Hindi (हिंदी) A-IX Model Paper 2023 of UP Board Class 9 Model Question Paper for Session 2024-25 @upmsp

Hindi (हिंदी) A-IX Model Paper 2023 of UP Board Class 9 Model Question Paper for Session 2024-25 @upmsp

Class 9 Hindi Model Paper- Hindi (हिंदी) Model  Paper 2024-25 of UP Board Class 9 Model Question Paper for Session 2024-25- modelpaper.info- Based on UP Board Syllabus Download Paper PDF- Download.

Class 9 Hindi Model Question Paper 2025 (UPMSP)

SubjectHindi Board UP Board (UPMSP)
Class 9th Download PDF Click Here

up board Class 9 Sample Papers  2024-25 in PDF Format2024-25 Hindi  Model Paper -Sample Papers for class 9 with solutions in English, Hindi, Maths,  Science, Social Science as per the latest UPMSP and NCERT syllabus.

Class 9  Hindi Model Paper 2025

समय 3:15 hr.पूर्णांक 100
प्रक्टिकल 30 Noपासिंग मार्क 33.33%

अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2024-25

हिन्दी                             A-IX हिन्दी

समय: 3.15 घण्टा                  कक्षा – 9                      पूर्णांक : 70

निर्देश: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।

नोटः  (i)   सभी प्रश्न अनिवार्य है।

(ii)  प्रश्न पत्र खण्डो में विभाजित है, खण्ड ‘अ’ और खण्ड ‘ब’।

(ii)  खण्ड ‘अ’ में 20 अंको 20 बहुविकल्पीय प्रश्न दिये गये हैं, जिन्हें O.M.R.

(आन्सर) शीट पर काले पैन से चिन्ह द्वारा अंकित कीजिए।

(iv) खण्ड ‘ब’ में 50 अंक के वर्णगात्मक प्रश्न दिये गये हैं। जिनको उत्तर

पुस्तिका पर निर्देशानुसार कीजिए।

(v)  प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख निर्दिष्ट है।

खण्ड ‘अ’ बहुविकल्पीय प्रश्न

  1. खड़ी बोली गद्य के विकास में योगदान करने वाले मुख्य आरम्भिक लेखक है-1

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(B) सदासुखलाल

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल

  1. ‘योग वशिष्ठ’ के रचनाकार है- 1

(A) दौलतराम

(B) मथुरानाथ शुक्ल

(C) सदासुखलाल

(D) रामप्रसाद निरंजनी

  1. ‘कवि-वचन सुधा’ के सम्पादक थे- 1

(A) प्रतापनारायण मिश्र

(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(C) प्रेमचन्द्र

(D) बालकृष्ण भट्ट

  1. एकांकी में कितने अक होते हैं- 1

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

  1. ‘सूरसागर’ के रचनाकार है- 1

(A) तुलसीदास

(B) कबीरदास

(C) सूरदास

(D) जायसी

  1. ‘अमीर खुसरो’ कवि हैं- 1

(A) आदिकाल के

(B) भक्तिकाल के

(C) रीतिकाल के

(D) आधुनिक काल के

  1. कबीर के दोहों को नाम से नहीं जाना जाता है- 1

(A) दोहा

(B) सबद

(C) साखी

(D) पद

  1. ‘साहित्य लहरी’ रचना है- 1

(A) कबीरदास

(B) तुलसीदास

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(D) सूरदास

  1. श्रृंगार रस का स्थायी माव है- 1

(A) उत्साह

(B) रति

(C) निर्वेद

(D) आश्चर्य

  1. दोहा छन्द के पहले और तीसरे धरण में मात्रायें होती हैं- 1

(A) 13-13 मात्रायें

(B) 11-11 मात्रायें

(C) 13-11 माजाचे

(D) 11-13 मात्राये

  1. जहाँ पर शब्दों की पुनरावृत्ति हो और उनके अर्थ भी अलग-अलग हो, वहाँ पर अलकार होता है-          1

(A) यमक

(B) अनुप्राप्त

(C) श्लेष

(D) उपमा

  1. किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है। 1

(A) आपधारिक

(B) औपचारिक

(C) औपचारिक

(D) औपचारिका

  1. ‘जेण्ठ’ शब्द का तत्सम शब्द है- 1

(A) ज्येष्ठ

(B) श्रेष्ठ

(C) काण्ठ

(D) कोष्ठ

  1. ‘धर्म’ का विलोम है। 1

(A)अधर्म

(B) अगम

(C) पाप

(D) पुण्य

  1. ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची है- 1

(A) उमा

(B) अम्बा

(C) दामिनी

(D) कमला

  1. ‘महा +उत्सवः में सन्धि होगी- 1

(A) महात्सवः

(B) महोत्सवः

(C) महेत्सवः

(D) पहुत्सवः

  1. ‘मक्खियों से रहित’ का समस्त पद होगा- 1

(A) समक्षिक

(B) विनामधिक

(C) बहुमक्षिका

(D) निर्मक्षिका

  1. ‘हरि’ शब्द का प्रथमा विभक्ति, बहुवचन में रूप बनेगा- 1

(A) हरीन्

(B) हरयः

(C) हरिम्

(D) हरिभिः

  1. षष्ठी विभक्ति, बहुवचन में राम का रूप होगा- 1

(A) रामाणाम्

(B) रामस्य

(C) रामयोः

(D) रामेषु

  1. ‘गम्’ धातु,लट्लकार मध्यम पुरुष, एकवचन का रूप है- 1

(A) गच्छ

(B) गच्छसि

(C) गच्छेः

(D) गच्छतम्

खण्ड ‘ब’ ‘वर्णनात्मक प्रश्न

  1. निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिये-

यदि हम वैद्य होते तो कफ और पित के सहवर्ती बात की व्याख्या करते तथा भूगोलवेत्ता होते तो किसी देश के जल-बात का वर्णन करते, किन्तु दोनों विषयों में से हमें एक बात का भी प्रयोजन नहीं है, हम तो केवल उसी बात के ऊपर दो-चार चाते लिखते हैं, जो हमारे-तुम्हारे सम्भाषण के समय मुख से निकल निकल के परस्पर हृदयस्य भाव को प्रकाशित करती रहती हैं।

(क) प्रस्तुत गद्यांश का सन्दर्भ लिखिये।          2

(ख) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिये।             2

(ग)   हम हृदयस्थ भावाभिव्यक्ति कैसे करते हैं?    2

अथवा

दृढ़ संकल्प से दुविधा की बेडिन कट जाती है। मेरी दुविधा भी दूर हो गयी। कुएँ में घुसकर चिट्टियों को निकालने का निश्चय किया। जितना भयंकर निर्णय था। पर तो मरने की तैयार हो, उसे क्या ? मूर्खता अथवा बुद्धिमता से किसी काम को करने के लिये कोई मौत का मार्ग ही स्वीकार कर ले और वह भी जानबूझकर, तो फिर वह अकेला संसार से भिड़ने को तैयार हो जाता है। और फल ? उसे फल की क्या चिन्ता ? फल तो किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है।

(क) प्रस्तुत गद्यांश का सन्दर्भ लिखिये।  2

(ख) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिये।      2

(ग)   लेखक चिट्टियों को किस प्रकार निकालना चाहता था? 2

22- निम्नलिखित पद्यांश पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए-

ग्यान प्रकास्या गुरु मिल्या, सो जिनि बीसरि जाइ।

जब गोविन्द कृपा करी, तब गुरु मिलिया आई ।।

(क)   प्रस्तुत पद्यांश का सन्दर्भ लिखिये।       2

(ख) रेखांकित अंधा की व्याख्या कीजिये।       2

(ग)   गोविन्द की कृपा का शिष्य को क्या लाभ हुआ?   2

अथवा

यह संग में लागिये डोलें सदा, बिन देख्ने न धीरज आनती हैं।

छिनह जो वियोग परै ‘हरिचन्द्र’, तो चाल प्रलै की सु ठानती हैं।

बरुनी में थिरै न झपें उझपें, पल में न समाइबो जानती हैं।

पिय प्यारे तिहारे निहारे बिना, अँखियाँ, दुखियाँ नहिं मानती हैं।।

(क) उपयुक्त पंयोश का सन्दर्भ लिखिये।           2

(ख) रेखाकित ठांशों की व्याख्या कीजिये।        2

(ग)   उपयुक्त पर्याश में किसका वर्णन किया गयां हैं?      2

  1. (क) निम्नलिखित संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिये-1+3=4

विनयः हि मनुष्याणां भूषणम्। विनयशीलः जनःसर्वेषां जनानां प्रियः भवति। विनय सदाचारात् उद्भवति। सदाचारातु न केवलं विनयः अपितु विनिधाः अन्येऽणि मद्गुणाः विकसन्ति यथा वैर्यम् दाक्षिण्यम्, संयमः आत्मविश्वासः निर्भीकता। अरमार्क भारतभूमेः प्रतिष्ठा जगति सदाचारादेव आसीत्

अथवा

रामदासः नारायणपुरे निवसत्ति। सः नित्यं ब्राह्मे मुहूर्त उत्थाय नित्यकर्माणि करोति, नारायर्ण स्मरति, ततः परं पशुम्यः धासं ददाति। अनन्तरं पुत्रेण सह सः हेसाण गच्छति। तत्र सः कठिनं श्रमं करोति। तस्म श्रमेण निरीक्षणेन च कृषौ प्रभूतम् भन्नम् उत्पयते। तस्य पशवः इष्ट-पुष्टाङ्गा सन्ति, गृहं च धनधान्यदिपूर्णम् अस्ति।

(ख) निम्नलिखित पद्यांशों में से किसी एक का सन्दर्भ सहित अर्थ लिखो    1+3=4

बुद्धिमान नीतिमान् बार्गी श्रीमाञ्छत्रुनिवर्हणः।

विपुलासो महाबाहुः कम्बुग्रीवो महाहनुः ।।

अथवा

मनसि वचसि कामे पुण्यपीयूषपूर्णा

स्त्रिभुवनमुपकारश्रेणिमिः प्रीणयन्तः।

परगुण-परमाणून् पर्वनीकृत्य निल,

निजद्वदि विकसन्तः सन्ति सन्तः कियन्तः ।।

  1. ‘नये मेहमान’ एकांकी का कथास्गर लिखिये। 5

अथवा

‘व्यवहार’ एकांकी के कथानक की समीक्षा कीजिये।

(क) निम्नलिखित लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उसकी एक प्रमुख रचना लिखिये-                3+1 = 4

(i) हजारी प्रसाद द्विवेदी           (ii) श्रीराम शर्मा           (iii)प्रेमचन्द

(ख) निम्नलिखित कवियों में से किसी एक कवि का जीवन परिचय देते हुये उनकी एक प्रमुख रचना लिखिये             3+1 = 4

(i) कबीरदास                     (ii) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र      (iii) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

26- अपनी पाठ्य-पुस्तक से याद किया हुआ कोई एक श्लोक लिखिगे, जो इस प्रश्न पत्र में न दिया गया हो  2

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर संस्कृत में दीजिये- 2+2-4

(i)    सज्जनाः के भवन्ति?

(ii)   रामस्म के गुभा सन्ति?

(iii) रामदासः प्रातः काले उत्याय किं करोति?

(iv) लोकः क प्रसीदति?

  1. निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों में से किसी एक का अर्थ बताते हुये अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिये-   +1 = 2

(i)    आसमान पर बढ़ना।

(ii)   नाक का बाल होना।

(iii) सो सुनार की एक लुहार की।

(iv) जैसी करनी वैसी भरनी।

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिये 2+2=4

(i)    सदाचार में अनेक गुण विकसित होते हैं।

(ii)   शेर वन का राजा होता है।

(iii) राम वन को गये।

(iv) सदा सत्य बोलना चाहिये।

  1. संभाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रधानाचार्य जी को एक प्रार्थना-पत्र लिखिये।अपना नाम लिखे जाने के लिये विद्यालय       5

अथवा

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को शुल्क मुक्ति के लिये एक प्रार्थना-पत्र लिखिये