Science class 9 Latest model paper 2025 UP Board with pdf Half Yearly Exam @upmsp | विज्ञान कक्षा 10 प्रश्न पत्र 2025 अर्द्धवार्षिक परीक्षा की पीडीऍफ़ Model Paper, New Model Paper Question PDF Free

Science class 9 Latest model paper 2025 UP Board with pdf Half Yearly Exam @upmsp | विज्ञान कक्षा 9 प्रश्न पत्र 2025 अर्द्धवार्षिक परीक्षा की पीडीऍफ़ Model Paper, New Model Paper Question PDF Free

Science class 9 New Model Paper Question Paper 2025 Half Yearly Exam with pdf || विज्ञान प्रश्न पत्र  विज्ञान New Model Paper, Question PDFs Free Download Class 9th Science notes PDF – Model Paper 2025 science class 9th notes with Model Question  Half Yearly Exam UP BOARD QUESTION PAPERS, NOTES, SOLUTIONS ALL FREE. Latest model paper with pdf, UP Board Class 9 Science Model Paper 2025. Science Class 9 Previous Year Question Papers Science UP Board यूपी बोर्ड. UP Board Class 9 Model Papers 2025 UP Board Class 9 Previous Year Question Paper PDF Download, Science class 9 Latest model paper, Latest model paper 2025 with pdf

Class9TopicNew Question Paper
BoardUP Board  (UPMSP) Exam Year2025
StateUttar Pradeshयूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइटUPMSP.EDU.IN
Exam Session2024-25Download PDFClick Here

कक्षा 9 विज्ञान प्रश्नपत्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा

समय 3:15 hr.पूर्णांक70
आतंरिक मूल्यांकन30 अंक पासिंग मार्क33.33%

नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं ।

निर्देश: i) प्रश्नपत्र दो खण्डों खण्ड-अ तथा खण्ड-ब में विभाजित है।

ii) खण्ड-अ तथा खण्ड-ब तीन उपभागों उपभागों (1), (2), (3) में विभाजित हैं।

iii) प्रश्नपत्र के खण्ड-अ में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनमें सही विकल्प का चुनाव कर ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बॉल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरें। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें।

iv) खण्ड-अ में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।

v) खण्ड-ब में वर्णनात्मक प्रश्न है।

vi) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिये गये हैं।

vii) खण्ड-ब के प्रत्येक उपभाग के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपभाग नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाए।

viii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

खण्ड – अ

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

उपभाग (1) (भौतिक विज्ञान)

  1. ध्वनि का चाल सबसे कम होती है- 1

a) जल में

b) निर्वात में

c) वायु में

d) लोहे में

2. बल का मात्रक है- 1

a) जूल

b) बाट

c) m/Sec²

d) डाइन

3. चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी की तुलना में कितना होता है- 1

a) g/5

b) g/6

c) शून्य

d) इनमें से कोई नहीं

4. संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है-

a) कार्य

b) विस्थापन

c) बल

d) त्वरण

5. यदि त्वरण वेग की दिशा में हो तो उसे कहते हैं- 1

a) शून्य

b) बराबर

c) धनात्मक

d) ऋणात्मक

6. किसी वस्तु को गति प्रदान करता है- 1

a) गुरुत्व बल

b) सन्तुलित बल

c) गुरुत्वाकर्षण बल

d) असंतुलित बल

7.सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक (G) का मात्रक 1

a) m/Sec²

b) n/Kg

c) N – m²/kg²

d) N.m²/kg2

उपभाग (2) (जीव विज्ञान)

8. सजीव की सबसे छोटी इकाई है- 1

a) कोशिका

b) केन्द्रक

c) ऊतक

d) कोई नहीं

9. हमारे शरीर में हर समय कौन मरती जीती रहती हैं- 1

a) कोशिकाएँ

b) भूख

c) इच्छाएँ

d) सभी

10. सजीव व निर्जीव के बीच की कड़ी है-1

a) जीवाणु

b) विषाणु

c) कवक

d) सभी

11.दहन क्रिया में उत्पन्न होती है- 1

a) आक्सीजन

b) कार्बन डाई ऑक्साइड

c) नाइट्रोजन

d) हीलियम

12. पृथ्वी पर कितना प्रतिशत जल है? 1

a) 70%

b) 75%

c) 80%

d) 85%

13. वायु में N2 गैस का प्रतिशत लगभग कितना है? 1

a) 70%

b) 60%

c) 90%

d) 79%

14. जापनी बुखार किस अंग को प्रभावित करता है? 1

a) फेफड़ों को

b) मस्तिष्क को

c) हृदय को

d) पेट को

उपभाग (3) (रसायन विज्ञान)

15. दूध से दही बनाना कौन सा परिवर्तन है? 1

a) भौतिक परिवर्तन

b) रसायनिक परिवर्तन

c) अस्थाई परिवर्तन

d) कोई नहीं

16. विसरण दर अधिकतम होगी- 1

a) ठोस में

b) द्रव में

c) गैस में

d) किसी में नहीं

17. कपूर गर्म करने पर यह- 1

a) द्रव में बदलता है

b) गैस में बदलता है

c) कोई प्रभाव नहीं पड़ता

d) इनमें से कोई नहीं

18. शुष्क बर्फ किसे कहते हैं- 1

a) 02

b) H2

c) CO2

d) Cl2

19. भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है- 1

a) ठोस का पिघलना

b) बर्फ का पिघलना

c) A व B दोनो

d) इनमें से कोई नहीं

20. वायु की तेज गति से वाष्पन पर कम प्रभाव पड़ता है-

a) कम

b) अधिक

c) शून्य

d) अप्रभावित

खण्ड-ब (भौतिक विज्ञान)

  1. एक पिण्ड की गति ऊर्जा 800 जूल है। इस पिण्ड का द्रव्यमान 4kg है इसका वेग बताओ। 4
  2. 4kg की वस्तु पर 20 न्यूटन का ब लगाने से 6 सेकेण्ड में कितनी दूरी जायेगी। 4
  3. बल का आवेग तथा संवेग परिवर्तन में सम्बंध स्थापित कीजिए। 4
  4. विशेष से० में चली गयी दूरी (t बेग Sec में) चली गयी दूरी का सूत्र स्थापित कीजिए। 6

अथवा

g व G में सम्बंध स्थापित कीजिए।

(जीव विज्ञान)

  1. माइट्रोकॉड्रिया का सचित्र वर्णन कीजिए। 4
  2. ऊतक किसे कहते है? पादप ऊतक को समझाइए। 4
  3. कोशिका द्रव्य क्या है? समझाइए। 4
  4. पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए। 6

अथवा

तन्त्रिका ऊतक किसे कहते हैं? तन्त्रिका कोशिका की संरचना का वर्णन कीजिए।

(रसायन विज्ञान)

  1. चुम्बक के द्वारा प्रथककरण को समझाइए। 4
  2. ठोस, द्रव, गैस की तुलना कीजिए। 4
  3. 3.5 ग्राम चीनी को 46.5 ग्राम जल में घोलकर विलयन बनाया गया तो विलयन की सान्द्रता प्रतिशत में बताइए। 6

अथवा

धातुओं व अधातुओं में अन्तर स्पष्ट कीजिए।