Class 10 Sanskrit Paper 2025-818(BR) : UP Board Previous Year Paper Board Exam 2025 के संस्कृत (Sanskrit) के सभी पेपर की पीडीऍफ़
Highchool Sanskrit latest model paper – old paper 2025 इस पोस्ट में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 विषय संस्कृत (Sanskrit ) के प्रश्नपत्रों के सभी सेट दिए जा रहे हैं। इनके माध्यम से हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के पेपर का आइडिया लग जाएगा। सभी छात्र डाउनलोड कर लें अथवा स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें। कक्षा 10 वीं / हाईस्कूल की परीक्षा संस्कृत विषय के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न हैं।
UP Board Class 10 Sanskrit Previous Year exam model paper 2025 Download PDF यूपी बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत प्रश्न पत्र 2025 की पीडीऍफ़ 2025 Previous Year Model Paper PDF. Class 10 Sanskrit Question Paper 2025 Download PDF

923 818(BR)
2025
संस्कृत
केवल प्रश्न-पत्र
समय : तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक : 70
सामान्य निर्देश :
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों, खण्ड ‘अ’ तथा खण्ड ‘ब’ में विभाजित है।
(iii) खण्ड ‘अ’ तथा ‘ब’ दो उपखण्डों, उपखण्ड (क), (ख) में विभाजित है।
(iv) प्रश्न-पत्र के खण्ड ‘अ’ में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें सही विकल्प चुनकर ओ.एम.आर. शीट में नीले अथवा काले बॉल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरें।
(v) खण्ड ‘अ’ में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
(vi) ओ.एम.आर. शीट पर उत्तर अंकित किये जाने के पश्चात् उसे काटे नहीं तथा इरेजर (Eraser) एवं डाइटनर (Whitener) का प्रयोग न करें।
(vii) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उसके निर्धारित अंक दिये गये हैं।
(viii) खण्ड ‘ब’ के प्रत्येक उपखण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपखण्ड नये पृष्ठ से प्रारम्भकिये जायें ।
(ix) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
खण्ड – ‘अ‘ 20
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
उपखण्ड (क)
प्रश्न संख्या 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें:
मनुष्याणां हिंसावृत्तिस्तु निरवसाना । यतो यतः आत्मनोऽपकर्षः समाशङ्क्यते तत्र तत्रैव मानवानां हिंसावृत्तिः प्रवर्तते । स्वार्थसिद्धये मानवाः दारान्, मित्रं, प्रभु, भृत्यं, स्वजनं, स्वपक्षं, चावलीलायै उपघ्नन्ति
- उक्त गद्यांशस्य शीर्षकः अस्ति 1
(A) नैतिकमूल्यानि (B) आदिशंकराचार्यः
(C) उद्भिज्ज-परिषद् (D) मदनमोहनमालवीयः
- मनुष्याणां कीदृशी वृत्तिः निरवसाना? 1
(A) स्वार्थवृत्तिः (B) हिंसावृत्तिः
(C) उत्कर्षवृत्तिः (D) इनमें से कोई नहीं
- शिवोऽहम् इति कः उक्तवान्? 1
(A) गोविन्दपादः (B) आचार्यशङ्करः
(C) शिवगुरुः (D) सुभद्रा
- ‘लक्ष्यवेधपरीक्षा’ इति पाठः कस्मात् महाकाव्यात् उद्धृतः? 1
(A) नैषधीयचरितात् (B) रामायणात्
(C) महाभारतात् (D) रघुवंशमहाकाव्यात्
- धीमतां कालः केन प्रकारेण याति? 1
(A) व्यसनेन (B) निद्रया
(C) कलहेन (D) काव्यशास्त्रविनोदेन:
- कः शतं वर्षाणि जीवति? 1
(A) विचारवान् (B) धनवान्
(C) विद्यावान् (D) सदाचारवान्
- अकर्मणः ज्यायः किम्? 1
(A) सुखम् (B) लोकः
(C) कर्म (D) दुःखम्
- महात्मनः गान्धिनः जन्म अभवत्? 1
(A) हैदराबादनगरे (B) पोरबन्दरे
(C) नागपुरे (D) भोपाले
- ‘जातकमाला’ इति ग्रन्थस्य रचनाकारः कः? 1
(A) अश्वघोषः (B) आर्यशूरः
(C) राजशेखरः (D) सिद्धार्थः
- न कोऽपि भिषक्वरः प्रवेष्टव्यः इति केन उक्तम्? 1
(A) राज्ञा (B) भिषग्वरेण
(C) वैद्येन (D) न केनापि
उपखण्ड (ख)
- अक् प्रत्याहार के अन्तर्गत बर्ण आते हैं 1
(A) अ, इ, उ, ऋ, लृ । (B) अ, इ, उ, ऋ, लू, ए, ओ, ऐ, औ।
(C) इ, उ, ऋ, लृ । (D) ए, ओ, ऐ, औ।
- ट वर्ग का उच्चारण स्थान है 1
(A) कण्ठ (B) तालु
(C) दन्त (D) मूर्धा
- ‘अहं गच्छामि’ में किस सूत्र से सन्धि हुई है? 1
(A) मोऽनुस्वारः (B) परसवर्णः
(C) श्चुत्व सन्धि (D) वा पदान्तस्य
- ‘मनस् + योगः’ में सन्धि होगी 1
(A) मनोयोगः (B) मनौयोगः
(C) मनयोगः (D) मना योगः
- ‘पितृषु’ रूप किस विभक्ति व वचन का है? 1
(A) तृतीया विभक्ति, बहुवचन (B) पञ्चमी विभक्ति, एकवचन
(C) सप्तमी विभक्ति, बहुवचन (D) द्वितीया विभक्ति, द्विवचन
- मनस्’ शब्द के षष्ठी बहुवचन का रूप है 1
(A) मनस्य (B) मनसात्
(C) मनसः (D) मनसाम्
- अभवम्’ किस पुरुष और वचन का रूप है? 1
(A) प्रथम पुरुष, बहुवचन (B) मध्यम् पुरुष, बहुवचन
(C) उत्तम पुरुष, एकवचन (D) उत्तम पुरुष, द्विवचन
- ‘ददति’ रूप किस लकार का है? 1
(A) लोट् लकार (B) लृट् लकार
(C) लट् लकार (D) विधिलिङ् लकार
- ‘प्रत्येकम्’ में समास है: 1
(A) तत्पुरुष (B) द्विगु
(C) कर्मधारय (D) अव्ययीभाव
- ‘जितेन्द्रियः’ में समास बिग्रह है 1
(A) जितानि इन्द्रियाणि (B) जितम् इन्द्रियम्
(C) जितानि इन्द्रियाणि येन सः (D) जितानि इन्द्रियाणि यस्य सः
खण्ड – ‘ब‘ 50
(वर्णनात्मक प्रश्न)
उपखण्ड (क)
निर्देश: सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
- निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में अनुवाद कीजिए: 4
(क) रवीन्द्रस्य प्राथमिकी शिक्षा गृहे एव जाता । शिक्षणं बङ्गभाषायां प्रारभत् । प्रारम्भिकं विज्ञानं, संस्कृतम्, गणितमिति त्रयो पाठ्यविषयाः अभूवन् । प्रारम्भिकगृहशिक्षायां समाप्तायां बालकः उत्तरकोलकाता-नगरम्य ओरिएण्टलसेमिनार विद्यालये प्रवेशमलभत् । तदनन्तरं नार्मलविद्यालयं गतवान् परं कुत्रापि मनो न रमते स्म ।
(ख) त्रेतायुगे रामो धनुभृत्वा विपथगामित्रां राक्षसानां संहारं कृत्वा वर्णाश्रमव्यवस्थामरक्षत् । द्वापरे कृष्णो धर्मध्वसिनः कुनृपतीन् उत्पाट्य धर्ममजायत् । सैषा स्थितिः यदा कलौ समुत्पन्ना बभूव तदा नीललोहितः भगवान् शिवः शङ्कररूपेण पुनः प्रकटीबभूव ।
- निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए: 4
(क) कविकुलगुरुकालिदासः
(ख) संस्कृतभाषायाः गौरवम्
(ग) जीवनं निहितं वने ।
- निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए: 4
(क) अन्यांश्च शिष्यान् भीमादीन् राज्ञश्चैवान्यदेशजान् ।
तथा च सर्वे तत्सर्वं पश्याम इति कुत्सिताः ।।
शिरः पश्यामि भासस्य न गात्रमिति सोऽब्रवीत्
(ख) नोच्छिष्ठं कस्यचिद् दद्यान्नाद्याच्चैव तथान्तरा ।
न चैवात्यशनं कुर्यान्न चोच्छिष्टः क्वचिद् व्रजेत् ।।
- निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक सूक्ति की हिन्दी में व्याख्या कीजिए: 3
(क) शरीरं पाञ्चभौतिकम् ।
(ख) वाग्भूषणं भूषणम् ।
(ग) श्रद्धावाँल्लभते ज्ञानम् ।
- निम्नलिखित में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए: 4
(क) सत्यं ब्रूयात्प्रियं ब्रूयान्न ब्रूयात्सत्यमप्रियम् ।
प्रियं च नानृतं ब्रूयादेष धर्मः सनातनः ।।
(ख) मत्कर्मकृन्मतपरमो मद्भक्तः सङ्गवर्जितः
निर्वैरः सर्वभूतेषु यः स भामेति पाण्डव ।
- (क) निम्नलिखित में से किसी एक पाठ का चरित्र चित्रण हिन्दी में लिखिए: 4
(i) महात्मनः संस्मरणानि’ पाठ के आधार पर महात्मा गान्धी का ।
(ii) ‘धैर्यधनाः हि साधवः’ पाठ के आधार पर सुपारग का ।
(iii) भोजस्य शल्यचिकित्सा’ पाठ के आधार पर भोज का ।
(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर सस्कृत में लिखिए:
(i) शङ्खचूडः कः आसीत्?
(ii) सुमेधा कस्य तनया आसीत्?
(iii) सुमेधा कस्य तनया आसीत्?
उपखण्ड (ख)
7.(क) निम्नलिखित रेखाचित पदों में से किसी एक में नियमनिर्देशपूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए: 2
(i) रामः गृहं गच्छति ।
(ii) बालकः विद्यालयात् निर्गच्छति ।
(iii) बालकः कन्दुकेन क्रीडति ।
(ख) निम्नलिखित में से किसी एक पद में प्रत्यय लिखिए: 2
(i) कृतः (ii) आगत्य (iii) दर्शनीयः ।
- निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन कीजिए: 3
(क) सः ग्रन्थं पठति ।
(ख) त्वया स्थीयते ।
(ग) बालकः चन्द्रं पश्यति ।
- निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए: 2 3=6
(i) हम दोनों वाराणसी जाते हैं।
(ii) सीता राम के साथ वन गयीं ।
(iii) पेड़ से फल गिरता है।
(iv) हरि, मोहन और सुरेश दौड़ते हैं।
(v) वह भोजन करने के लिए घर जाता है।
- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों का निबन्ध लिखिए: 8
(i) विद्या (ii) सत्सङ्गतिः
(iii) वसुधैव कुटुम्बकम् (iv) संस्कृत-भाषायाः महत्त्वम्
(v) पर्यावरणम् ।
- निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग कीजिए: 2 +2=4
(i) बालकाः
(ii) एकदा
(iii) पीत्वा
(iv) रोचते
(v) पतन्ति ।
Download All Set Sanskrit Paper 2025
1- UP BOARD CLASS 10 Sanskrit 818 (BQ) 2025
2- UP BOARD CLASS 10 Sanskrit 818 (BR) 2025
3- UP BOARD CLASS 10 Sanskrit 818 (BS) 2025

