Class-12 Geography Model Paper 2025 – Set-5 322 (IN) UP Board Class 12 Previous year Old Question Paper 2025 Geography PDF Download @upmsp.edu.in
12th Geography . UP Board Class 12 Previous year Old Question Paper 2025, Geography For New Model Paper Pattern @upmsp.edu.in – (All SET) PDF Download. Board Exam 2025. UP Board Class 12 Geography Previous Year Question Paper 2025 Download PDF [Set-5 – 322 (IN) 7 SET – यूपी बोर्ड कक्षा 12 भूगोल पुराने प्रश्न पत्र 2025 की पीडीऍफ़ 2024-25 New Model Paper PDF sample Paper 2024-25.

12th Geography latest model paper – old paper 2025 इस पोस्ट में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 विषय भूगोल (Geography) के प्रश्नपत्रों के सभी सेट दिए जा रहे हैं। इनके माध्यम से इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के पेपर का आइडिया लग जाएगा। सभी छात्र डाउनलोड कर लें अथवा स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें। कक्षा 12 वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा संस्कृत विषय के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न हैं।
UP Board Class 12 Geography Previous Year exam model paper 2025 Download PDF यूपी बोर्ड कक्षा 12 भूगोल प्रश्न पत्र 2025 की पीडीऍफ़ 2025 Previous Year Model Paper PDF. Class 12 Geography Question Paper 2025 Download PDF
129 322(IN)
2025
भूगोल
समय: तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक: 70
निर्देश :
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(iii) प्रश्न संख्या 1 से 8 तक बहु-विकल्पीय प्रश्न है। प्रश्न संख्या 9 से 16 तक अति लघु-उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 20 शब्दों में, प्रश्न संख्या 17 से 22 तक लघु-उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 50 शब्दों में और प्रश्न संख्या 23 एवं 24 विस्तृत उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए। प्रश्न संख्या 25 एवं 26 मानचित्र सम्बंधित प्रश्न हैं।
(iv) सभी प्रश्नों के लिये निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।
(v) उपयुक्त रेखा-मानचित्रों एवं आरेखों द्वारा अपने उत्तरों की पुष्टि कीजिए।
(vi) दिए गये मानचित्रों को प्रश्न-पत्र से फाड़कर उन पर उत्तर अंकित कीजिए तथा मानचित्रों को उत्तर पुस्तिका में मजबूती के साथ अवश्य संलग्न कीजिए।
(vii) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न लिखने के लिए दिये गये हैं।
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए:
- ‘रुको और जाओ निश्चयवाद’ जाना जाता है 1
(अ) नव-निश्चयवाद (ब) संभववाद
(स) पर्यावरणीय संभववाद (द) प्रत्यक्षवाद
- विश्व में सबसे अधिक मानव विकास सूचकांक वाला देश निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है 1
(अ) एशिया (ब) यूरोप
(स)उत्तरी अमेरिका (द) आस्ट्रेलिय
- निम्नलिखित में से कौन-सी प्राथमिक क्रिया नहीं है? 1
(अ) कृषि (ब) आखेट
(स) खनन (द) विनिर्माण
- सड़क के किनारे विकसित मानव बस्तियों का प्रकार है? 1
(अ) वर्गाकार (ब) आयताकार
(स) रेखीय (द) वृत्ताकार
- निम्नलिखित में से किस एक राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है? 1
(अ) पंजाब (ब) उत्तर प्रदेश
(स) केरल (द) पश्चिम
- ‘बाम्बे हाई खनन के लिए प्रसिद्ध है। 1
(अ) खनिज तेल click here (ब) ताबा
(स) बाक्साइट (द) लौह-अ
- भारत का भिलाई नगर प्रसिद्ध है 1
(अ) सूती वस्त्र उद्योग के लिए (ब) चीनी उद्योग के लिए
(सं) लौह-इस्पात उद्योग के लिए (द) जूट उद्योग के लिए
- वायु प्रदूषण नहीं होता है: 1
(अ) मलिन बस्तियों के क्षेत्रों में (ब) बस अड्डों के पास
(स) स्वच्छ वायु के क्षेत्रों में (द) औद्योगिक क्षेत्रों में
[ अति लघु उत्तरीय प्रश्न ।
- जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले किन्हीं दो कारकों का उल्लेख कीजिए। 2
- प्राथमिक एवं द्वितीयक क्रियाकलापों में विभेद कीजिए। 2
- विश्व के किन्हीं दो प्रमुख समुद्री पत्तनों (बन्दरगाहों) का उल्लेख कीजिए। 2
- वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों का वर्णन कीजिए। 2
- वायु परिवहन के महत्व की विवेचना कीजिए। 2
- भारत में भूमि उपयोग के प्रमुख संवगों का उल्लेख कीजिए। 2
- भारत में सूखा सभावा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए। 2
- भारत के दो धात्विक खनिजों के नाम लिखिए । 2
[ लघु उत्तरीय प्रश्न |
- विश्व में वाणिज्यिक डेरी कृषि के प्रमुख क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए । 4
- मानव विकास सूचकांक के घटकों का उल्लेख कीजिए 4
- परिवहन के प्रमुख साधनों का वर्णन कीजिए तथा स्वेज नहर के महत्व की विवेचना कीजिए । 4
- भारत में जनसंख्या वृद्धि तथा वितरण की विवेचना कीजिए । 4
- भरमौर जनजातीय क्षेत्र में समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम (आई० टी० डी० बी०) के सामाजिकः लाभक्या है? 4
- सतत् पोषणीय विकास की संकल्पना की व्याख्या कीजिए। 4
[ विस्तृत उत्तरीय प्रश्न]
- मानव भूगोल की प्रकृति एवं विषय क्षेत्र का वर्णन कीजिए । 6
अथवा
“मानव भूगोल अस्थायी पृथ्वी तथा क्रियाशील मानव के बीच परिवर्तनशील सम्बन्ध का अध्ययन है। इर कथन का परीक्षण कीजिए । 6
- भूमि अवनमन से आप क्या समझते हैं? भारत में भूमि अवनमन को कम करने के उपाय बताइए 6
अथवा
भारतीय कृषि की समस्याओं की विवेचना कीजिए तथा विकास के लिए सुझाव दीजिए । 6
25. भारत के दिए गए रेखा-मानचित्र में उपयुक्त चिह्ना द्वारा निम्नलिखित को दर्शाइये तथा उनके नाम भी लिखिए:-
i) भारत में सर्वाधिक जनसंख्या बाला राज्य 1
ii) कर्नाटक की राजधानी शहर । 1
iii) राजस्थान राज्य की पर्वत श्रेणी । 1
iv) भारत में कोयला उत्पादन का एक प्रमुख क्षेत्र । 1
v) भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या (प्रतिशत) वाला राज्य । 1
[ केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 25 के स्थान पर]
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।
i) भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य का नाम लिखिए । 1
ii) कर्नाटक की राजधानी का नाम लिखिए । 1
iii) राजस्थान राज्य के पर्वत श्रेणी का नाम लिखिए । 1
iv) भारत में कोयला उत्पादन के एक प्रमुख क्षेत्र का नाम लिखिए । 1
v) सबसे कम नगरीय जनसंख्या (प्रतिशत) वाले राज्य का नाम लिखिए । 1
[ मानचित्र कार्य]
- विश्व के दिए गए रेखा-मानचित्र में निम्नलिखित को उपयुक्त चिह्नों द्वारा दर्शाइए तथा उनके नाम भी लिखिए
i) विश्व का सर्वाधिक मानव सूचकांक वाला 1
ii) ब्राजील की एक नदी । 1
iii) उत्तरी-पूर्वी एशिया का एक विकसित देश । 1
iv) उत्तरी अमेरिका में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश । 1
v) पूर्वी गोलार्द्ध में डेरी कृषि में विशेषीकरण क्षेत्र वाला महाद्वीप । 1
[ केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 26 के स्थान पर]
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।
i) विश्व के सर्वाधिक मानव सूचकांक वाले देश का नाम लिखिए । 1
ii) ब्राजील की एक नदी का नाम लिखिए । 1
iii) उत्तरी-पूर्वी एशिया के एक विकसित देश का नाम लिखिए । 1
iv) उत्तरी-अमेरिका में सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश का नाम लिखिए । 1
v) पूर्वी गोलार्द्ध में डेयरी कृषि के क्षेत्र वाले एक महाद्वीप का नाम लिखिए । 1
