Class 10 Social Science Paper 2025-825-CW: UP Board Previous Year Paper Board Exam 2025 के सामाजिक विज्ञान (Social Science) के सभी पेपर की पीडीऍफ़
Highchool Social Science latest model paper – old paper 2025 इस पोस्ट में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 विषय सामाजिक विज्ञान (Social Science ) के प्रश्नपत्रों के सभी 7 सेट दिए जा रहे हैं। इनके माध्यम से हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के पेपर का आइडिया लग जाएगा। सभी छात्र डाउनलोड कर लें अथवा स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें। कक्षा 10 वीं / हाईस्कूल की परीक्षा सामाजिक विज्ञान विषय के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न हैं।
Note- PDF Download Link – नीचे स्क्रॉल करें और मध्य में पीली पट्टी दिखेगी वहीँ से डाउनलोड करें।
Question Papers | ||
Hindi | English | Sanskrit |
Science | Social Science | Home Science |
Other | Computer | Drawing (Arts) |
नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं ।
निर्देश :
i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
ii) इस प्रश्नपत्र के दो खण्ड, खण्ड अ तथा खण्ड ब हैं।
iii) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट कलम से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से काला कर चिह्नित करें ।
iv) खण्ड अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें ।
v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं ।
vi) खण्ड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं । इस खण्ड में वर्णनात्मक-1, वर्णनात्मक-II तथा मार्नाचत्र सम्बन्धी दो प्रश्न हैं।
vii) खण्ड – ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें ।
viii) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कोजिाए ।
ix) दिशाए गए मानचित्रों को उत्तर-पुस्तिका के साथ मजबूती से संलग्न करना आवश्यक है।
x) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न संख्या 9 (A) तथा 9 (B) लिखने के लिए दिए गये हैं।
खण्ड – अ
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर उसे OMR उत्तर पत्रक पर चिह्नित करें :
- निम्न में से वह कौन है, जिसे ब्रिटेन, रूस, प्रशा और आस्ट्रिया जैसी महाशक्तियों से 1815 ई० में पराजय का सामना करना पड़ा? 1
(A) आटो वॉन बिस्मार्क (B) हिटलर
(C) नेपोलियन बोनापार्ट (D) मेटरनिख
- “जब फ्रांस छींकता है तो बाकी यूरोप में सर्दी जुखामु हो जाता हैं।” किसका कथन है? 1
(A) मेटरनिख (B) बिस्मार्क
(C) लुई फिलिप (D) नेपोलियन
- अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस सम्मेलन में हुई थी? 1
(A) गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में (B) वार्साय की संधि में
(C) ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में (D) इस्ट इण्डिया कम्पनी के सम्मेलन में
- ‘रिंडरपेस्ट’ नामक बीमारी 1890 ई० में कहाँ से फैली थी? 1
(A) अफ्रीका (B) दक्षिण अमेरिका
(C) भारत (D) रूस
- ‘स्पिनिंग जेनी’ मशीन का प्रयोग निम्न में से किस कार्य हेतु किया जाता था? 1
(A) कताई की प्रक्रिया तेज करने के लिए
(B) कपड़ों की धुलाई के लिए
(C) सुरंग का निर्माण करने के लिए
(D) मिट्टी की खुदाई के लिए
- निम्न में से ‘गुलामगिरी’ किसकी रचना है? 1
(A) डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर (B) महात्मा गाँधी
(C) ज्योतिबा फुले (D) पं० मोतीलाल नेहरू
- भारत का संविधान के किस अनुसूची में भाषा का उल्लेख किया गया है? 1
(A) पहली अनुसूची (B) तीसरी अनुसूची
(C) बाहरवीं अनुसूची (D) आठवीं अनुसूची
- विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है 1
(A) अमेरिका (B) भारत
(C) रूस (D) फ्रांस
- ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ भारतीय संसद में कब पारित किया गया? 1
(A) 1950 (B) 2014
(C) 1999 (D) 2023
- बहुजन समाज पार्टी है 1
(A) क्षेत्रीय दल (B) राष्ट्रीय दल
(C) अल्पसंख्यकों का दल (D) महिलाओ की पार्टी
- आर्थिक संवृद्धि की कौन-सी माप में देश की जनसंख्या को भी शामिल किया जाता है? 1
(A) राष्ट्रीय आय (B) प्रति व्यक्ति आय
(C) सकल घरेलू उत्पाद (D) शुद्ध राष्ट्रीय आय
- ऑनलाइन फूड डिलिवरी का कार्य किस क्षेत्रक का व्यवसाय है? 1
(A) प्राथमिक (B) द्वितीयक
(C) तृतीयक (D) इनमें से कोई नहीं
- निम्नलिखित में से कौन अनौपचारिक साख का स्रोत है? 1
(A) मित्र से लिया गया ऋण.
(B) व्यावसायिक बैंक से लिया गया ऋण
(C) सहकारी समितियों से लिया गया ऋण
(D) क्रेडिट कार्ड द्वारा नकद निकासी
- अन्तरराष्ट्रीय व्यापार से लाभ होता है 1
(A) छोटे देशों को (B) बड़े देशों को
(C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
- उपभोक्ता अदालतें 1
(A) उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा करती हैं
(B) व्यापार को बढ़ावा देती है
(C) मानवाधिकारों की रक्षा करती हैं
(D) उद्योगों के बीच प्रतिस्पर्धा को नियंत्रित करती हैं
- भारत में कुल क्षेत्रफल का कितना हिस्सा पर्वतीय है? 1
(A) 40% (B) 30%
(C) 27% (D) 16%
- निम्नलिखित में से कौन भारत में लुप्त अस्तित्व वर्ग में है? 1
(A) एशियाई हाथी (B) चीता
(C) गैंडा (D) नीली भेड़
- निम्नलिखित में से कौन-सा मोटे अनाज का उदाहरण नहीं है? 1
(A) ज्वार (B) बाजरा
(C) रागी (D) अरहर
19 सोहन अपने पशुओं के गोबर से ऊर्जा प्राप्त करने हेतु बायो गैस प्लांट लगाता है। ऊर्जा प्राप्ति का यह तरीका है 1
(A) परम्परागत (B) गैर-परम्परागत
(C) जुगाडू (D) इनमें से कोई नहीं
- जीवाश्म ईंधन द्वारा होता है 1
(A) मृदा प्रदूषण (B) वायु प्रदूषण
(C) जल प्रदूषण (D) ध्वनि प्रदूषण
Download PDF of this Question Paper –Click Here |
खण्ड ब
(वर्णनात्मक – 1)
(निम्न प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक लगभग 80 शब्दों में दीजिए।)
- भारतीय अर्थव्यवस्था पर महामंदी के दो प्रमुख प्रभावों का उल्लेख करें। 2+2
अथवा
विश्व की अर्थव्यवस्था के विकास में तकनीकी के प्रमुख दो योगदानों का उल्लेख करें। 2+2
- ‘लोकतंत्र उत्तरदायी, जिम्मेदार तथा वैध सरकार का गठन करता है।’ स्पष्ट कीजिए। 4
अथवा
गठबन्धन सरकार से आप क्या समझते हैं ? गठवन्धन सरकार में क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की भूमिका का उल्लेख कीजिए। 1+3
- वैश्वीकरण को परिभाषित कीजिए। इसके दो लाभ लिखिए। 2+1+1
अथवा
एक आम उपभोक्ता से किस प्रकार से छल हो सकता है ? वह अपने हितों की रक्षा कैसे कर सकता है ? 2+2
- परिवहन व्यवस्था का विकास क्यों आवश्यक है? कोई दो कारण बताइये।? 2+2
अथवा
आधारभूत उद्योग तथा उपभोक्ता उद्योगों में विभेद कीजिए। 2 + 2
(वर्णनात्मक – II)
(निम्न प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में दीजिए।)
- असहयोग आन्दोलन से आप क्या समझते हैं? डसेके प्रमुख कारणों का उल्लेख करें। 2+4
अथवा
इटली और जर्मनी के एकीकरण में यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय के योगदान का विश्लेषण कीजिए। 6
- भारत के संघात्मक शासन व्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए। 6
अथवा
लैंगिक असमानता से आप क्या समझते हैं ? भारत की राजनीतिक व्यवस्था में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर प्रकाश डालिए। 6
- सार्वजनिक वस्तु से क्या आशय है? एक औसत व्यक्ति के जीवन स्तर में सार्वजनिक वस्तुओं के किन्हीं दो प्रभावों की चर्चा कीजिए। 2+2+2
अथवा
क्या निजी छेत्र के विकास में सरकारी समर्थन की आवस्यकता पड़ती है? किन्ही दो 3+3
- बहु-उद्देशीय नदी परियोजना क्या होती है? यह जल का संरक्षण एवं प्रबन्धन में किस प्रकार सहायता करती है ? 2+4
अथवा
गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधन से आप क्या समझते हैं? किन्हीं दो गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों पर प्रकाश डालिए। 2+2+2
(मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न)
निर्देश: प्रश्न संख्या 9(A) तथा 9 (B) मानचित्र से संबंधित हैं।
9(A). निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिये गये रेखा मानचित्र में चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए। सही नाम तथा स्थान अंकन के लिए, अंक निर्धारित हैं :
i) वह जनपद जहाँ चौरी-चौरा की घटना घटी थी।
ii) वह स्थान जहाँ नील की खेती करने वाले किसानों का आन्दोलन हुआ था।
iii) वह स्थान जहाँ सर्वप्रथम महात्मा गाँधी ने नमक बनाया था।
iv) वह स्थान जहाँ दिसम्बर, 1929 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। v) वह स्थान जहाँ चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुये थे।
निर्देश: दिये गये भारत के रेखा मानचित्र में निम्नलिखित स्थानों को चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए :
i) महानदी को चिह्न द्वारा राज्य के नाम सहित ।
ii) तेलंगाना राज्य की राजधानी नगर चिह्न द्वारा नाम सहित।
iii) दक्षिण भारत का एक सूती वस्त्र उद्योग का केन्द्र SS चिह्न द्वारा नाम सहित ।
iv) उत्तर भारत में स्थित एक राष्ट्रीय पार्क चिह्न द्वारा नाम सहित ।
v) मध्य भारत में स्थित एक नदी घाटी परियोजना
(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिये मानचित्र कार्य के विकल्प के रूप में)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए।
i) किस जनपद में चौरी-चौरा की घटना हुई थी? 1
ii) किस स्थान पर नील की खेती करने वाले किसानों का आन्दोलन हुआ था? 1
iii) किस स्थान पर गाँधी जी ने सर्वप्रथम नमक बनाया? 1
iv) किस स्थान पर दिसम्बर, 1929 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1
v) किस स्थान पर चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे? 1
13). निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए।
i) पश्चिम भारत में स्थित एक सॉफ्टवेयर रेनोलॉजी पार्क का नाम लिखिए। 1
ii) पूर्वी भारत में स्थित एक लोहा और इस्पात संयंत्र का नाम लिखिए। 1
iii) दक्षिण भारत में स्थित एक तापीय ऊर्जा संयंत्र का नाम लिखिए। 1
iv) छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी का नाम लिखिए। 1
v) पूर्वी भारत में स्थित एक अन्तरराष्ट्रीय हवाई पत्तन का नाम लिखिए। 1
Download All 7 Set of Social Science Paper 2025
1- UP BOARD CLASS 10 Social Science 825 BAS 2025
2- UP BOARD CLASS 10 Social Science 825 BAT 2025
3- UP BOARD CLASS 10 Social Science 825 BAU 2025
4- UP BOARD CLASS 10 Social Science 825 CQ 2025
5- UP BOARD CLASS 10 Social Science 825 CR 2025
6- UP BOARD CLASS 10 Social Science 825 CU2025