Class 10 Science Latest Model Paper Up Board Exam 2025 – Based on New Education Policy – कक्षा 10 विज्ञान मॉडल पेपर 2025 में अब ऐसा पेपर आयेगा-
कक्षा 10 विज्ञान मॉडल पेपर 2025, Dear Students – As the academic session 2024-25 under UPMSP (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) approaches, we are pleased to present important updates for Class 10 students.
Class 10 Science Model Question Paper 2025 (UPMSP) | |||
Subject | Science | Board | UP Board (UPMSP) |
Class | 10th | Download PDF | Click Here |
यूपी बोर्ड कक्षा 10, 2024-25 विज्ञान PDF download :-
प्यारे बच्चों ! आप यहां पर सभी विषयों के मॉडल पेपर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर विभिन्न मॉडल पेपर उपलब्ध है इन मॉडल पेपर की सहायता से आप बोर्ड में 95+ नंबर आसानी से ला सकते हैं Up Board Latest Model Paper 2025 PDF Download for Class 9,10,11,12- 2024-25 Question Paper PDF Download For Class 9th 10th 11th 12th
Class 10 Science Model Paper 2025
समय | 3:15 hr. | पूर्णांक | 100 |
प्रक्टिकल | 30 No | पासिंग मार्क | 33.33% |
अनुक्रमांक………………………………………. मुद्रित पृष्ठों की संख्या: 12
नाम……………………………………………..
931 824 (SV)
2025
विज्ञान
समय : तीन घण्टे 15 मिनट] [ पूर्णांक: 70
निर्देश :
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों खण्ड अ तथा खण्ड व में विभाजित है।
(iii) खण्ड अ तथा खण्ड व तीन उप-भागों 12 और 3 में विभाजित हैं।
(iv) प्रश्न-पत्र के खण्ड अ में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें सही विकल्प का चयन कर ओ.एम. आर. उत्तर- पत्रक पर नीले अथवा काले बॉल प्वॉइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरें। ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे काटें नहीं तथा इरेज़र अथवा ह्वइटनर का प्रयोग न करें।
(v) खण्ड अ में बहुविकल्पीय प्रश्नों हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
(vi) खण्ड ब में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
(vii) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिए गए हैं।
(viii) खण्ड व के प्रत्येक उप-भाग के सभी प्रश्नों को एक साथ हल करना आवश्यक
है। प्रत्येक उप-भाग नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाए।
(ix) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
खण्ड ‘अ’
उपखण्ड ‘क’
- एक उत्तल लेंस की क्षमता 2D है। इसकी फोकस दूरी होगी- 1
(A) 20 सेमी
(C) 40 सेमी
(B) 50 सेमी
(D) 100 सेमी
- समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिविम्ब का आवर्धन होता है- 1
(A) 1
(B) 1 से कम
(C) 1 से अधिक
(D) अनन्त
- प्रकाश की चाल अधिकतम होती है- 1
(A) जल में
(B) काँच में
(C) हीरे में
(D) निर्वात में
- निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए प्रयुक्त किया जाता है- 1
(A) उत्तल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस
- अंतरिक्ष यात्रियों को आकाश दिखाई देता है- 1
(A) काला
(B) बैंगनी
(C) नीला
(D) हरा
- मानव लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है – 1
(A) पुतली द्वारा
(B) परितालिका द्वारा
(C) दृष्टि पटल द्वारा
(D) पक्ष्माभी मांसपेशियों द्वारा
- किसी विद्युत परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा का मात्रक है- 1
(A) ऐम्पियर
(B) ओम
(C) वाट
(D) वोल्ट
- एसिटिक अम्ल का I.U.P.A.C. नाम है – 1
(A) एथेनोइक अम्ल
(B) मेथेनल
(C) प्रोपेनोन
(D) इनमे से कोई नही
- इलेक्ट्रान ग्रहण करने की प्रकृति कहलाती है – 1
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) उत्प्रेरण
(D) अभिप्रेरण
- आलू चिप्स की पैकिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैस है- 1
(A)ऑक्सीजन
(B)नाइट्रोजन
(B)हाइड्रोजन
(D)क्लोरीन
- बेकिंग पाउडर को गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है- 1
(A)OO
(B)CO2
(C)Na2
(D)O2
- जल को जीवाणु रहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है- 1
(A)धावन सोडा
(B)बेकिंग सोडा
(C)फिटकरी
(D) विरंजक चूर्ण
- शून्य pH वाला विलयन होता है – 1
(A)अम्लीय
(B)क्षारीय
(C)उदासीन
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं
- क्लोराइड अयस्क का उदाहरण है- 1
(A)बाक्साइड
(B)मैलेकाइट
(C)सिडेराइट
(D)हार्न सिल्वर
उपखण्ड ‘ग’
- मनुष्य में उत्सर्जी अंग है- 1
(A)त्वचा
(B)फेफड़े
(C)आहारनाल
(D)वृक्क
- बोमेन सम्यूट किसका भाग होता है- 1
(A)उदर का
(B)यकृत का
(C)अग्नाशय का
(D)वृक्क का
- मानव हृदय में कोष्ठो की संख्या होती है – 1
(A)4
(B)2
(C)6
(D)8
- किस हार्मोन की कमी से मधुमेह रोग होता है- 1
(A)इन्सुलिन
(B)गैस्ट्रिन
(C)रिलैक्सिन
(D)एस्ट्रोजन
- दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं- 1
(A)सिनेप्स
(B)ऑक्सिन
(C)जिब्बरेलिन
(D)डायाफ्राम
- गुणसूत्र किस पदार्थ के बने होते है 1
(A)प्रोटीन
(B)D.N.A और प्रोटीन
(C)DNA में
(D)RNA में
खण्ड ‘ब’
उपखण्ड ‘क’ वर्णनात्मक प्रश्न
लघु उत्तरीय प्रश्न
- वायु के सापेक्ष जल एवं काँच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हैं। ज्ञात कीजिए:
(i) काँच के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक,
(ii) जल के सापेक्ष काँच का अपर्वतनांक । 4
- दो प्रतिरोध 4 ओम तथा 12 ओम के हैं। इन्हें 10 वोल्ट के सेल से जोड़ने पर परिपथ में कुल कितनी धारा बहेगी, यदि प्रतिरोधों को
(i) श्रेणीक्रम में,
(ii) समान्तर-क्रम में जोड़ा जाए? 4
- दूर-दृष्टि तथा निकट-दृष्टि दोष किन्हें कहते हैं? इनका निवारण किस प्रकार किया जाता है? 4
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 5 सेमी है। इसके सामने 10 सेमी की दूरी पर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ तक बनेगा? क्या वह वास्तविक होगा? 6
अथवा
वैद्युत मोटर के सिद्धान्त, संरचना एवं कार्य-विधि का सचित्र वर्णन कीजिए ।
उपखण्ड ‘ख’
लघु उत्तरीय प्रश्न
- निम्नलिखित समीकरणों में अभिक्रिया के प्रकार की पहचान कीजिए-
CuSO₄ + Zn → ZnSO₄ + Cu 2
CaO + H₂O → Ca(OH)₂ 2
- हाईड्रोजन आयन सान्द्रण से क्या तात्पर्य है? 4
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- संतुलित रासायनिक समीकरण की क्या पहचान है? किसी असंतुलित समीकरण को अनुमान विधि से संतुलित करने की क्रिया एक सरल उदाहरण देकर समझाइए। 6
अथवा
संक्षारण से आप क्या समझते हैं? इसके सुरक्षा के दो उपाय लिखिए।
उपखण्ड ‘ग’
लघु उत्तरीय प्रश्न
- पौधों में रन्ध्री की उपयोगिता का उल्लेख कीजिए। 4
- पादप हार्मोन्स एविलीन के प्रभाव लिखिए। 4
- प्रतिवर्ती क्रिया किसे कहते हैं? एक उदाहरण देकर समझाइए। 4
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- मानव हृदय के विभिन्न भागों का नामांकित चित्र बनाइए। 6
अथवा
मानव हॉर्मोन्से पर एक निबंध लिखिए।
***