Up Board Exam 2025 Latest Model Paper 2025- Class 10 Sanskrit 818 (HT) – Based on New Education Policy – कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 2025 अब ऐसा पेपर आयेगा 2025 में –

Class 10 Sanskrit 818 (HT) Model Paper 2025कक्षा 10 संस्कृत 818 (HT) मॉडल पेपर 2025 UP Board Newly Updated Syllabus Question Paper 2025 session 2024-25 -UPMSP- Based on New pattern of Up Board 

कक्षा 10 संस्कृत  मॉडल पेपर 2025, Dear Students – As the academic session 2024-25 under UPMSP (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) approaches, we are pleased to present important updates for Class 10 students.

Class 10 Sanskrit Model Question Paper 2025 (UPMSP)

SubjectSanskrit Board UP Board (UPMSP)
Class 10th Download PDF Click Here

2025

संस्कृत

समय तीन घण्टे 15 मिनट |                  । पूर्णांक: 70

नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

निर्देश :

i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

ii) यह प्रश्नपत्र दो खण्डों, खण्ड अ तथा खण्ड व में विभक्त है।

iii) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प चाले गोले को पूर्ण रूप से भरकर चिह्नित करें ।

iv) खण्ड अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा व्हाइटनर का प्रयोग न करें।

v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित है।

vi) खण्ड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।

vii) खण्ड ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें। प्रत्येक उपभाग नये पृष्ठ से प्रारम्भ किये जायें।

viii) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए ।

खण्ड अ

(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

उपभाग क

प्रश्न संख्या 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें ।

त्रिसप्तत्यधिकाष्टादशशततमे श्रीशब्दे (1873) अर्थ महाराष्ट्र सत्यशोधक समाजनामक संस्थां संघटितवान् । नारीणां दलिताना श्रोत्थानायागमनेकानि कार्याष्णकरीन् । भारतीयाः मानवाः सबै शिक्षिताः स्युः अस्य एतत् चिन्तनमासीत् ।

  1. उक्त गद्यांश का शीर्षक है 1

(A) लोकमान्यतिलकः

(B) महात्मायान्धिनः

(C) दीनचन्धुः ज्योतियाफूले

(D) गुरुनानकदेव

  1. कदा सत्यशोधकसमाजस्य स्थापना अभवन्? 1

(A) 1874

(B) 1873

(C) 1876

(D) 1875

  1. ‘शिवोऽहम्’ इति कः उत्क्तत्वान्? 3

(A) आचार्यशङ्करः

(B) शिवगुरुः

(C) सुभद्रा

(D) गोविन्दपादः

  1. महाभारतं इति महाकाव्यस्य कः रचयित्ता? 4

(A) कालिदासः

(B) वाल्मीकिः

(C) बेदव्यासः

(D) भारविः

  1. पुरुषस्य सततं भूषर्ण किम्? 1

(A) केयूराः

(B) विलेपनं

(C) संस्कृतवाणी

(D) कुसुमम्

  1. कस्य बुद्धिः चलति? 1

(A) असक्तस्य

(B) गतस्य

(C) विरक्तस्य

(D) सक्तस्य

  1. ‘सिद्धयसिद्धयो। समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते’ सूक्ति किस पाठ से उद्धृत है? 1

(A) जीव्याद् भारतवर्षम्

(B) गीतामृतम्

(C) विद्यार्थिचर्या

(D) क्षान्ति सौख्यम्

  1. ‘नागानन्दम् इति नाटके अङ्काः सन्ति 1

(A) दश

(B) द्वादश

(C) सप्त

(D) पंच

  1. भोजप्रबन्धस्य लेखकः कः? 1

(A) कालिदासः

(B) भवभूतिः

(C) बल्लालसेनः

(D) भोज

  1. सातवाहनः कः आसीत्? 1

(A) राजनीतिज्ञ

(B) सेनापतिः

(C) नृपः

(D) मन्त्री

उपभाग- ख

  1. एच प्रत्याहारों के वर्ण हैं 1

(A) अ, इ, उ

(B) ए, ओ, ऐ, ओ

(C) क, लू. ए

(D) इ, उ, ए, च

  1. नासिका किन वणों का उच्चारण स्थान है? 1

(A) ट, ठ, लू, त

(B) ञ्, म्, ङ्, ण्, न्,

(C) उ, प, फ, ब

(D) अ, इ, उ, क

  1. ‘शिवम् अर्थ में सन्धि करके पद बना 1

(A) शिवोऽर्थ्य

(B) शिवच्रर्यः

(C) शिबोचर्य

(D) शिवसचर्यः

  1. ‘हरि बन्दे’ में सन्धि विच्छेद करिए। 1

(A) हरि + बन्दे

(B) हरिम् + वन्दे

(C) बन्दे + हरि

(D) हरि + बन्दे

  1. ‘नदी’ पद किस लिङ्ग तथा विभक्ति का रूप है? 1

(A) स्त्रीलिंग, द्वितीया विभक्ति

(B) स्त्रीलिङ्ग, प्रथमा विभक्ति’

(C) नपुंसक लिङ्ग, प्रथमा विभक्ति

(D) पुलिद, चतुर्थी विभक्ति

  1. ‘नी’ धातु (परस्मैपदी) का लङ् लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन का रूप है 1

(A) अनयन्

(B) नयति

(C) अनयम्

(D) नयाम्

  1. ‘वारि’ शब्द के तृतीया विभक्ति के बहुवचन का रूप है 1

(A) वारिणा

(B) वारिभ्याम्

(C) वारिणः

(D) वारिभि:

  1. ‘पास्यथः रूप में पुरुष तथा वचन बताइए 1

(A) मध्यम पुरुष, एकवचन

(B) मध्यम पुरुष, द्विवचन

(C) उत्तम पुरुष, बहुवचन

(D) उत्तम पुरुष, द्विवचन

  1. 19. ‘पीताम्बरः’ का समास बिग्रह है 1

(A) पीतम् अम्बरं यस्य सः

(B) पीत अम्बरम्

(C) पीतम् अम्बरम्

(D) पीताम्बरं

  1. ‘अष्टाध्यायी’ में समास है 1

(A) द्विगु

(B) द्वन्द्व

(C) बहुव्रीहि

(D) अव्ययीभाव

खण्ड-

वर्णनात्मक प्रश्न

उपभाग

निर्देशः सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

  1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में अनुवाद कीजिए। 4

(क) संस्कृतभाषा विश्वस्य सर्वासु भाषासु प्राचीनतमा विपुलज्ञान-विज्ञानसम्मत्रा सरला सुमपुत हद्या चेति सर्वेरपि प्राच्यपाश्चात्यविद्व‌द्भिरेकस्वरेणा‌ङ्गीक्रियते । भारतीय-विद्याविशारदेस्तु संस्कृतं नाम दैवीयागन्याख्याता महर्षिभिः इति संस्कृतभाषा हि गीर्वाणवाणीति नाम्ना सश्रद्ध समाम्नाता ।

(ख) लोकमान्य बालगङ्गाधरतिलको नाम मनीषी भारतीय स्वातन्ययुद्धस्य प्रमुखसेनानीच्यन्यतम् आसीत् । बालः इति चास्तविक तस्याभिधानम्। पितुरभिधानं गङ्गाधरः इति वंशश्च तिलकः एवथ ‘बालगङ्गाधरतिलकः’ इति सम्पूर्णभिधानं किन्तु ‘लोकमान्य’ विरुदेनासो विशेषेण प्रसिद्धः ।

  1. निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए। 4

(क) लोकमान्यः तिलकः

(ख) गुरुनानकदेव

(ग) दीनबन्धुः ज्योतिबाफूले ।

  1. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए। 4

(क) श्रद्धाबॉलभते ज्ञानं तत्परः संयतेन्द्रियः ।

ज्ञानं लब्ध्या परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति ।।

(ख) अभिवादनशीलस्य, नित्यं वृद्धोषसेबिनः ।

चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशोबलम् ।।

  1. निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए। 3

(क) मूबैः पाषाणखण्डेषु रत्नसंज्ञा विधीयते ।

(ख) समत्वं योग उच्यते ।

(ग) मरणान्तं हि जीवितम् ।

  1. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए। 4

(क) ब्राहो मुहूर्त बुष्येत, धर्माचों चानुचिन्त्येत् ।

कायक्लेशांश्च तन्मूलान् बेदतत्वार्थमेव च ।।

(ख) पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि जलमन्त्रं सुभाषितम् ।

मूढेः पाषाणखण्डेषु रत्नसंज्ञा विधीयते ।।

  1. (क) निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र-चित्रण हिन्दी में लिखिए। 4

(i)’कारुणिको जीमूतवाहनः पाठ के आधार पर जीमूतकेतु का।

(ii) ‘गौतुकं पापसतयः पाठ के आधार पर विनय का।

(iii) वयं भारतीयाः पाठ के आधार पर दीपक का।

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए।

(i) अध्यापकः आफतार्थ कस्य चरित विषये प्रश्नं अपृच्छत्?

(ii) कः राजानं सातवाहन विद्यायुक्तं चकार?

(iii) सिखधर्मस्य दरामो गुरुः कः आसीत्?

उपभाग- ख

  1. (क) निम्नलिखित रेखाहित पदों में से किसी एक में नियमनिर्देशपूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए 2

(i) सः नेत्रेण काणः अस्ति ।

(ii) बालक कानपुर नगरे निशयति ।

(iii) गुरुः शिष्यं प्रानं पृच्छति ।

(ख) निम्नलिखित में से किन्हीं दो पदों में प्रत्यय लिखिए।

(i) पटका                           1+1-2

(ii) श्रुतवान्

(iii) गत्वा

(iv) हसितुम् ।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन कीजिए। 3

(क) बालकः गृहम् गतवान्। (कर्मवाच्य में)

(ख) बालकः चन्द्रं पश्यति। (कर्मचाच्य में)

(ग) सा हसति। (भाववाच्य में)

  1. निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्य का संस्कृत में अनुवाद कीजिए: 3×2=6

(i) सीता गीत गाएगी।

(ii) राम गाँव में रहता है।

(iii) छात्र अध्यापक से संस्कृत पढ़ते हैं।

(iv) बालक चटाई पर बैठता है।

(v) तुम सबको पुस्तक पढ़नी चाहिए।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ में निबन्ध लिखिए।

(i) विद्या

(ii) सत्सङ्गतिः

(iii) पर्यावरणम्

(iv) अनुशासनम्

(v) वसुधैव कुटुम्बकम् ।

  1. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत वाक्य में प्रयोग कीजिए 2×2=4

(i) चयम्

(ii) रामस्य

(ii) उद्यान

[iv] अपठन् ।