UP Board 9th Model Paper 2023, UPMSP 9th Question Paper (UP Board 9th Model Paper 2023, UPMSP 9th Question Paper 2023, Vigyan , Science )
UP Board 9th Model Paper 2023 UP Board 9th Class Model Paper 2022-23 UP Board 9th Class Model Paper in Hindi Pdf. UP board 9th class Model Paper 2023
बोर्ड / Board | up board exam 2022-23 |
Class | 9th (IX) |
Subject | Science |
Topic | Model Paper 2023 |
कक्षा | 9 |
विषय | विज्ञानं |
टॉपिक | मॉडल पेपर 2023 |
[UP Board Model Paper – 2023] Class – 9th
Subject – विज्ञान (कक्षा-9th)
समय: 3 घण्टे 15 मिनट. [पूर्णांक 70
निर्देश- प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
सामान्य निर्देश-
- खण्ड-‘अ’ में प्रश्न बहुविकल्पीय है जिसमें चार उत्तर विकल्प दिए गए हैं।सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए।
- खण्ड-ब’ में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
- प्रत्येक खण्ड तीन उपखण्डों- ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ में विभाजित है।
- प्रत्येक खण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक खण्ड नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाय ।
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
- प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख दिए गए हैं।
- आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि स्वच्छ एवं नामांकित चित्रों तथा रासायनिक समीकरणों द्वारा कीजिए।
खण्ड-‘अ’
उपखण्ड- ‘क’ : बहुविकल्पीय प्रश्न
- वेग परिवर्तन की दर कहलाती है – 1
(a) त्वरण
(b) वेग
(c) चाल
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
- किसी वस्तु पर बल आरोपित होने पर – 1
(a) उसकी गति बदल सकती है
(b) उसका आकार बदल सकता है।
(c) उसकी गति की दिशा बदल सकती है
(d) उपर्युक्त में से कोई भी
3.किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता कहलाती है- 1
(a) सामर्थ्य
(b) ऊर्जा
(c) अश्व शक्ति
(d) जल
4 हर्ट्ज़ मात्रक है – 1
(a) ऊर्जा का
(b) वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का
(c) आवृति का
(d) तरंगदैर्घ्य का
- विस्थापन परिवर्तन की दर कहलाती है – 1
(a) त्वरण
(b) वेग
(c) चाल
(d) इनमें से कोई नहीं
- घर्षण कम किया जा सकता है – 1
(a) स्नेहक के उपयोग से
(b) पॉलिश करके
(c) बॉल-बियरिंग का उपयोग करके
(d) इन सभी में
- सामर्थ्य का S.I. मात्रक होता है – 1
(a) घाट या जूल सेकण्ड
(b) न्यूटन मीटर या जूल-सेकण्ड
(c) किलोवाट घण्टा
(d) जूल
उपखण्ड-‘ख’ बहुविकल्पीय प्रश्न
- पदार्थ के कण – 1
(a) के मध्य स्थान होता है
(b) के मध्य आकर्षण बल होता है
(c) में गतिज ऊर्जा होती है
(d) उपर्युक्त सभी
- पेट्रोलियम व वायु के घटक प्राप्त किये जाते हैं- 1
(a) आसवन द्वारा
(b) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c) क्रोमैटोग्राफी द्वारा
(d) अपकेन्द्रन विधि द्वारा
10 कैल्सियम का प्रतीक है – 1
(a) Cu
(b) Cl
(c) Ca
(d) Cm
- कणों के मध्य सबसे कम स्थान होता है – 1
(a) गैसों में
(b) द्रवों में
(c) ठोसों में
(d) इनमें से कोई भी नहीं
- रक्त से नशीले पदार्थ अलग किये जाते है – 1
(a) वाष्पीकरण द्वारा
(b) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c) क्रोमैटोग्राफी द्वारा
(d) अपकेन्द्रन विधि द्वारा
- हाइड्रोजन परमाणु की त्रिज्या है – 1
(a) 10-6m
(b) 10-10m
(c) 1mm
(d) 1010m
उपखण्ड ‘ग’: बहुविकल्पीय प्रश्न
- शब्द ‘सेल’ देने वाले थे – 1
(a)ल्यूवेन हुक
(b) रॉबर्ट हुक
(c) फ्लेमिंग
(d) रॉबर्ट ब्राउन
- कोशिका सिद्धान्त प्रस्तावित करने वाले थे- 1
(a) श्लीडेन तथा श्वान
(b) वाट्सन तथा क्रिक
(c) डार्विन तथा वैलेस
(d) मेण्डल तथा मॉर्गन
- अमीबा और पैरानीशियम हैं- 1
(a) एनीलिड
(b) ऑर्थ्रोपोड
(c) सीलेन्टरेटा
(d) प्रोटिस्टा
- मानव शरीर में सबसे बड़ी कोशिका है- 1
(a) नर्व सेल
(b) मसल सेल
(c) लिवर सेल
(d) किडनी सेल
- इसके अत्यधिक खिंच जाने से मोच आ जाती है-1
(a) तंत्रिका
(b) कण्डरा
(c) पेशी
(d) स्नायु
- रुधिर में वास्तविक कोशिकाएँ कौन-सी नहीं हैं? 1
(a) प्लेटलेट्स
(b) मोनोसाइट्स
(c) बेसोफिल्स
(d) न्यूट्रोफिल्स
- पाचक थैला कहलाता है – 1
(a) सेण्ट्रोसोम
(b) लाइसोसोम
(c) मेसोसोम
(d) क्रोमोसोम
खण्ड- ‘ब’
उपखण्ड- ‘क’
लघु उत्तरीय प्रश्न
- किसी घर में एक महीने में ऊर्जा की 250 यूनिटें व्यय हुईं। यह ऊर्जा जूल में कितनी होगी? 4
2 गुरुत्वाकर्षण नियतांक क्या होता है? इसका S.I. मात्रक निगमित कीजिए। 4
- न्यूटन के गति-विषयक तृतीय नियम अथवा क्रिया – प्रतिक्रिया के नियम का उल्लेख कीजिए । 4
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- ऊर्जा रूपान्तरण से क्या तात्पर्य है ? इसके तीन उदाहरण लिखिए। 3+3=6
अथवा किसी पिण्ड का द्रव्यमान m एवं इसका वेग v है। सिद्ध कीजिए कि उसकी गतिज ऊर्जा ½ m.v2होगी/ 6
उपखण्ड-‘ख’
लघु उत्तरीय प्रश्न
- (i) डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त का कौन-सा अभिगृहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है ? 2+2=4
(ii) क्या अल्फा किरणों का प्रकीर्णन प्रयोग सोने के अतिरिक्त दूसरी धातु की पत्नी से संभव होगा?
- 5g विलेय को 40g जल में घोला गया है। विलयन की द्रव्यमान प्रतिशतता क्या है ? 4
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- गैसें बर्तन की दीवारों पर दाब क्यों डालती हैं? संपीडित गैसों के सामान्य उदाहरण दीजिए व उनके उपयोग लिखिए। 3+3=6
अथवा वायुमंडलीय गैसों को द्रव में परिवर्तन करने के लिए कोई विधि सुझाइए। 6
उपखण्ड-‘ग’
लघु उत्तरीय प्रश्न
8.गॉल्जीकाय या गॉल्जीबॉडी या गॉल्जी उपकरण का सचित्र वर्णन कीजिए। 2+2=4
9.ोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं? 4
10 . उन तीन मुख्य लक्षणों का उल्लेख कीजिए जिन्हें जीवों को वर्गीकृत करने के लिए ध्यान में रखा गया है।4
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- अन्तराफसलीकरण (इण्टरक्रोपिंग) क्या है ? मिश्रित खेती व अन्तराफसलीकरण में समानता व असमानता बताइए। 3+3=6
अथवा
एक जन्तु कोशिका का वर्णन कीजिए । 6
Important Links –
Topics | Links |
UP Board Official Website | Click Here |
UP Board Model Paper 2023 | Click Here |
UP Board 10th Syllabus 2023 | Click Here |
UP Board 12th Syllabus 2023 | Click Here |
UP Board Result 2022 | Click Here |
Join Telegram Channel For Board Update | Click Here |
Join Telegram Channel For YouTube Videos | Click Here |