीमीटर होते हैं?
(A) 200 (B) 1000
(C) 400 (D) 100
- वृत्त का आकार कैसा होता है?
(A) Δ (B) O
(C) (D) इनमें से कोई नहीं
- सम्पूर्ण कोण होता है
(A) 360o (B) 90o
(C) 60o (D) 120o
- वर्ग का प्रत्येक कोण कितने अंश का होता है?
(A) 90o (B) 180o
(C) 80o (D) 45o
- एक मीटर में कितने सेमी होते हैं?
(A) 100 (B) 10
(C) 80 (D) 1000
- रेखा किसे कहते हैं?
(A) तीन बिन्दुओं के बीच की दूरी (B) सीधी रेखा
(C) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी (D) इनमें से कोई नहीं
- एक डेसीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?
(A) 40 सेमी (B) 10 सेमी
(C) 20 सेमी (D) 30 सेमी
- यदि एक वृत्त में एक कोण 120o का है, तो दूसरा कोण होगा
(A) 240o (B) 40o
(C) 100o (D) 340o
- 180° के कोण को क्या कहते हैं?
(A) अधिक कोण (B) सरल कोण
(C) समबाहु कोण (D) इनमें से कोई नहीं
- निम्न में कौन सा आकार त्रिभुज का है?
(A) O (B)
(C) Δ (D)
- निम्न में कौन सा आकार आयताकार है?
(A) O (B) Δ
(C) (D) इनमें से कोई नहीं
- मापनी में पहले बायें भाग पर लिखा जाता है
(A) 0 (B) 6
(C) 1 (D) इनमें से कोई नहीं
- समान्तर रेखा किसे कहते हैं?
(A) दो सीधी रेखाएँ जो आपस में मिल जाएँ
(B) सीधी रेखा
(C) दो सीधी रेखाएँ जो आपस में न मिलें
(D) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा
- समबाहु त्रिभुज कौन सा है?
(A) Δ (B)
(C) (D) O
- किसी त्रिभुज के अंतः कोणों का योग होगा
(A) एक समकोण (B) तीन समकोण
(C) दो समकोण (D) इनमें से कोई नहीं
- एक घन के कितने कोर होते हैं?
(A) 12 (B) 8
(C) 16 (D) 10
- एक समचतुर्भुज में कितनी भुजाएँ होती हैं?
(A) 14 (B) 3
(C) 5 (D) 4
- वर्ग की चारों भुजाओं की नाप क्या होती है?
(A) बड़ी-छोटी (B) आमने-सामने बराबर
(C) चारों भुजाएँ बराबर (D) इनमें से कोई नहीं
खण्ड ‘ब‘
इस खण्ड-ब के ‘प्राकृतिक दृश्य-चित्रण’ अथवा ‘आलेखन’ अथवा ‘प्राविधिक कला’ में से केवल एक का ही चित्रण करना है।
(प्राकृतिक दृश्य-चित्रण) 30
(क) अपनी ड्राइंग पर पहाड़ी दृश्य का चित्रण 20 × 15 सेमी में सृजित कीजिए, जिसमें मानव या पशु आकृतियाँ होना अनिवार्य हैं। इसे जल रंगों या पेस्टल रंगों से पूर्ण कीजिए।
चित्रांकन करते समय निम्नलिखित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दीजिए :
(अ) सही रेखांकन एवं परिप्रेक्ष्य 10
(ब) सही एवं उपयुक्त संयोजन 05
(स) सौम्य एवं उपयुक्त रंगों का प्रयोग 10
(द) सामान्य प्रभाव एवं आकर्षण 05
अथवा
(आलेखन) 30
ख) चतुर्भुज में केवल एक पूर्ण इकाई द्वारा मौलिन आलेखन बनाइए और उसे भारतीय पुष्प एवं तितली की ( आकृति से पूर्ण कीजिए। उसमें कम-से-कम तीन रंगों का प्रयोग कीजिए। माप 15 सेमी से कम न हो।
आलेखन में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दीजिए :
(अ) इकाई की मौलिकता 10
(ब) लयात्मक रेखांकन 05
(स) रंगों का चयन एवं आकर्षण 10
(द) सामान्य प्रभाव 05
अथवा
(प्राविधिक कला) 3 × 10 = 30
निर्देश :
(i) निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
(iii) रचना में निर्दिष्ट रेखायें, रचनात्मक रेखायें एवं अभीष्ट रेखायें स्पष्ट हों।
(iv) पूरा रफ कार्य श्वेत फुलस्केप पेपर पर करें और उत्तर पत्र के साथ संलग्न करें।
(अ) 6 सेमी भुजा के षट्भुज में एक ज्यामितीय आलेखन की रचना कीजिए, जो कि त्रिभुज, वर्ग और रेखाओं पर आधारित हो । 10
(ब) 8 सेमी की रेखा क, ख पर समबाहु त्रिभुज की रचना कीजिए। 10
(स) दो समान वृत्तों क एवं ख की तिर्यक स्पर्श-रेखा खींचिए, जिनकी त्रिज्यायें बराबर 3 सेमी है और उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 7 सेमी है। 10
(द) एक त्रिभुज अ, ब, स की रचना कीजिए जिसका परिमाप 14 सेमी है तथा भुजाओं का अनुपात 3:5:6 है। 10
(य) एक आयत अ, ब, स, द की रचना कीजिए जिसका क्षेत्रफल 15 वर्ग सेमी हो। इस आयत के क्षेत्रफल के बराबर एक वर्ग की रचना कीजिए । 10
खण्ड – ‘स’ 10+10=20
(स्मृति-चित्रण)
इस प्रश्न के दो भाग क तथा ख हैं। दोनों ही भागों के चित्र बनाना अनिवार्य है।
(क) निम्नलिखित में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेंसिल के माध्यम से बनाइए ।
चित्र की माप 15 सेमी से कम न हो।
(अ) गुलदस्ता
(ब) बेट बॉल
(स) पतंग
चित्र में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दें :
(i) रेखा सौष्ठव 4
(ii) आकृति की अनुरूपता 6
(ख) निम्न में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेंसिल के माध्यम से बनाइए ।
चित्र की माप 15 सेमी से कम न हो ।
(अ) गाजर
(ब) आम पत्तियों सहित
(स) मूली पत्तियों सहित
चित्र में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दें :
(i) रेखा सौष्ठव 4
(ii) आकृति की अनुरूपता 6
Download All 7 Set of Drawing Paper 2025
1- UP BOARD CLASS 10 CHITRAKALA 830 CX 2025
2- UP BOARD CLASS 10 CHITRAKALA 830 CY 2025
3- UP BOARD CLASS 10 CHITRAKALA 830 CZ 2025
4- UP BOARD CLASS 10 CHITRAKALA 830 DA 2025
5- UP BOARD CLASS 10 CHITRAKALA 830 DB 2025
6- UP BOARD CLASS 10 CHITRAKALA 830 DC 2025
7- UP BOARD CLASS 10 CHITRAKALA 830 DD 2025