Chitrkala class 10 Previous Year Question Paper 2023-24 with pdf || Set 3 – 830 (IS) चित्रकला कक्षा 10 पुराने प्रश्न पत्र 2024 की पीडीऍफ़ Model Paper, Previous Year Question PDFs Free

Chitrkala class 10 Previous Year Question Paper 2023-24 with pdf || Set 3 – 830 (IS) || चित्रकला कक्षा 10 पुराने प्रश्न पत्र 2024 की पीडीऍफ़ Model Paper, Previous Year Question PDF Free

Chitrkala class 10 Previous Year Question Paper 2023-24 with pdf || Set 3 – 830 (IS) चित्रकला  पुराने प्रश्न पत्र चित्रकला Model Paper, Previous Year Question PDFs Free  Download Class 10th Drawing notes PDF – Model Paper 2025 drawing class 10th notes with Model Question  UP BOARD QUESTION PAPERS, NOTES, SOLUTIONS ALL FREE. UP Board Class 10 Chitrkala Model Paper 2024-25. चित्रकला  Class 10 Previous Year Question Papers Chitrkala UP Board यूपी बोर्ड. UP Board Class 10 Previous Year Question Paper PDF Download

Class10TopicPrevious Year Question Paper
BoardUP Board (UPMSP) Exam Year2025
StateUttar Pradeshयूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइटUPMSP.EDU.IN
Exam Session2024-25Download PDFClick Here

 कक्षा 10 चित्रकला प्रश्नपत्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

समय 3:15 hr.पूर्णांक70
आतंरिक मूल्यांकन30 अंक पासिंग मार्क33.33%

सामान्य निर्देश :

(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

(ii) मुख-पृष्ठ (Cover-Page) तथा प्रत्येक उत्तर-पत्र/ड्राइंग शीट के ऊपर दाहिने कोने पर अपना अनुक्रमांक अंकों तथा शब्दों में साफ-साफ लिखिए तथा केन्द्र व्यवस्थापक अपनी हस्ताक्षरयुक्त मुहर (Facsimile) प्रत्येक उत्तर-पत्र/ड्राइंग शीट पर लगाएं और उन पर कक्ष निरीक्षक के भी हस्ताक्षर करवाएँ ।

(iii) प्रश्न-पत्र तीन खण्डों क, ख और ग में विभक्त है। सभी तीनों खण्डों को हल करना अनिवार्य है।

खण्ड – क

(i) इस खण्ड में आलेखन कलातथा प्राविधिक कलाके प्रत्येक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें से किसी एक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओ. एम. आर. शीट पर देने हैं।

(ii) आपके द्वारा आलेखन कलाअथवा प्राविधिक कलामें से जिस भाग का चयन किया गया है, उसे ओ.एम.आर. शीट पर अवश्य अंकित करें ।

(आलेखन कला)

प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प हैं। इनमें से सही उत्तर चुनिए और उसी क्रम में अपनी ओ.एम.आर. शीट पर चिह्नित कीजिए ।

  1. कौन-सा गर्म रंग है?

(A) नीला

(B) पीला

(C) हरा

(D) लाल

  1. लाल और पीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनता है?

(A) नारंगी

(B) गुलाबी

(C) काला

(D) बैंगनी

  1. बिना ब्रश की सहायता से कौन-सा रंग लगाया जाता है?

(A) पेस्टल

(B) तेल रंग

(C) टेम्परा

(D) जल रंग

  1. सफेद का विरोधी रंग है:

(A) लाल

(B) काला

(C) नीला

(D) हरा

  1. क्या सरल रेखा लयात्मक होती है?

(A) हाँ

(B) कह नहीं सकते

(C) नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. कला’ शब्द किस भाषा का है?

(A) संस्कृत

(B) उर्दू

(C) पाली

(D) हिन्दी

  1. बारीक लाइनें बनाने के लिए किस नंबर के ब्रश का प्रयोग करना चाहिए?

(A) 3 नं.

(B) 0 नं.

(C) 1 नं.

(D) 4 नं.

  1. किस नंबर की पेंसिल से खीचीं गई रेखाएँ गहरी होती हैं?

(A) 2 बी

(B) एच

(C) एच बी

(D) 3 एच

  1. पारदर्शी रंग कौन-सा होता है?

(A) पेस्टल

(B) तेल रंग

(C) जल रंग

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. ब्रश की सहायता से कौन-सा रंग लगाया जाता है?

(A) जल रंग

(B) टेम्परा

(C) तेल रंग

(D) उपर्युक्त सभी

  1. प्राथमिक रंग कितने होते हैं?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) दो

  1. ओस्टवाल्ड रंग चक्र में कितने रंग होते हैं?

(A) 7

(B) 8

(C) 12

(D) 6

  1. निम्नलिखित में से कौन-से तटस्थ रंग हैं:

(A) हरा तथा पीला

(B) नारंगी तथा लाल

(C) काला तथा सफेद

(D) लाल तथा पीला

  1. किन दो रंगों के मिश्रण से हरा रंग बनता है?

(A) नीला तथा बैंगनी

(B) पीला तथा लाल

(C) पीला तथा नीला

(D) लाल तथा नीला

  1. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?

(A) 4

(B) 7

(C) 8

(D) 5

  1. कौन-सा आकार आलेखन कार्य के लिए उपयुक्त नहीं है?

(A) कोण

(B) त्रिभुज

(C) आयत

(D) वृत्त

  1. निम्नलिखित में से द्वितीयक रंग कौन-सा है?

(A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) नारंगी

  1. इनमें से प्राथमिक रंग कौन-सा है?

(A) नीला

(B) सफेद

(C) नारंगी

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. रेखा किसे कहते हैं?

(A) पाँच बिंदुओं के बीच की दूरी को

(B) चार बिन्दुओं के बीच की दूरी को

(C) तीन बिंदुओं के बीच की दूरी को

(D) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी को

  1. द्वितीयक रंग कितने होते हैं?

(A) 2

(B) 8

(C) 6

(D) 3

अथवा

(प्राविधिक कला)

प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प हैं। इनमें से सही उत्तर चुनिए और उसी क्रम में अपनी ओ.एम.आर. शीट पर चिह्नित कीजिए ।

  1. समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण होता है:

(A) 45°

(B) 60°

(C) 30°

(D) 90°

  1. वर्ग का प्रत्येक कोण कितने अंश का होता है?

(A) 180°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 90°

  1. एक समकोण कितने अंश का होता है?

(A) 60°

(B) 120°

(C) 45°

(D) 90°

  1. कौन-सी पेंसिल से बनी रेखाएँ हल्की होती हैं?

(A) HB

(B) 2H

(C) 1H

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. एक मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?

(A) 80

(B) 10

(C) 1000

(D) 100

  1. इनमें से कौन-सा आकार त्रिभुजाकार है?

(A)

(B)

(C) O

(D) A

  1. सम्पूर्ण कोण कितने अंश का होता है?

(A) 60

(B) 120

(C) 360°

(D) 160

  1. एक समचतुर्भुज में कितनी भुजाएँ होती है?

(A) 3

(B) 5

(C) 4

(D) 6

  1. एक आयत का प्रत्येक कोण कितने अश का होता है?

(A) 30

(B) 90

(C) 45

(D) 60

  1. वर्ग की चारों भुजाओं की माप कैसी होती है?

(A) बड़ी-छोटी (असमान) भुजाएँ

(B) आमने-सामने की भुजाएँ बराबर

(C) चारों भुजाएँ बराबर

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. वृत्त का आकार कैसा होता है?

(A) O

(B)

(C) Δ

(D) Δ

  1. दो बिन्दुओं को मिलाने वाली कितनी रेखाएँ खींची जा सकती है?

(A) एक

(B) दो

(C) बहुत सारी (अनेक)

(D) जीन

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा आकार पंचभुजाकार है?

(Α) Δ

(B)

(C) O

(D)

  1. एक डेसीमीटर में कितने मीटर होते हैं?

(A) 20

(B) 10

(C) 40

(D) 30

  1. सबसे गहरी (डार्क) पेंसिल कौन-सी है?

(A) 8B

(B) 2B

(C) 4B

(D) 6B

  1. समबाहु त्रिभुज कौन-सा है?

(Α) Δ

(B)

(C)

(D) O

  1. किसी त्रिभुज के क्षेत्रफल का सही सूत्र है:

(A) 1/2 × आधार × ऊँचाई 2

(B) 2 × आधार × ऊँचाई

(C) 1/3 × आधार × ऊँचाई

(D) आधार × ऊँचाई

  1. निम्नलिखित आकृतियों में से कौन-सा सम-चतुर्भुज नहीं है?

  1. त्रिज्या ‘r’ वाले वृत्त का व्यास होगा:

(A) 3r

(B) 2r

(C) 3/2 r

(D) 4r

  1. यदि एक वृत्त में एक कोण 120° का है, तो दूसरा कोण कितने अंश का होगा?

(A) 30°

(B) 150°

(C) 240°

(D) 140°

खण्ड – ख

खण्ड-ख के ‘प्राकृतिक दृश्य चित्रण’ अथवा ‘आलेखन कला’ अथवा ‘प्राविधिक कला’ में से केवल एक का ही चित्रण करना है।

(प्राकृतिक दृश्य चित्रण)

  1. दिए गए ड्राइंग शीट पर 20 × 25 सेमी के आयताकार माप में ऊषाकालीन ग्रामीण दृश्य का चित्रण कीजिए । आपके चित्रण में झोपड़ियों के पीछे छोटे-बड़े पेड़, आकाश में उड़ते पक्षी, पेड़ों के पीछे उगता सूरज दिख रहा हो। चित्रांकन में जल रंगों या पेस्टल रंगों का प्रयोग करें।

चित्रांकन करते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान दीजिए:

(अ) सही रचना एवं परिप्रेक्ष्य

(ब) संयोजन

(स) सुसंगत रंगों का चयन एवं प्रयोग

(द) आकर्षण एवं सामान्य प्रभाव

अथवा

(आलेखन कला)

20 सेमी व्यास के वृत्त में अल्पना डिज़ाइन की मौलिक इकाई बनाइए, जो दशहरा पर्व हेतु हो । आलेखन भारतीय फूलों, पत्तियों एवं कलियों पर आधारित हो। ट्रेसिंग करना वर्जित है। आलेखन में किन्हीं तीन जल रंगों का प्रयोग करें।

आलेखन में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दीजिए:

(अ) इकाई की मौलिकता

(ब) लयात्मक रेखांकन

(स) रंगों का चयन

(द) आकर्षण एवं सामान्य प्रभाव

(प्राविधिक कला)

निर्देश :

(i) निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के अंक समान हैं।

(ii) प्रत्येक उत्तर की रचना में निर्दिष्ट रेखाएँ, रचनात्मक रेखाएँ एवं अभीष्ट रेखाएँ स्पष्ट हों। रचना की रेखाओं को न मिटाएँ।

(iii) रफ कार्य श्वेत फुलस्केप पेपर पर कीजिए। इसे भी अपनी उत्तर-पुस्तिका के साथ लगाएँ ।

(अ) 6 सेमी भुजा वाले समषट्‌भुज की रचना कीजिए ।

(ब) एक आयत क ख ग घ की रचना कीजिए जिसका क्षेत्रफल 15 वर्ग सेमी है। इस आयत के क्षेत्रफल के बराबर एक वर्ग की रचना कीजिए ।

(स) दो सामान्य वृत्तों क एवं ख की तिर्यक स्पर्श रेखा खींचिए, जिनकी त्रिज्याएँ प्रत्येक 3 सेमी हों और उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 7 सेमी हो।

(द) एक त्रिभुज क ख ग की रचना कीजिए जिसका परिमाप 12 सेमी है तथा भुजाओं का अनुपात 3:4:5 है।

(य) त्रिभुज अबस में अब 7 सेमी, बस 6 सेमी और अस= 5 सेमी के परिवृत्त की रचना कीजिए ।

खण्ड – ग

(स्मृति-चित्रण)

  1. इस प्रश्न के दो भाग (क) तथा (ख) हैं। दोनों ही भागों के चित्र बनाना अनिवार्य है।

(क) निम्नलिखित में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेन्सिल से बनाइए । चित्र की माप 15 सेमी से कम न हो:

(अ) दो अमरूद पत्तियों सहित

(ब) पपीता

(स) बैंगन

(द) गाजर

चित्र में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए:

(i) रेखा सौष्ठव

(ii) आकृति की अनुरूपता

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेन्सिल से बनाइए । चित्र की माप 15 सेमी से कम न हो:

(अ) बैट बॉल

(ब) टेबिल लैम्प

(स) बाल्टी तथा मग

(द) खुली किताब तथा पेन

चित्र में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए :

(i) रेखा सौष्ठव

(ii) आकृति की अनुरूपता

How To Download UP Board Exam Latest Model Paper 2025

किसी भी विषय तथा कक्षा के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले आप हमारी मॉडल पेपर को समर्पित वेबसाइट https://modelpaper.info/ पर जाएँ|
  2. फिर आप अपनी इच्छानुसार वार्षिक, अर्धवार्षिक प्री बोर्ड आदि कॉलम को ध्यान में रखते हुए कक्षा चुने .
  3. इसके बाद आप अपनी कक्षा के अन्दर व्यू मोर के  विकल्प पर जाएँ.
  4. जहाँ पर आपको को प्रत्येक विषय की पोस्ट मिल जाएगी.
  5. विषय पर क्लिक करें और अपने सेट डाउनलोड करने के लिए  नीचे की ओर  Download PDF File  सेक्शन में जाए.
  6. क्लिक हेयर पर क्लिक करके डाउनलोड करें.
830 (IQ)830 (IR)830 (IS)830 (IT)
830 (IU)830 (IV)830 (IW)