Up Board Exam 2025 Latest Model Paper 2025- Class 10 Sanskrit 818 (HR) – Based on New Education Policy – कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 2025 अब ऐसा पेपर आयेगा 2025 में

Class 10 Sanskrit 818 (HR) Model Paper 2025कक्षा 10 संस्कृत 818 (HR) मॉडल पेपर 2025 UP Board Newly Updated Syllabus Question Paper 2025 session 2024-25 -UPMSP- Based on New pattern of Up Board 

कक्षा 10 संस्कृत  मॉडल पेपर 2025, Dear Students – As the academic session 2024-25 under UPMSP (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) approaches, we are pleased to present important updates for Class 10 students.

Class 10 Sanskrit Model Question Paper 2025 (UPMSP)

SubjectSanskrit Board UP Board (UPMSP)
Class 10th Download PDF Click Here

2025

संस्कृत

समय : तीन घण्टे 15 मिनट ]                                       [ पूर्णांक : 70

नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

निर्देश :

i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

ii) यह प्रश्नपत्र दो खण्डों, खण्ड-अ तथा खण्ड- ब में विभक्त है।

iii) खण्ड – अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरकर चिह्नित करें ।

iv) खण्ड – अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें ।

v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।

vi) खण्ड – ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।

vii) खण्ड – ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें। प्रत्येक उपभाग नये पृष्ठ से प्रारम्भ किये जायें।

viii) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए ।

खण्ड – अ

(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

उपभाग – क

प्रश्न संख्या 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें ।

रवीन्द्रस्य प्राथमिकी शिक्षा गृहे एव जाता । शिक्षणं बङ्गभाषायां प्रारभत । प्रारम्भिकं विज्ञानं, संस्कृतम्, गणितमिति त्रयो पाठ्यविषयाः अभूवन् । प्रारम्भिक गृहशिक्षायां समाप्तायां बालकः उत्तर- कोलकातानगरस्य ओरियन्टल सेमीनारविद्यालये प्रवेशमलभत्।

  1. उक्त गद्यांश का शीर्षक क्या है?

(A) आदिशंकराचार्यः

(B) लोकमान्यतिलकः

(C) विश्वकविः रवीन्द्रः

(D) मदनमोहन मालवीयः

  1. रवीन्द्रस्य प्राथमिकी शिक्षा कुत्र जाता?

(A) विद्यालये

(B) गृहे

(C) औषधालये

(D) ग्रामे

  1. शिववीरस्य सेवकः कः?

(A) रमेशचन्द्रः

(B) श्रीरघुवीरसिंहः

(C) श्री दलवीरसिंहः

(D) श्रीयशवीरसिंहः

  1. एकाकी चिन्तयानो हि परं……… अधिगच्छति ।

(A) सुखम्

(B) दुःखम्

(C) श्रेयः

(D) प्रेयः

  1. कः ज्ञानं लभते?

(A) श्रद्धावान्

(B) धनवान्

(C) गुणवान्

(D) विद्यावान्

  1. “न वासोभिः सहाजखं………. जलाशये” श्लोक की पंक्ति पूर्ण करें।

(A) ना ज्ञाते

(B) ना विज्ञाते

(C) ज्ञाते

(D) ज्ञाते अज्ञाते च

  1. “धर्मावमन्ता कामात्मा भवेत् स खलु वञ्चते” सूक्ति……….. पाठ से उद्धृत है।

(A) गीतामृतम्

(B) विद्यार्थिचर्या

(C) क्षान्ति सौख्यम्

(D) वृक्षाणां चेतनत्वम्

  1. गान्धी महोदयः कदा धरां विहाय स्वर्ग गतः?

(A) 1919 तमे ख्रीष्टाब्दे

(B) 1949 ख्रीष्टाब्दे

(C) 1947 तमे खीष्टाब्दे

(D) 1948 तमे खीष्टाब्दे

  1. “कथासरित्सागरस्य” रचयिता कः?

(A) नारायणदेवः

(B) सोमदेवः

(C) भोजदेवः

(D) देवः

  1. “अहं स्वप्राणान् पणीकृत्यापि तस्य जीवनं रक्षिष्यामि” इति कः अकथयत्?

(A) रघुनाथः

(C) गुलाबः

(B) महोदयः

(D) आफताबः

उपभाग – ख

  1. “अच्” प्रत्याहार के वर्ण हैं

(A) अ, इ, उ, ऋ, लृ, ए, ओ, ऐ, औ

(B) इ, उ, ऋ, लृ, ए

(C) ऋ, लृ

(D) अ, इ, उ

  1. “च्” का उच्चारण स्थान है

(A) कण्ठः

(B) तालुः

(C) ओष्ठौ

(D) दन्ताः

  1. “कृष्णं वन्दे” में सन्धि है

(A) परसवर्ण सन्धि

(B) दीर्घ सन्धि

(C) अनुस्वार सन्धि

(D) यण् सन्धि

  1. “नमस्करोति” का सन्धि-विच्छेद है

(A) न + मस्करोति

(B) नमस्क + रोति

(C) न + मःकरोति

(D) नमः + करोति

  1. “भगवति” पद किस विभक्ति एवं किस वचन का रूप है?

(A) सप्तमी, एकवचन

(B) षष्ठी, द्विवचन

(C) पंचमी, बहुवचन

(D) चतुर्थी, एकवचन

  1. “मनस्” शब्द का पंचमी, एकवचन का रूप है

(A) मनसा

(B) मनसः

(C) मनसे

(D) मनसो

  1. “भविष्यामः” रूप है

(A) लृट् लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन

(B) लृट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन

(C) लृट् लकार, उत्तम पुरुष, बहुवचन

(D) लृट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन

  1. “प्रत्येकम्” में समास है

(A) कर्मधारय

(B) बहुव्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) अव्ययीभाव

  1. “इच्छतु” रूप किस लकार का है ?

(A) लोट् लकार

(B) लृट् लकार

(C) लट् लकार

(D) लङ् लकार

  1. “नवरात्रम्” का समास विग्रह है

(A) नवरात्रीणां समाहारः

(B) नवानां रात्रीणां समाहारः

(C) नवरात्रिषु समाहारः

(D) नवरात्रेः समाहारः

खण्ड – ब

वर्णनात्मक प्रश्न

उपभाग- क

निर्देशः सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

  1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में अनुबाद कीजिए :

(क) स्वावस्थायां संतोषमलभमाना मनुजन्मानः प्रतिक्षणं स्वार्थसाधनाय सर्वात्मना प्रवर्तन्ते, न धर्ममनुधावन्ति, न सत्यमनुबध्नन्ति, तृणवदुपेक्षन्ते स्नेहम् अहितमित परित्यजन्ति आर्जवं, न किञ्चिदपि लज्जन्ते अमृतव्यवहारात् ।

(ख) यथाकाले पित्रा विद्याध्ययनाय पाठशालायां स प्रेषितः अन्यैः सहपाठिभिः सह विद्यालये पठन्नेकदा स्वलेखनपट्टिकायां किञ्चिदुल्लिख्य शिक्षकं प्रादर्शयत् । तल्लेखं दृष्ट्वा शिक्षको विस्मितो जातः । पट्टिकायां परमात्मनो माहात्म्यं तेन वर्णितमासीत् ।।

  1. निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए

(क) कविकुलगुरुः कालिदासः

(ख) आदिशंकराचार्यः

(ग) दीनबन्धुः ज्योतिबाफुले ।

  1. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए

(क) शीघ्र भवन्तः सर्वेऽपि धनूंष्यादाय सत्वराः ।

भासमेतं समुद्दिश्य तिष्ठध्वं सन्धितेषवः ।।

(ख) अभयं यस्य भूतेभ्यो भूतानामभयं यतः ।

तस्य देहाद् विमुक्तस्य भयं नास्ति कुतश्चन ।।

  1. निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए:

(क) वाग्भूषणं भूषणम् ।

(ख) सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् न ब्रूयात्सत्यमप्रियम् ।

(ग) गायतु गीता कर्ममहत्त्वं योगक्षेम-विधानम् ।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए:

(क) धनानामपि वृक्षाणामाकाशोऽस्ति न संशयः ।

तेषां पुष्पफलव्यक्तिर्नित्यं समुपपद्यते ।।

(ख) समः शत्रौ च मित्रे च तथा मानापमानयोः ।

शीतोष्णसमदुःखेषु समः सङ्गविवर्जितः ।।

6.(क) निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र चित्रण हिन्दी में लिखिए:

(i) “महात्मनः संस्मरणानि” पाठ के आधार पर ‘महात्मा गान्धी’ का ।

(ii) “यौतुकं पापसञ्चयः” पाठ के आधार पर ‘रमानाथ’ का ।

(iii) “वयं भारतीयाः” पाठ के आधार पर ‘आफताब’ का ।

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए:

(i) महात्मा गान्धिनः पूर्ण नाम लिखतु ।

(ii) रम्भा कस्य भार्या आसीत्?

(iii) शक्तिमत्याः पतेः किं नाम?

उपभाग – ख

7.(क) निम्नलिखित रेखाङ्कित पदों में से किसी एक में नियमनिर्देशपूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए:

(i) अहं चन्द्रं पश्यामि ।

(ii) आपणात् मोहनः आगच्छति ।

(iii) सीता रामाय फलं ददाति ।

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक पद में प्रत्यय लिखिए:

(i) हतवान्

(ii) दृष्ट्वा

(iii) प्रणम्य

(iv) क्रीडितुम्

  1. निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्यपरिवर्तन कीजिए:

(क) अहं भोजनं करोमि ।

(ख) त्वया पीयते ।

(ग) बालकः पाठं पठति ।

  1. निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं तीन बाक्यों का संस्कृत में अनुबाद कीजिए:

(i) हमलोग खेलते हैं ।

(ii) तुम, राम या हरि लिखता है।

(iii) लड़कियों को पढ़ना चाहिए ।

(iv) उस समय तुम क्या कर रहे थे?

(v) सोहन चटाई पर बैठता है।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए:

(i) विद्या

(ii) पर्यावरण संरक्षणम्

(iii) संस्कारः

(iv) अस्माकं प्रधानमन्त्री ।

  1. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग कीजिए:

(i) वरुणाय

(ii) सुन्दरम्

(iii) तत्र

(iv) वयम्

(v) व्रजामि ।