Chitrkala class 10 Previous Year Question Paper 2023-24 with pdf || Set 1 – 830 (IQ) चित्रकला कक्षा 10 पुराने प्रश्न पत्र 2024 की पीडीऍफ़ Model Paper, Previous Year Question PDFs Free

Chitrkala class 10 Previous Year Question Paper 2023-24 with pdf || Set 1 – 830 (IQ) || चित्रकला कक्षा 10 पुराने प्रश्न पत्र 2024 की पीडीऍफ़ Model Paper, Previous Year Question PDFs Free

Chitrkala class 10 Previous Year Question Paper 2023-24 with pdf || Set 1 – 830 (IQ) चित्रकला  पुराने प्रश्न पत्र चित्रकला Model Paper, Previous Year Question PDFs Free  Download Class 10th Drawing notes PDF – Model Paper 2025 drawing class 10th notes with Model Question  UP BOARD QUESTION PAPERS, NOTES, SOLUTIONS ALL FREE. UP Board Class 10 Chitrkala Model Paper 2024-25. चित्रकला  Class 10 Previous Year Question Papers Chitrkala UP Board यूपी बोर्ड. UP Board Class 10 Previous Year Question Paper PDF Download

Class10TopicPrevious Year Question Paper
BoardUP Board (UPMSP) Exam Year2025
StateUttar Pradeshयूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइटUPMSP.EDU.IN
Exam Session2024-25Download PDFClick Here

 कक्षा 10 चित्रकला प्रश्नपत्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

समय 3:15 hr.पूर्णांक70
आतंरिक मूल्यांकन30 अंक पासिंग मार्क33.33%

सामान्य निर्देश :

(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

(ii) मुख-पृष्ठ (Cover-Page) तथा प्रत्येक उत्तर-पत्र/ड्राइंग शीट के ऊपर दाहिने कोने पर अपना अनुक्रमांक अंकों तथा शब्दों में साफ-साफ लिखिए तथा केन्द्र व्यवस्थापक अपनी हस्ताक्षरयुक्त मुहर (Facsimile) प्रत्येक उत्तर-पत्र/ड्राइंग शीट पर लगाएं और उन पर कक्ष निरीक्षक के भी हस्ताक्षर करवाएँ ।

(iii) प्रश्न-पत्र तीन खण्डों क, ख और ग में विभक्त है। सभी तीनों खण्डों को हल करना अनिवार्य है।

खण्ड – क

(i) इस खण्ड में आलेखन कलातथा प्राविधिक कलाके प्रत्येक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें से किसी एक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओ. एम. आर. शीट पर देने हैं।

(ii) आपके द्वारा आलेखन कलाअथवा प्राविधिक कलामें से जिस भाग का चयन किया गया है, उसे ओ.एम.आर. शीट पर अवश्य अंकित करें ।

(आलेखन कला)

प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प हैं। इनमें से सही उत्तर चुनिए और उसी क्रम में अपनी ओ.एम.आर. शीट पर चिह्नित कीजिए ।

  1. तटस्थ रंग कितने होते हैं ? 1

(A) 4

(B) 6

(C) 2

(D) 5

  1. ओस्टवाल्ड कलर चार्ट में कितने रंग होते हैं? 1

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 6

  1. कितने द्वितीयक रंग होते हैं? 1

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

  1. 4. छत के केन्द्र को अलंकृत करने के लिए कौन-सा आलेखन उपयुक्त होगा? 1

(A) केन्द्रीय आलेखन

(B) कोने का आलेखन

(C) किनारी

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से सबसे मोटे ब्रश का नम्बर कौन-सा है? 1

(A) 6

(B) 1

(C) 4

(D) 2

  1. निम्नलिखित में से किस नम्बर की पेंसिल से खींची गई लाइन हल्की होती है? 1

(A) 2B

(B) HB

(C) 2H

(D) H

  1. नीला रंग नेत्रों पर क्या प्रभाव डालता है? 1

(A) सामान्य

(B) ठंडा

(C) गर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से प्राथमिक रंग कौन-सा है? 1

(A) हरा

(B) नारंगी

(C) लाल

(D) बैंगनी

  1. कितने प्राथमिक रंग होते हैं? 1

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 6

  1. किस नम्बर की पेंसिल से खींची गई लाइन गहरी (डार्क) होती है? 1

(A) HB

(B) 2H

(C) H

(D) 2B

  1. निम्नलिखित में से द्वितीयक रंग कौन-सा है? 1

(A) लाल

(B) नारंगी

(C) पीला

(D) नीला

  1. नीले में लाल रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनेगा? 1

(A) बैंगनी

(B) पीला

(C) हरा

(D) नारंगी

  1. पीले में नीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनेगा? 1

(A) बैंगनी

(B) हरा

(C) भूरा

(D) नारंगी

  1. सूर्य की किरणों में कितने रंग पाए जाते हैं? 1

(A) 10

(B) 8

(C) 9

(D) 7

  1. बिना ब्रश की सहायता से कौन-सा रंग लगाया जाता है? 1

(A) जल रंग

(B) पेस्टल रंग

(C) तेल रंग

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. कलाशब्द किस भाषा का है? 1

(A) हिन्दी

(B) अंग्रेज़ी

(C) संस्कृत

(D) उर्दू

  1. पीले में लाल रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनेगा? 1

(A) नारंगी

(B) हरा

(C) बैंगनी

(D) भूरा

  1. भारत का राष्ट्रीय ध्वज है: 1

(A) एकवर्णीय

(B) वर्णहीन

(C) बहुवर्षीय

(D) इनमें से कोई नहीं      

  1. किनारी डिज़ाइन का प्रयोग किया जाता है: 1

(A) फर्श के डिज़ाइन के लिए

(B) साड़ी की किनारी के लिए

(C) छत के केन्द्र के लिए

(D) तकिए के केन्द्र के लिए

  1. आकृतियों की पुनरावृत्ति करने के लिए किस पेपर का प्रयोग करते हैं? 1

(A) चार्ट पेपर

(B) साधारण पेपर

(C) ट्रेसिंग पेपर

(D) कार्टिज पेपर

अथवा

(प्राविधिक कला)

प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प हैं। इनमें से सही उत्तर चुनिए और उसी क्रम में अपनी ओ.एम.आर. शीट पर चिह्नित कीजिए ।

  1. समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण होता है: 1

(A) 30°

(B) 90°

(C) 45°

(D) 60°

  1. एक मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं? 1

(A) 10

(B) 80

(C) 100

(D) 1000

  1. एक डेसीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं? 1

(A) 10

(B) 20

(C) 40

(D) 30

  1. एक मीटर में कितने डेसीमीटर होते हैं? 1

(A) 40

(B) 20

(C) 10

(D) 50

  1. वृत्त का आकार कैसा होता है? 1

(Α) Δ

(B) O

(C)

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. सम्पूर्ण कोण की माप (अंश में) कितनी होती है? 1

(A) 60°

(B) 45°

(C) 360°

(D) 90°

  1. इनमें से कौन-सा आकार त्रिभुजाकार है? 1

(Α) Δ

(B)

(C) O

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. 180° के कोण को क्या कहते हैं? 1

(A) अधिक कोण

(B) सरल कोण

(C) समबाहु कोण

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. इनमें से कौन-सा आकार आयताकार है? 1

(A)

(B) O

(C)

(D) Δ

  1. वर्ग का प्रत्येक कोण कितने अंश का होता है? 1

(A) 60°

(B) 90°

(C) 45°

(D) 180°

  1. रेखा किसे कहते हैं? 1

(A) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी

(B) तीन बिन्दुओं के बीच की दूरी

(C) टेढ़ा-मेढ़ा (ज़िग-जैग)

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. मापनी में पहले बड़े मुख्य भाग पर क्या लिखा जाता है? 1

(A) 0

(B) 1

(C) 6

(D) कुछ नहीं

  1. समकोण कितने अंश का होता है? 1

(A) 90°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 120°

  1. यदि एक अर्धवृत्त में त्रिभुज बनाया जाता है जिसका एक कोण 90° का है, तो दूसरे कोणों का योग कितने अंश का होगा? 1

(A) 60°

(C) 30°

(B) 40°

(D) 90°

  1. यदि 60° के कोण में एक कोण 30° का है, तो दूसरा कोण होगा: 1

(A) 10°

(B) 40°

(C) 30°

(D) 80°

  1. वर्ग की चारों भुजाओं की माप कैसी होती है? 1

(A) बड़ी-छोटी (असमान) भुजाएँ

(B) चारों भुजाएँ बराबर

(C) आमने-सामने की भुजाएँ बराबर

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. गहरी (डार्क) लाइन खींचने के लिए किस नम्बर की पेंसिल चाहिए? 1

(A) 2B

(B) 2H

(C) 4H

(D) H

  1. यदि एक वृत्त में एक कोण 120° का है, तो दूसरा कोण कितने अंश का होगा? 1

(A) 240°

(B) 100°

(C) 40°

(D) 20°

  1. हल्की लाइन खींचने के लिए किस नम्बर की पेंसिल चाहिए? 1

(A) 1H

(B) 2H

(C) HB

(D) 2B

  1. समबाहु त्रिभुज किसे कहते हैं? 1

(A) जिसकी तीनों भुजाओं से बने अंतः कोण बराबर होते हैं।

(B) जिसकी तीनों भुजाएँ बड़ी-छोटी (असमान) होती हैं।

(C) जिसकी आमने-सामने की दोनों भुजाएँ बराबर होती हैं।

(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड – ख

खण्ड-ख के प्राकृतिक दृश्य चित्रणअथवा आलेखन कलाअथवा प्राविधिक कलामें से केवल एक भाग ही करना है।

(प्राकृतिक दृश्य चित्रण)

  1. दी गई ड्राइंग शीट पर 20 × 25 सेमी के आयत में एक ग्रामीण सूर्योदय के प्राकृतिक दृश्य का चित्रण कीजिए। एक गाँव का दृश्य, कुछ झोपड़ियाँ, पेड़ की छाया में बैठी गाय, सिर पर टोकरी रखे घर लौटती महिला दर्शाइए । चित्रांकन में जल रंगों अथवा पेस्टल रंगों का प्रयोग करें।

चित्रांकन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखिए :

(अ) सही रचना एवं परिप्रेक्ष्य                     10

(ब) संयोजन                                 5

(स) सुसंगत रंगों का चयन एवं प्रयोग              10

(द) आकर्षण एवं सामान्य प्रभाव                  5

अथवा

(आलेखन कला)

अपनी ड्राइंग शीट पर 16 × 12 सेमी के आयत में पूर्ण मौलिक इकाई वाला आलंकारिक आलेखन बनाइए । फर्श के मध्य भाग के लिए कमल के पुष्प, पत्तियों, कलियों और तितली की सहायता से एक आलंकारिक आलेखन की रचना कीजिए। आलेखन में किन्हीं तीन जल रंगों का प्रयोग कीजिए। ट्रेसिंग करना मना है।

आलेखन में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए :

(अ) इकाई की मौलिकता            10

(ब) लयात्मक रेखांकन             5

(स) रंगों का चयन                10

(द) आकर्षण एवं सामान्य प्रभाव      5

अथवा

(प्राविधिक कला)

नोट :

(i) निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के अंक समान हैं।

(ii) प्रत्येक उत्तर की रचना में निर्दिष्ट रेखाएँ, रचनात्मक रेखाएँ एवं अभीष्ट रेखाएँ स्पष्ट हों। रचना की रेखाओं को न मिटाएँ।

(iii) रफ कार्य श्वेत फुलस्केप पेपर पर कीजिए। इसे भी अपनी उत्तर-पुस्तिका के साथ लगाएँ ।

(अ) एक त्रिभुज क ख ग की रचना कीजिए, जिसका परिमाप 12 सेमी है तथा जिसकी भुजाओं का अनुपात 3:4:5 है।       10

(ब) 5 सेमी भुजा का एक वर्ग ज्यामितीय विधि द्वारा बनाइए तथा इसके अन्तर्गत बड़ा से बड़ा अर्धवृत्त खींचिए ।      10

(स) एक त्रिभुज की रचना कीजिए जिसकी भुजाएँ 4 सेमी, 5 सेमी तथा 6 सेमी हैं। इस त्रिभुज के क्षेत्रफल के बराबर एक आयत की रचना कीजिए ।       10

(द) एक साधारण मापनी की रचना कीजिए जिसका निरूपक भिन्न दिया गया है, जिसके द्वारा 30 मीटर और डेसीमीटर की दूरी पढ़ी जा सके। इस मापनी पर 2 मीटर 4 डेसीमीटर की दूरी दर्शाइए ।       10

(य) एक आयत अबस द की रचना कीजिए जिसका क्षेत्रफल 15 वर्ग सेमी है। इस आयत के क्षेत्रफल के बराबर एक वर्ग की रचना कीजिए।10

खण्ड – ग

(स्मृति-चित्रण)

  1. इस प्रश्न में दो भाग (अ) तथा (ब) हैं। दोनों ही भागों को चित्रित कीजिए ।

(अ) निम्नलिखित में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेन्सिल द्वारा बनाइए। चित्र 15 सेमी से कम न हो:

(i) छाता और बक्सा

(ii) गेंद और हॉकी स्टिक

(iii) लालटेन

चित्र में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए:

(i) रेखा सौष्ठव       4

(ii) आकृति की अनुरूपता     6

(ब) निम्नलिखित में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेन्सिल द्वारा बनाइए। चित्र 15 सेमी से कम न हो:

(i) अनार पत्तियों सहित

(ii) लौकी

(iii) दो टमाटर

चित्र में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए:

(i) रेखा सौष्ठव       4

(ii) आकृति की अनुरूपता           6

(English Version)

General Instructions:

(i) First 15 minutes are allotted for examinees to read the question paper.

(ii) Write your Roll No. in figures and in words clearly on the cover-page as well as on the top right-hand corner of each of your answer-sheets/drawing sheets. Facsimile of Centre Superintendent must be impressed on your every answer-sheet/drawing sheet and it should also be signed by the invigilator.

(iii) The question paper is divided into three parts A, B and C. All three parts are compulsory.

Part-A

(i) This part contains 20 Multiple Choice Questions each of ‘Design’ and ‘Technical Drawing’. Out of these, give answers to 20 Multiple Choice Questions of any one on OMR sheet.

(ii) Do mark your choice from Design’ or “Technical Drawing’ part that you have selected in the OMR sheet.

How To Download UP Board Exam Latest Model Paper 2025

किसी भी विषय तथा कक्षा के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले आप हमारी मॉडल पेपर को समर्पित वेबसाइट https://modelpaper.info/ पर जाएँ|
  2. फिर आप अपनी इच्छानुसार वार्षिक, अर्धवार्षिक प्री बोर्ड आदि कॉलम को ध्यान में रखते हुए कक्षा चुने .
  3. इसके बाद आप अपनी कक्षा के अन्दर व्यू मोर के  विकल्प पर जाएँ.
  4. जहाँ पर आपको को प्रत्येक विषय की पोस्ट मिल जाएगी.
  5. विषय पर क्लिक करें और अपने सेट डाउनलोड करने के लिए  नीचे की ओर  Download PDF File  सेक्शन में जाए.
  6. क्लिक हेयर पर क्लिक करके डाउनलोड करें.
830 (IQ)830 (IR)830 (IS)830 (IT)
830 (IU)830 (IV)830 (IW)