Up Board Exam 2025 Latest Model Paper 2025- Class 10 Sanskrit 818 (HU) – Based on New Education Policy – कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 2025 अब ऐसा पेपर आयेगा 2025 में –

Class 10 Sanskrit 818 (HU) Model Paper 2025कक्षा 10 संस्कृत 818 (HU) मॉडल पेपर 2025 UP Board Newly Updated Syllabus Question Paper 2025 session 2024-25 -UPMSP- Based on New pattern of Up Board 

कक्षा 10 संस्कृत  मॉडल पेपर 2025, Dear Students – As the academic session 2024-25 under UPMSP (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) approaches, we are pleased to present important updates for Class 10 students.

Class 10 Sanskrit Model Question Paper 2025 (UPMSP)

SubjectSanskrit Board UP Board (UPMSP)
Class 10th Download PDF Click Here

2025

संस्कृत

समय: तीन घण्टे 15 मिनट ]                                                    [ पूर्णांक: 70

नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

निर्देश :

i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

ii) यह प्रश्नपत्र दो खण्डों, खण्ड अतथा खण्ड व में विभक्त है।

iii) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरकर चिह्नित करें ।

iv) खण्ड- अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें।

v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।

vi) खण्ड-ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।

vii) खण्ड-ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें। प्रत्येक उपभाग नये पृष्ठ से प्रारम्भ किये जायें

viii) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस समय नष्ट न कीजिए ।

खण्ड

(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

उपभाग

प्रश्न संख्या 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें।

रवीन्द्रनाथस्य जन्म कोलकातानगरे एकषष्ट्यधिकाष्टाद‌शशततमे ब्रिष्टाब्दे मईमासस्य सप्तमे दिनाङ्‌के (7 मई, 1861) अभवत् । अस्य जनकः देवेन्द्रनाथः जननी शारदा देवी चास्ताम्। रवीन्द्रस्य जन्म एकस्मिन् सम्भ्रान्ते समृद्धे ब्राह्मण परिवारे जातम् ।

  1. उक्त गद्यांशस्य शीर्षकः अस्ति 1

(A) आदिश‌ङ्कराचार्यः

(B) विश्वकविः रवीन्द्रः

(C) मदनमोहनमालवीयः

(D) नैतिकमूल्यानि

  1. रवीन्द्रस्य जनकः कः आसीत्? 1

(A) देबेन्द्रनाथः

(B) सत्येन्द्रनाथः

(C) सोमनाथः

(D) रामनाथः

  1. लोकमान्यतिलकेन रचितस्य गीताभाष्यस्य नाम किम्? 1

(A) यथार्थगीता

(B) गीतारहस्यम्

(C) गीतामृतम्

(D) गीतगोविन्दम्

  1. भरद्वाजानुसारं के न शृणवन्ति, न च पश्यन्ति? 1

(A) वृक्षाः

(B) मानवाः

(C) महाभूतानि

(D) शब्दाः

  1. पृथिव्यां कति रत्नानि सन्ति? 1

(A) सम

(C) त्रीणि

(B) पञ्च

(D) चत्वारि

  1. आत्मवशं सर्वं किम्? 1

(A) दुःखम्

(B) सुखम्

(C) कष्टम्

(D) विपद्

  1. ‘गीताली’ इति काव्यस्य रचयिता कः? 1

(A) डॉ० चन्द्रभानुः

(B) डॉ० रविभानुः

(C) डॉ० कविभानुः

(D) डॉ० सूर्यभानुः

  1. किं नाटकं दृष्ट्वा गान्धिनः हृदयं परिवर्तितम्? 1

(A) प्रतिमानाटकम्

(B) अभिज्ञानशाकुन्तलम्

(C) हरिश्चन्द्रः

(D) स्वप्नवासवदत्तम्

  1. राजा भोजः कस्य नगरस्य आसीत्? 1

(A) मधुरानगरस्य

(B) प्रयागराजनगरस्य

(C) धारानगरस्य

(D) इन्दौरनगरस्थ

  1. अध्यापकः आफताबं कस्य चरितविषये प्रश्नम् अपृच्छत्? 1

(A) ईसामसीहस्य

(B) बुद्धस्य

(C) मर्यादापुरुषोत्तमरामस्य

(D) गुरुगोविन्दस्य -हम्क

उपभाग- ख

  1. एच् प्रत्यय के वर्ग हैं 1

(A) अ, इ, उ, ऋ

(B) इ, उ, ऋ,लृ

(C) ए, ओ, ऐ, औ

(D) ऐ, औ

  1. ‘ए’ वर्ण का उच्चारण स्थान है 1

(A) कण्ठोष्ठम्

(B) दन्तोष्ठम्

(C) कण्ठतालु

(D) मूर्धा

  1. ‘शिवोऽर्च्यः’ में सन्धि है 1

(A) अनुस्वार सन्धि

(B) परसवर्ण सन्धि

(C) विसर्ग सन्धि

(D) स्वर सन्धि

  1. ‘रामो गच्छति’ का सन्धि विच्छेद होगा 1

(A) रामे + गच्छति

(B) रामस् + गच्छति

(C) रामः + गच्छति

(D) रामो + गच्छति

  1. ‘गाः’ पद किस विभक्ति एवं बच्चन का रूप है? 1

(A) प्रथमा विभक्ति, एकवचन

(B) द्वितीया विभक्ति, बहुवचन

(C) पञ्चमी विभक्ति, एकवचन

(D) सप्तमी विभक्ति, बहुवचन

  1. ‘वधू’ शब्द के पञ्चमी, एकवचन का रूप है 1

(A) वध्व:

(B) वघ्वा

(C) वघ्बा

(D) वध्याम्

  1. ‘अतिष्ठत्’ रूप है 1

(A) लट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन

(B) लङ् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन

(C) लङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन

(D) लोट् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन

  1. ‘ददाति’ रूप किस लकार का है? 1

(A) लोट् लकार

(B) लृट् लकार

(C) लट् लकार

(D) विधिलिङ्

  1. ‘उपगङ्गम्’ में समास है 1

(A) अव्ययीभाव

(B) बहुव्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) कर्मधारय

  1. ‘चक्रपाणिः’ का समास विग्रह है 1

(A) चक्रं पाणिः

(B) चक्रं पाणौ यस्य सः

(C) चक्र पाणौ

(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड- ब

वर्णनात्मक प्रश्न

उपभाग- क

निर्देशः सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

  1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में अनुवाद कीजिए। 4

(क) नैतिकमूल्यैः व्यक्तेः सामाजिकी प्रतिष्ठाभिवर्धते । मानवकल्याणाय नैतिकता आवश्यकी । नैतिकतैच व्यक्तेः, समाजस्य, राष्ट्रस्य, लोकस्य कल्याणं कुरुते । नैतिकताचरणेनैव मनुष्येषु त्यागः, तपः, विनयः, सत्यं, न्यायप्रियता एवमन्येऽपि मानवीया गुणाः उत्पद्यन्ते। तदाचरणेन व्यक्तेः समाजस्य च जीवनम् अनुशासितं निष्कण्टकं च भवति। व्यक्तेः समाजस्य, वर्गस्य देशस्य च समुत्रयनावसरों लभ्यते ॥

(ख) धन्येयं भारतभूमिर्यत्र साधुजनानां परित्राणाय दुष्कृताञ्च विनाशाय सृष्टिस्थितिलयकर्ता परमात्मा स्वयमेव कदाचित् रामः कदाचित् कृष्णश्च भूत्वा आविर्बभूवा त्रेतायुगे रामो धनुर्भृत्वा विपथगामिनां राक्षसानां संहारं कृत्वा वर्णाश्रमव्यवस्थामरक्षत् । द्वापरे कृष्णो धर्मध्वंसिनः कुनृपतीन् उत्पाट्ध धर्ममत्रायत । सैषा स्थितिः यदा कलौ समुत्पन्ना बभूव, तदा नीललोहितः भवगवान् शिवः शङ्कररूपेण पुनः प्रकटीबभूव ।

2.निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए           4

(क) कविकुलगुरुः कालिदासः ।

(ख) संस्कृदतभाषायाः गौरवम् ।

(ग) गुरुनानकदेवः ।

  1. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए: 4

(क) भासं पश्यसि यद्येनं तथा ब्रूहि पुनर्वचः ।

शिरः पश्यामि भासस्य न गात्रमिति सोऽब्रवीत् ।।

(ख) सर्व परवशं दुःखं सर्वमात्मवशं सुखम् ।

एतद्विद्यात् समासेन लक्षणं सुखदुःखयोः ।।

  1. निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए: 3

(क) मूडैः पाषाणखण्डेषु रत्नसंज्ञा विधीयते ।

(ख) एकाकी चिन्तयानो हि, परं श्रेयोऽधिगच्छति ।

(ग) समत्वं योग उच्यते ।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए। 4

क) भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाणभारती ।

तस्माद्धि काव्यं मधुरं तस्मादपि सुभाषितम् ।।

(ख) कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।

मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ।।

  1. (क) निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र चित्रण हिन्दी में लिखिए: 4

(i) ‘कारुणिको जीमूतवाहनः’ पाठ के आधार पर जीमूतवाहन का ।

(ii) ‘यौतुकं पापसःञ्चयः’ के आधार पर रमानाथ का ।

(iii) ‘वयं भारतीयाः’ पाठ के आधार पर आफताब का ।

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए:              2

(i) शङ्खचुडः कः आसीत्?

(ii) सुमेधा कस्य तनया आसीत्?

(iii) सिखधर्मस्य दशमो गुरुः कः आसीत्?

उपभाग- ख

  1. (क) निम्नलिखित रेखाद्वित पदों में से किसी एक में नियमनिर्देशपूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए : 2

(1) बालकः कन्दुकेन क्रीडति ।

(ii) वृक्षात् फलं पतति ।

(iii) सः ग्रामे बसति ।

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक पद में प्रत्यय लिखिए।   2

(i) द्रष्टुम्

(ii) गमनीयम्

(iii) लौकिकः

8.निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्यपरिवर्तन कीजिए: 2

(क) रामः पत्र लिखति

(ख) तया हस्यते

(ग) वयं दुग्धं पिबामः

  1. निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए: 3×2=6

(i) आप दोनों कहाँ जाते हैं?

(ii) वह कान से बहरा है।

(iii) हमारे देश का नाम भारतवर्ष है।

(iv) कवियों में कालिदास श्रेष्ठ हैं।

(v) तुम, मैं और राम पढ़ेंगे ।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए 8

(i) परोपकारः

(ii) वसुधैव कुटुम्बकम्

(iii) राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी

(iv) हिमालयः

संस्कृतभाषायाः महत्त्वम्

  1. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग कीजिए। 2×2=4

(i) नेत्रेण

(ii) चयम्

(iii) सर्वाणि

(iv) रोचते

(v) स्वस्ति ।