Class 10 Samajik Vigyan Latest Model Paper 2025- Social Science SST Question paper Sample Paper 2024-25 @upmsp.edu.in

Social Science Model Paper 2025- UP Board Exam 2025 UPMSP new updated Pattern Samajik Vigyan In Hindi- सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2025

अब ऐसा पेपर आयेगा 2025 में- UP Board Annual Exam 2025 Question Paper sample paper.- Social Science Model Paper 2025 (Hindi  Medium) -Samajik Vigyan SST UP Board Exam 2025 Based on UPMSP Latest Pattern- Up Board Exam 2025 Download Latest Model Paper 2025- Class 10 Hindi- Based on New Education Policy – अब ऐसा पेपर आयेगा 2023-24 में  Sanskrit- Based on New Education Policy . 

Class 10 Samajik Vigyan Latest Model Paper 2025- Social Science SST Question paper Sample Paper 2024-25 @upmsp.edu.in

Class

10th  [कक्षा -10]

Board

UP Board (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha
Parishad)

Subject

(सामाजिक विज्ञान) Social Science 

Topic

 (बोर्ड परीक्षा मॉडल पेपर) UP Board Exam Model Paper 

Year

2025 (Academic Session 2024-25)

UP Board Model Paper 2025 for Class 10 SST (PDF) – UP Board 10th Samajik Vigyan Sample Question Paper

How To Download UP Board Exam Latest Model Paper 2025

किसी भी विषय तथा कक्षा के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले आप हमारी मॉडल पेपर को समर्पित वेबसाइट https://modelpaper.info/ पर जाएँ|
  2. फिर आप अपनी इच्छानुसार वार्षिक, अर्धवार्षिक प्री बोर्ड आदि कॉलम को ध्यान में रखते हुए कक्षा चुने .
  3. इसके बाद आप अपनी कक्षा के अन्दर व्यू मोर के  विकल्प पर जाएँ.
  4. जहाँ पर आपको को प्रत्येक विषय की पोस्ट मिल जाएगी.
  5. विषय पर क्लिक करें और अपने सेट डाउनलोड करने के लिए  नीचे की ओर  Download PDF File  सेक्शन में जाए.
  6. क्लिक हेयर पर क्लिक करके डाउनलोड करें.

UPMSP provides UP Board Model Question Papers for class 10 subject of Sanskrit to help all test takers. The SST Social Science English Medium and Hindi Mediam  model paper has specimen questions from latest Uttar Pradesh Board syllabus as per 10th class Sanskrit paper blkueprint

How To Download Latest Model Paper 2025 By Official Website

  1. Step-  सबसे पहले अपने ब्राउज़र से upmsp.edu.in  लिंक सर्च करें.
  2. Step- फिर आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
  3. Step- तत्पश्चात आपको महवपूर्ण लिंक का ऑप्शन दिखेगा.
  4. Step- इसके बाद   मॉडल पेपर (204-25) पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके क्लास के अन्दर सारिणी में सभी विषयों के प्रश्नपत्र कि पीडीऍफ़ डाउनलोड करने की लिंक दिखेगी. 
  5. Step- डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में पेपर की पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगी. 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने प्री बोर्ड परीक्षा की डेट निर्धारित कर दी हैं, ऐसे में आपको प्री बोर्ड प्रश्नपत्रों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर आपके लिए हमने ढेर सारे मॉडल पेपर इकठ्ठा किये है. आप सभी सेट्स को डाउनलोड करें और अध्ययन करें. उम्मीद है की आपके विद्यालय में जो पेपर होगा वह काफी हद तक इन पेपर्स से मिलता जुलता होगा. यूपी बोर्ड ने जो नए सत्र हेतु नया पाठ्यक्रम निर्धारित किया है उसी के अनुसार ये प्री बोर्ड प्रतिदर्श  प्रश्नपत्र बने हुए हैं|

Download Paper PDF –  Click Here

 

अनुक्रमांक…………………………….                             मुद्रित पृष्ठों की संख्या: 8+2 मानचित्र  
नाम…………………………………..
932                                825(FC)
2025
सामाजिक विज्ञान
केवल प्रश्न-पत्र
समय : तीन घण्टे 15 मिनट                          पूर्णांक : 70
सामान्य निर्देश :
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।
(iii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों ‘अ’ तथा ‘ब’ में विभाजित है।
(iv) खण्ड ‘अ’ में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनका उत्तर ओ. एम. आर. शीट पर दिया जाना है।
(v) ओ. एम. आर. शीट पर उत्तर अंकित किये जाने के पश्चात् उसे काटें नहीं तथा इरेजर व व्हाइटनर (whitener) का प्रयोग न करें।
(vi) खण्ड ‘ब’ 50 अंकों का है इसमें वर्णनात्मक-1, वर्णनात्मक-2 एवम् मानचित्र सम्बन्धी दो प्रश्न हैं।
(vii) प्रत्येक प्रश्न के लिये निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।
(viii) दिये गये मानचित्र को उत्तर पुस्तिका में मजबूती के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
(ix) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिये मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न लिखने के लिये दिये गये हैं।
खण्ड – ‘अ’
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
निर्देश : दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए तथा अपनी ओ.एम. आर. शीट में लिखिए ।
1. ‘निरंकुशवाद’ का तात्पर्य है –
(A) ऐसी शासन-व्यवस्था जिसमें सत्ता पर जनता का अंकुश होता है।
(B) ऐसी शासन-व्यवस्था जिसमें सत्ता पर किसी का अंकुश नहीं होता ।
(C) ऐसी शासन-व्यवस्था जिसमें सत्ता पर कुछ व्यक्तियों का अंकुश होता है।
(D) ऐसी शासन-व्यवस्था जिसमें बहुसंख्यक का सत्ता पर अंकुश होता है।
2. ‘उदारवाद’ से तात्पर्य है –
(A) निजी सम्पति का अभाव
(B) राज्य द्वारा आर्थिक गतिविधियों पर पाबन्दी
(C) व्यक्ति को स्वतन्त्रता तथा कानून के समक्ष समानता
(D) कुछ लोगों के हाथ में शासन की शक्ति
3. जलियाँवाला बाग काण्ड में गोलियाँ किसने चलवायी ? 
(A) माउण्टबेटन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड इरविन
(D) जनरल डायर
4. जर्मनी के एकीकरण में प्रमुख भूमिका किसकी थी?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) बिस्मार्क
(D) महात्मा गांधी
5. चौरी-चौरा काण्ड कब हुआ था?
(A) 1920
(B) 1919
(C) 1922
(D) 1929
6. विभिन्न स्तरों पर सत्ता का बँटवारा कहलाता है –
(A) सामुदायिक सरकार
(B) गठबन्धन सरकार
(C) संघीय सरकार
(D) एकात्मक शासन
7. ‘हिन्दी’ किस प्रकार की भाषा है?
(A) राजभाषा
(B) क्षेत्रीय भाषा
(C) अल्पसंख्यकों की भाषा
(D) इनमें से कोई नहीं
8. संविधान के माध्यम से महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है –
(A) स्थानीय निकायों में
(B) लोक सभा में
(C) राज्य सभा में
(D) प्रान्तीय विधायिका में
9. नेपाल में राजतंत्र की समाप्ति हुई –
(A) 1990 में
(B) 2014 में
(C) 2008 में
(D) 2015 में
10. भारत में केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या कितनी है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
11. हरा सोना निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
(A) प्राकृतिक वनस्पति
(B) घास के मैदान
(C) हरे पेड़
(D) सघन झाड़ी
12. जलमण्डल का कितना प्रतिशत भाग समुद्री जल के रूप में उपलब्ध है?
(A) 95%
(B) 96%
(C) 97.5%
(D) 98%
13. रबी की फसलों को बोने का समय क्या होता है?
(A) अक्टूबर-दिसम्बर
(B) मार्च-अप्रैल
(C) जून-जुलाई
(D) अगस्त-सितम्बर
14. कौन सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?
(A) एल्युमिनियम
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) पटसन
15. निम्नलिखित में से कौन सा आधारभूत उद्योग है?
(A) कागज उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लौह-इस्पात उद्योग
(D) एल्युमिनियम उद्योग
16. सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) अक्टूबर 2005
(B) मार्च 2005
(C) जनवरी 2006
(D) फरवरी 2005
17. भारत में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत कब हुई?
(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 1989
(C) वर्ष 1995
(D) वर्ष 1960
18. विकास का महत्त्वपूर्ण घटक है –
(A) आय
(B) औसत आय
(C) राष्ट्रीय विकास
(D) उच्च विकास
19. जब एक देश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर व्यापार किया जाता है, तो उसे कहते हैं-
(A) आन्तरिक व्यापार
(B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) बाहरी व्यापार
(D) स्थानीय व्यापार
20. शिशु मृत्यु अनुपात निकाला जाता है-
(A) 1000 जीवित बच्चों पर
(B) 800 जीवित बच्चों पर
(C) 500 जीवित बच्चों पर
(D) 100 जीवित बच्चों पर

खण्ड ‘ब’

(लघु-उत्तरीय प्रश्न)

वर्णनात्मक-1 (उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिये) 

1. यूरोप में ‘राष्ट्रवाद’ का आशय स्पष्ट कीजिये ।
अथवा
असहयोग आन्दोलन के कारण तथा उसके प्रभावों का उल्लेख करें।
2. गरीबों और बेरोजगारों की बढ़ती संख्या, लोकतन्त्र की सफलता में बाधक है। स्पष्ट कीजिये ।
अथवा
लोकतन्त्र एक उत्तरदायी एवं वैध शासन व्यवस्था है। स्पष्ट उल्लेख करें।
3. विदेशी व्यापार से आप क्या समझते हैं? भारत के विदेशी व्यापार की किन्हीं दो विशेषताओं को बताइये ।
अथवा
यदि किसानों को सिंचाई और विपणन सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं, तो रोजगार और आय में वृद्धि कैसे होगी?
4. बनों की हानि से क्या आशय है? वनों की हानि से होने वाले किन्हीं तीन प्रभावों का उल्लेख कीजिए ।
अथवा
भूमि संसाधन से क्या तात्पर्य है ? भूमि संसाधन के कोई तीन महत्त्व बताइये।
(दीर्घ-उत्तरीय प्रश्न)
वर्णनात्मक-2 (उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिये) 
5. प्रथम विश्वयुद्ध के पश्चात् होने वाली आर्थिक महामंदी के कारणों की समीक्षा कीजिए।
अथवा
ब्रेटन वुड्स समझौते के कारण तथा उद्देश्य का उल्लेख करें। ब्रेटन वुड्स ट्विन किसे कहा जाता है? उत्तर लिखिए।
6. संघवाद क्या है ? भारत की संघात्मक शासन व्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
अथवा
नारीवाद का क्या अभिप्राय है ? भारत की विधायिकाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की स्थिति पर प्रकाश डालिये।
7. “बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ विभिन्न देशों की उत्पादन प्रक्रिया को एक-दूसरे से जोड़ती हैं।” इस कथन को स्पष्ट कीजिए।
अथवा
उपभोक्ता के किन्हीं तीन अधिकारों का वर्णन कीजिए।
8. भूमि किस प्रकार एक अत्यधिक महत्त्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है? इसके महत्त्वपूर्ण तथ्यों का वर्णन कीजिए।
अथवा
जैव-विविधता क्या है ? यह मानव जीवन के लिये क्यों महत्त्वपूर्ण है? स्पष्ट कीजिए।

मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न

निर्देश : दिये गये भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइये :
9. (क) (i) वह स्थान जहाँ सूती मिल के श्रमिकों का सत्याग्रह हुआ ।
(ii) वह स्थान जहाँ किसान सत्याग्रह आन्दोलन हुआ ।
(iii) वह स्थान जहाँ चौरी-चौरा काण्ड हुआ।
(iv) वह स्थान जहाँ 1929 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन हुआ था।
(v) वह स्थान जहाँ जलियाँवाला बाग की घटना हुई थी।
(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के विकल्प के रूप में)
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें। मानचित्र का प्रयोग न करें।
9. (क) (i) किस स्थान पर सूती मिल के श्रमिकों का सत्याग्रह हुआ था?
(ii) किस स्थान पर किसान सत्याग्रह आन्दोलन हुआ?
(iii) किस स्थान पर चौरी-चौरा काण्ड हुआ?
(iv) किस स्थान पर 1929 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन हुआ था?
(v) किस स्थान पर जलियाँवाला बाग की घटना हुई थी?
निर्देश: दिये गये भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइये :
(ख) (i) पश्चिम बंगाल का एक समुद्री पत्तन (बन्दरगाह) चिह्न द्वारा नाम सहित।
(ii) महाराष्ट्र का राजधानी नगर • चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(iii) बॉक्साइट उत्पादन का एक क्षेत्र  चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(iv) मैंगनीज उत्पादन का एक क्षेत्र  चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(v) इस प्रदेश का एक दसलाखी नगर Y चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के विकल्प के रूप में)
9. (ख) (i) पश्चिम बंगाल के एक समुद्री पत्तन (बन्दरगाह) का नाम लिखिए ।
(ii) महाराष्ट्र के राजधानी नगर का नाम लिखिए।
(iii) बॉक्साइट उत्पादन के एक क्षेत्र का नाम लिखिए।
(iv) मैंगनीज उत्पादन के एक क्षेत्र का नाम लिखिए ।
(v) इस प्रदेश के एक दसलाखी नगर का नाम लिखिए।

Leave a Comment