Class 10 Social Science half yearly exam Model Paper 2024-25 – कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा मॉडल पेपर 2024-25 UP Board Newly Updated Syllabus Question Paper 2025 session 2024-25 -UPMSP- Based on New pattern of Up Board
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा मॉडल पेपर 2024-25, Dear Students – As the academic session 2024-25 under UPMSP (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) approaches, we are pleased to present important updates for Class 10 students.
Class 10 Social Science Model paper half yearly exam (UPMSP) | |||
Subject | Social Science | Board | UP Board (UPMSP) |
Class | 10th | Download PDF | Click Here |
यूपी बोर्ड कक्षा 10, 2024-25 सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा PDF download :-
हेलो फ्रेंड्स अगर आप भी क्लास ट्वेल्थ में पढ़ रहे हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में आज आपको हम सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा का मॉडल पेपर जो की बोर्ड के पाठ्यक्रम के आधार पर बना है उसका पीडीएफ उपलब्ध कराने जा रहे हैं ये आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत ही ज्यादा मदद करने वाला है।
साथ ही अगर आप अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य विषयों के मॉडल पेपर 2025 ढूंढ रहे हैं तो उन सब का पीडीएफ आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगा । इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , क्वेश्चन बैंक सॉल्यूशन , मॉडल पेपर पीडीएफ फॉर्म में मिल जाएगा , ये पूरी तरह से बोर्ड द्वारा आधारित पाठ्यक्रम पर है जो आपको परीक्षा की तैयारी में भरपूर सहयोग करने वाला है आप उसे हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Class 10 Social Science Model Paper
समय | 3:15 hr. | पूर्णांक | 100 |
प्रक्टिकल | 30 No | पासिंग मार्क | 33.33% |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024-2025
सामाजिक विज्ञान
समय: 2% घण्टे कक्षा-10 पूर्णांक :70
नोट : (i) प्रश्न-पत्र दो खण्डों में विभाजित है। खण्ड ‘अ’ एवं खण्ड – ‘व’।
(ii) खण्ड – ‘अ’ में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं, जिनके सही
विकल्प चुनकर OMR शीट पर अंकित करने हैं।
(iii) खण्ड ‘ब’ में 50 अंक के वर्णनात्मक- 1, वर्णनात्मक-2 एवं मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न हैं।
(iv) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख निर्धारित अंक अंकित हैं।
खण्ड ‘अ’
बहुविकल्पीय प्रश्न प्रत्येक 1 अंक
- राष्ट्रवाद का प्रारम्भ किस देश में हुआ- 1
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) फ्रांस।
(d) इंग्लैण्ड।
- नेपोलियन को पराजय कब हुई- 1
(a) 1815
(b) 1814
(c)1816
(d) 1817
- ‘सविनय अवज्ञा आन्दोलन’ कय बलाया गया- 1
(a) 1920
(b) 1927
(c) 1930
(d) 1935
- महात्मा गाँधी अफ्रीका में भारत कब लौटे- 1
(a) 1915
(b) 1916
(c) 1918
(d) 1920
- बाँध पार्ले का सम्बन्ध किस देश से है- 1
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मका
(d) फ्रांस।
- औद्योगिक क्रान्ति किस देश में प्रारम्भ हुई थी- 1
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) इंग्लैण्ड
(d) चीन
- भारत के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में मैदान है- 1
(a) 50%
(b) 30%
(c) 43%
(d) 47%
- विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है- 1
(a) 5 जून
(b) 6 जून
(c) 7 जून
(d) 8 जून
- ‘चिपको आन्दोलन’ सम्बन्धित है- 1
(a) मृदा
(b) वन संरक्षण
(c) जल संरक्षण
(d) वायु संरक्षण।
- भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरूआत की गई- 1
(a) 1973 में
(b) 1972 में
(c) 1952 में
(d) 1990 में।
- पृथ्वी का किसने प्रतिशत भाग जल से घिरा है- 1
(a) दो-तिहाई
(b) एक-चौथ्याई
(c) तीन-चौथाई
(d) दो-थौथाई।
- निम्न में से कौन खरीफ की फसल है- 1
(a) चना
(b) धान
(c) कपास
(d) b तथा c दोनों।
- बेल्जियम किस महाद्वीप में स्थित है- 1
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) उत्तर अमेरिका
(d) दक्षिण अमेरिका।
- भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है- 1
(a) उर्दू
(b) अंग्रेजी
(c) हिन्दी
(d) पंजाबी।
- संघ तथा राज्य दोनों द्वारा किस सूची के विषय पर कानून बनाने का अधिकार है-1
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) ये सभी।
- भारत में महिलाएँ किन विभिन्न तरीकों से भेदभाव का सामाना कर रही हैं- 1
(a) भाक्षरता दर
(b) अनपेड कार्य
(c) शिशु लिंगानुपात
(d) ये सभी।
- मानव विकास रिपोर्ट, 2018 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त है- 1
(a) 124 वाँ
(b) 125वाँ
(c) 129वीं
(d) 130 वाँ
- ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का मुख्य स्रोत है- 1
(a) नौकरी
(b) कृषि
(c) व्यापार
(d) उद्योग।
- मुद्रा का प्रमुख कार्य निम्न में से क्या है- 1
(a) विनियम
(b) जमा
(c) प्राप्ति
(d) ऋण उपलब्या
- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई- 1
(a) 1935
(b) 1945
(c) 1955
(d) 1965
खण्ड ‘ब’
वर्णानात्मक 1 (उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए)
- जर्मन एकीकरण की प्रक्रिया को संक्षेप में लिखिए।
अथवा
जलियाँवाला बाग हत्त्याकाण्ड पर अखबार के लिए एक रिर्पोट लिखिए।
- संसाधनों का संरक्षण हमारे लिये क्या आवश्यक है?
अथवा
जैव विविधता क्या है? यह मानव जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
- लोकतन्त्र में सत्ता की साझेदारी क्यों जरूरी है?
अथवा
दो कारण दीजिए कि क्यों सिर्फ जाति के आधार पर भारत में चुनावी नती तय नहीं हो सकते?
- शरीर द्रव्यमान सूचकांक किसे कहा जाता है?
अथवा
प्रच्छन्न बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं? उदाहरण भी दीजिए।
वर्णानात्मक 2 (उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए)
- 1815 ई० में नेपोलियन की हार के बाद यूरोप में स्थापित रूढ़ीवादी शासन कोई तीन विशेषताएँ लिखिए।
अथवा
वैश्विक आर्थिक महामन्दी के किन्हीं तीन कारणों का उल्लेख कीजिए।
- बहुउद्देशीय परियोजनाएँ जलीय जीवों को किस प्रकार प्रभावित करती समझाइए।
अथवा
चावल की खेती के लिए उपयुक्त भौगोलिक परिस्थितियों का वर्णन कीजिए।
- संघवाद क्या है? भारत के संघीय ढांचे की चार विशेषताएँ बताइए।
अथवा
जीवन के उन विभिन्न पहलुओं का जिक्र कीजिए जिनमें भारत में स्त्रियों वं भेदभाव होता है या वे कमजोर स्थिति में होती हैं?
- विकास को मापने का सर्वोत्तम तरीका कौन-सा है? स्पष्ट कीजिए।
अथवा
‘असंगठित क्षेत्रक में श्रमिकों का शोषण किया जाता है।’ क्या आप इस से सहमत हैं? अपने उत्तर के समर्थन में कारण दीजिए।