Class 12 Samanya Hindi Previous Year Question Paper 2024 Download PDF || Set 2 – 302 (DI) – कक्षा 12 सामान्य हिन्दी पुराने प्रश्न पत्र 2024 की पीडीऍफ़

यूपी बोर्ड कक्षा 12 सामान्य हिन्दी पुराने प्रश्न पत्र 2024 की पीडीऍफ़ – UP Board Class 12 Samanya Hindi Previous Year Question Paper 2024 Download PDF [Set 2 – 302 (DI)]

UP Board Class 12 Samanya Hindi Previous Year Question Paper 2024 Download PDF [Set 2 – 302 (DI)] – यूपी बोर्ड कक्षा 12 सामान्य हिन्दी पुराने प्रश्न पत्र 2024 की पीडीऍफ़ 2024-25 New Model Paper PDF sample Paper 2024-25. Class 12 Samanya Hindi Previous Year Question Paper 2024 Download PDF || Set 2 – 302 (DI). Class 12 Samanya Hindi Model Paper 2024 – UP Board Newly Updated Syllabus Question Paper 2024 session 2023-24 -UPMSP- Based on New pattern of Up Board.

Class 12 Topic Previous Year Question Paper 
Board UP Board (UPMSP) Exam Year2025
StateUttar Pradesh यूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट UPMSP.EDU.IN
Exam Session 2024-25 Download PDF Click Here

कक्षा 12 सामान्य हिन्दी प्रश्नपत्र  यूपी बोर्ड परीक्षा  2024

समय 3:15 hr.पूर्णांक 100
प्रक्टिकल नहीं पासिंग मार्क 33.33%

नोट : (i)  प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

       (ii)  इस प्रश्न-पत्र में दो खण्ड हैं। दोनों खण्डों के सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

खण्ड क

1.(क) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने हिन्दी गद्य की प्रथम पुस्तक माना है:

(i) ‘नासिकेतोपाख्यान’ को

(ii) ‘चंद छंद बरनन की महिमा’ को✔

(iii) ‘भाषा योगवाशिष्ठ’ को

(iv) ‘सुखसागर’ को

(ख) गुलाबराय की रचना मेरी असफलताएँ की विधा है:

(i) उपन्यास

(ii) नाटक

(iii) निबन्ध

(iv) कहानी

(ग) ब्राह्मणपत्रिका के सम्पादक हैं:

(i) बालकृष्ण भट्ट

(ii) धर्मवीर भारती

(iii) कमलेश्वर

(iv) प्रतापनारायण मिश्र✔

(घ) हजारी प्रसाद द्विवेदी का उपन्यास है:

(i) ‘त्यागपत्र’

(ii) ‘रंगभूमि’

(iii) ‘पुनर्नवा’✔

(iv) ‘तट की खोज’

(ङ) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकरकी रचना है:

(i) ‘विचार-प्रवाह’

(ii) ‘माटी हो गई सोना’✔

(iii) ‘परख’

(iv) ‘साहित्य और समाज’

2.(क) भारतेन्दुयुगीन कवि हैं:

(i) ‘प्रेमधन’✔

(ii) महादेवी वर्मा

(iii) भवानी प्रसाद मिश्र

(iv) नरेन्द्र शर्मा

(ख) हुंकारकाव्य के रचयिता हैं:

(i) सुमित्रानन्दन पन्त

(ii) सच्चिदानन्द हीरानन्द बात्स्यायन, ‘अज्ञेय’

(iii) रामधारी सिंह ‘दिनकर✔’

(iv) मुक्तिबोध

(ग) प्रयोगवादी काव्यधारा के प्रमुख कवि हैं:

(i) केदारनाथ अग्रवाल

(ii) त्रिलोचन

(iv) शमशेर बहादुर सिंह✔

(iii) नागार्जुन

(घ) तीसरा सप्तकका प्रकाशन वर्ष है:

(i) 1959✔

(ii) 1969

(iii) 1951

(iv) 1941

(ङ) पल्लवसे उधृत कविता परिवर्तनके रचयिता है:

(i) महादेवी वर्मा

(ii) सुमित्रानन्दन पन्त✔

(iii) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

(iv) जयशंकर प्रसाद

  1. दिए गए गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

अशोक को जो सम्मान कालिदास से मिला, वह अपूर्व था। सुन्दरियों के आसिंजनकारी नूपुरवाले चरणों के मृदु आघात से वह फूलता था, कोमल कपोलों पर कर्णावतंस के रूप में झूलता था और चंचल नील अलकों की अचंचल शोभा को सौ गुना बढ़ा देता था। वह महादेव के मन में क्षोभ पैदा करता था, मर्यादा पुरुषोत्तम के चित्त में सीता का भ्रम पैदा करता था और मनोजन्मा देवता के एक इशारे पर कन्धे पर से ही फूट उठता था ।

(क) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए ।

(ख) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।

(ग) संस्कृत के किस कवि ने अशोक को सम्मानित किया है?

(घ) अशोक पर फूल आने के सम्बन्ध में लेखक के क्या विचार हैं?

(ङ) आसिंजनकारी तथा कर्णावतंस के अर्थ लिखिए ।

अथवा

निन्दा कुछ लोगों की पूँजी होती है। बड़ा लम्बा-चौड़ा व्यापार फैलाते हैं वे इस पूँजी से। कई लोगों की प्रतिष्ठा ही दूसरों   की कलंक कथाओं के पारायण पर आधारित होती है। बड़े रस-विभोर होकर वे जिस-तिस की सत्य-कल्पित कलंक कथा सुनाते हैं और स्वयं को पूर्ण संत समझने-समझाने की तुष्टि का अनुभव करते हैं।

(क) उपर्युक्त गद्यांश के लेखक और पाठ का नाम लिखिए ।

(ख) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।

(ग) निन्दा किसकी पूँजी होती है?

(घ) सत्य-कल्पित, कलंक कथाका अर्थ स्पष्ट कीजिए।

(ङ) कुछ लोगों की प्रतिष्ठा का आधार क्या होता है?

  1. दिए गए पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

मेरे प्यारे नव जलद से कंज से नेत्र बाले।

जाके आये न मधुवन से औ न भेजा सँदेसा।

मैं रो-रो के प्रिय-विरह से बावली हो रही हूँ।

जाके मेरी सब दुःख-कथा श्याम को तू सुना दे।।

(क) प्रस्तुत पद्यांश का संदर्भ लिखिए।

(ख) पवन-दूतिका द्वारा किसने किसको संदेश भेजा है?

(ग) रेखाङ्कित अंश की व्याख्या कीजिए।

(घ) प्रस्तुत पद्यांश में श्रीकृष्ण के सौन्दर्य का वर्णन किस प्रकार किया है?

(ङ) प्रस्तुत पद्यांश में प्रयुक्त रस तथा उसका स्थायी भाव लिखिए।

अथवा

मैं नीर भरी दुःख की बदली ।

स्पंदन में चिर निष्पंद बसा,

क्रंदन में आहत विश्व हँसा,

नयनों में दीपक से जलते

पलकों में निर्झरिणी मचली !

(क) उपर्युक्त पद्यांश का शीर्षक एवं रचयिता का नाम लिखिए ।

(ख) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।

(ग) नयनों में दीपक से जलतेमें कौन-सा अलङ्कार प्रयुक्त हुआ है? स्पष्ट कीजिए।

(घ) कवयित्री के निरन्तर रुदन का क्या कारण है?

(ङ) उपर्युक्त पद्यांश में कवयित्री ने स्वयं को क्या बताया है?

5.(क) निम्नलिखित में से किसी एक लेखक का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख कृतियों का उल्लेख कीजिए: (अधिकतम शब्द-सीमा: 80 शब्द)

(i) हरिशंकर परसाई

(ii) प्रो. जी. सुन्दर रेड्डी

(iii) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक कवि का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख कृतियों का उल्लेख कीजिए: (अधिकतम शब्द-सीमा: 80 शब्द)

(i) मैथिलीशरण गुप्त

(ii) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(iii) ‘अज्ञेय’

  1. पञ्बलाइटकहानी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए। (अधिकतम शब्द-सीमा : 80 शब्द)

अथवा

बहादुरकहानी की कथावस्तु का सार लिखिए। (अधिकतम शब्द-सीमा: 80 शब्द)

  1. स्वपठित खण्डकाव्य के आधार पर किसी एक खण्ड के एक प्रश्न का उत्तर दीजिए:(अधिकतम शब्द-सीमा: 80 शब्द)

(क) (i) ‘त्यागपथीखण्डकाव्य की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए ।

(ii) ‘त्यागपथीखण्डकाव्य के आधार पर हर्षवर्धनका चरित्रांकन कीजिए ।

(ख) (i) ‘मुक्तियज्ञखण्डकाव्य के नायक की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए ।

(ii) ‘मुक्तियज्ञखण्डकाव्य की कथावस्तु लिखिए ।

(ग) (i) ‘आलोकवृत्तखण्डकाव्य के षष्ठ सर्ग (नमक सत्याग्रह) की कथा अपने शब्दों में लिखिए ।

(ii) ‘आलोकवृत्तखण्डकाव्य के आधार पर महात्मा गाँधी का चरित्र-चित्रण कीजिए ।

(घ) (i) ‘श्रवणकुमारखण्डकाव्य के आधार पर दशरथ की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए ।

(ii) ‘श्रवणकुमारखण्डकाव्य के अयोध्यासर्ग की कथावस्तु लिखिए ।

(ङ)(i) ‘सत्य की जीतखण्डकाव्य के आधार पर दुःशासनका चरित्र-चित्रण कीजिए ।

(ii) ‘सत्य की जीतखण्डकाव्य का कथासार लिखिए ।

(च) (i) ‘रश्मिरथीखण्डकाव्य का कथानक अपने शब्दों में लिखिए ।

(ii) ‘रश्मिरथीखण्डकाव्य के आधार पर कर्णका चरित्राङ्कन कीजिए ।

खण्ड

  1. (क) निम्नलिखित संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का सन्दर्भ-सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए:

संस्कृतस्य साहित्यं सरसं, व्याकरणञ्च सुनिश्चितम्। तस्य गद्ये पद्ये च लालित्यं, भावबोधसामर्थ्यम्, अद्वितीय श्रुतिमाधुर्यञ्च वर्तते। किं बहुना चिरनिर्माणार्थं यादृशीं सत्प्रेरणां संस्कृतवाङ्मयं ददाति न तादृशीं किञ्चिदन्यत्। मूलभूतानां मानवीयगुणानां यादृशी विवेचना संस्कृतसाहित्ये वर्तते, नान्यत्र तादृशी।

अथवा

महामना विद्वान् वक्ता, धार्मिको नेता, पटुः पत्रकारश्चासीत् । परमस्य सर्वोच्चगुणः जनसेवैव आसीत् । यत्र कुत्रापि अयं जनान् दुःखितान् पीड्यमानांश्चापश्यत् तत्रैव सः शीघ्रमेव उपस्थितः सर्वविधं साहाय्यञ्च अकरोत् । प्राणिसेवा अस्य स्वभाव एवासीत्।

(ख) निम्नलिखित संस्कृत श्लोकों में से किसी एक श्लोक का सन्दर्भ-सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए :

जलबिन्दुनिपातेन क्रमशः पूर्यते घटः ।

सः हेतुः सर्वविद्यानां धर्मस्य च धनस्य च।।

अथवा

न मे रोचते भद्रं वः उलूकस्यभिषेचनम् ।

अक्रुद्धस्य मुखं पश्य कथं क्रुद्धो भविष्यति ।।

9.निम्नलिखित लोकोक्तियों और मुहावरों में से किसी एक का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :

(क) का वर्षा जब कृषि सुखाने

(ख) अधजल गगरी छलकत जाय

(ग) आग बबूला होना

(घ) आसमान टूट पड़ना

  1. अपठित गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

आज से कई वर्ष पहले गुरुदेव के मन में आया कि शान्तिनिकेतन को छोड़कर कहीं अन्यत्र जाएँ। स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं था। शायद इसलिए, या पता नहीं क्यों, तै पाया कि वे श्रीनिकेतन के पुराने तिमंजिले मकान में रहें। शायद मौज में आकर     यह निर्णय लिया हो। वे सबसे ऊपर के तल्ले में रहने लगे। उन दिनों ऊपर तक पहुँचने के लिए लोहे की चक्करदार सीढ़ियाँ थी, और वृद्ध और क्षीणवपु रवीन्द्रनाथ के लिए उस पर चढ़ सकना असम्भव था। फिर भी बड़ी कठिनाई से उन्हें वहाँ ले जाया जा सका ।

(क) गुरुदेवशब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?

(ख) गुरुदेव ने शान्तिनिकेतन छोड़कर कहीं और रहने का मन क्यों बनाया?

(ग) उनके समीप तक पहुँचने में क्या कठिनाइयाँ थी?

  1. (क) निम्नलिखित शब्द-युग्मों का सही अर्थ चयन करके लिखिए:

(i) अम्ब – अम्बु :

(अ) आम और बादल

(ब) माता और पानी✔

(स) माता और पिता

(द) इनमें से कोई नहीं

(ii) भवन भुवन :

(अ) घर और संसार✔

(ब) लोक और परलोक

(स) ग्राम और जगत

(द) इनमें से कोई नहीं

(ख) निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक शब्द के दो अर्थ लिखिए :

(i) वारिद

(ii) द्विज

(iii) मित्र

(ग) निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक सही शब्द का चयन करके लिखिए :

(i) जिसका कहीं अन्त न हो :

(अ) अनेक

(ब) अनन्त✔

(स) अगण्य

(द) अभिन्न

(ii) कम बोलने वाला :

(अ) अमितभाषी

(ब) बहुभाषी

(स) मितभाषी✔

(द) मृदुभाषी

(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए

(i) पुत्री पराया धन होता है।

(ii) आज मेरा बड़ा भाई आ गया ।

(iii) तुम मेरे को पुस्तक दे दो।

(iv) मैं इस लड़के को पढ़ाया हूँ।

12.(क) करुणरस अथवा शान्तरस का लक्षण बताते हुए उसका एक उदाहरण लिखिए।

(ख) श्लेषअलङ्कार अथवा उत्प्रेक्षाअलङ्कार का लक्षण एवं एक उदाहरण लिखिए।

(ग) चौपाईअथवा दोहाछन्द का लक्षण एवं एक उदाहरण लिखिए।

  1. छात्रावास की जीवन-शैलीविषय पर अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

अथवा

विद्यालय में खेल-कूद की सामग्री की ओर ध्यान दिलाते हुए प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए ।

  1. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर अपनी भाषा-शैली में निबन्ध लिखिए :

(क) भारत में कृषि क्रान्ति

(ख) भारतीय लोकतन्त्र का भविष्य

(ग) विज्ञान वरदान या अभिशाप

(घ) विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व

(ङ) मेरा प्रिय कवि/लेखक

How To Download UP Board Exam Latest Model Paper 2025

किसी भी विषय तथा कक्षा के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले आप हमारी मॉडल पेपर को समर्पित वेबसाइट https://modelpaper.info/ पर जाएँ|
  2. फिर आप अपनी इच्छानुसार वार्षिक, अर्धवार्षिक प्री बोर्ड आदि कॉलम को ध्यान में रखते हुए कक्षा चुने .
  3. इसके बाद आप अपनी कक्षा के अन्दर व्यू मोर के  विकल्प पर जाएँ.
  4. जहाँ पर आपको को प्रत्येक विषय की पोस्ट मिल जाएगी.
  5. विषय पर क्लिक करें और अपने सेट डाउनलोड करने के लिए  नीचे की ओर  Download PDF File  सेक्शन में जाए.
  6. क्लिक हेयर पर क्लिक करके डाउनलोड करें.
Hindi 301 DAHindi 301 DBHindi 301 DCHindi 301 DD
Hindi 301 DEHindi 301 DFHindi 301 DG
General Hindi 302 DHGeneral Hindi 302 DIGeneral Hindi 302 DJGeneral Hindi 302DK
General Hindi 302 DLGeneral Hindi 302 DMGeneral Hindi 302 DN