Computer Model Paper for UP Board Exam and Pre Board Exam 2023 Download PDF file -ऐसे ही पेपर आएंगे बोर्ड में

Computer Model Paper for UP Board Exam and Pre Board Exam 2023 Download PDF file -ऐसे ही पेपर आएंगे बोर्ड में

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा जारी कंप्यूटर विषय का मॉडल सैंपल पेपर 2023. कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड द्वारा -यूपी बोर्ड प्री बोर्ड परीक्षा तथा यूपी बोर्ड वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए कंप्यूटर का मॉडल पेपर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को चाहिए कि इस मॉडल पेपर के पैटर्न के हिसाब से ही तैयारी करें ऐसा ही मॉडल पेपर आपके बोर्ड में देखने को मिलेगा ऐसा ही पैटर्न बोर्ड में आएगा तो आइए इस पोस्ट में हम आपको यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए प्री बोर्ड तथा बोर्ड परीक्षा के लिए कंप्यूटर का कक्षा 10 हेतु यह मॉडल पेपर प्रदान कर रहे.

Computer Model Paper for UP Board Exam and Pre Board Exam 2023 Download PDF file -ऐसे ही पेपर आएंगे बोर्ड में

It is computer 2023 UP board examination . Pri board examination computer model question paper pre board model question paper sample paper of UPMSP. released by UPMSP Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Prayagraj dwara sanchalit Pariksha Board pariksha ke liye computer Vigyan Vishay ka model paper question paper sample paper Pratidin prashn Patra.

आदर्श प्रश्न-पत्र

विषय – कम्प्यूटर विज्ञान

कक्षा 10 (केवल प्रश्नपत्र) 

समय: 3 घण्टे 15 मिनट                                                     पूर्णांक : 70 

निर्देश : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

नोट : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

           खण्ड-अ (बहुविकल्पीय प्रश्न)

  1. कौन-सी पीढ़ी में वैक्यूम ट्यूब का उपयोग हुआ था-

(a) पहली

(b) दूसरी

(c) तीसरी

(d) चौथी।

  1. 1 बॉड (Baud) कितना होता है-

(a) 1 बाइट / सेकण्ड

(b) 1 बिट / सेकण्ड

(c) 1 MB / सेकण्ड

(d) 1 kB / सेकण्ड ।

  1. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक क्षेत्रफल कवर करता है-

(a) रेडियो

(b) केबिल

(c) माइक्रोवेव

(d) सैटेलाइट |

  1. कम्प्यूटर संचार में किस तरह का संचार होता है-

(a) सिम्पलेक्स

(b) पूर्ण ड्यूप्लेक्स

(c) हाफ ड्यूप्लेक्स

(d) चौथाई ड्यूप्लेक्स |

  1. वेब पेज बनाने हेतु प्रयोग की जाने वाली भाषा है-

(a) C++

(b) BASIC

(c) HTML

(d) JAVA

  1. लाइनक्स OS का मूल भाग क्या कहलाता है-

(a) शेल

(b) कर्नेल

(c) यूटिलिटी

(d) सर्विस प्रोग्राम |

  1. जी०यू० आई० है—

(a) ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस

(b) ग्राफिक-अप इण्टरफेस

(c) इण्टरफेस ऑफ ग्राफिकल यूजर्स

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. लाइनक्स में किस फाइल का विस्तारक aif होता है- (a) macintosh ऑडियो फाइल

(b) sun ऑडियो फाइल

(c) बैकअप फाइल

(d) bitmap फाइल ।

  1. लाइनक्स में इन्सर्ट मोड से कमाण्ड में जाने के लिए किस कुंजी (key) का प्रयोग होता है-

(a) Ins

(b) Esc

(c) Tab

(d) Enter

  1. लूपबैक पता होता है-

(a) 10.0.0.0

(b) 127.0.0.1

(c) 172.16.0.0

(d) 192.168.0.0

  1. वी०आई० एडीटर का ऑप्शन नहीं है-

(a) -t

(b) -1

(c) -L

(d) -W

  1. यदि एक बूलियन व्यंजक में कुल ‘n’ इनपुट हैं तो उसके सापेक्ष बनने वाली सत्यता सारणी में कुल पंक्तियों की संख्या होगी-

(a) 2n

(b) n2

(c) 2n

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. निम्नलिखित में से ‘&’ pointer का कौन-सा ऑपरेटर है-

(a) कण्डीशनल ऑपरेटर

(b) एड्रेस ऑपरेटर

(c) लॉजीकल ऑपरेटर

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. [31]io का बाइनरी समतुल्य क्या होगा-

(a) 10000

(b) 11111

(c) 100000

(d) 11110

  1. निम्न में से कौन बूलियन बीजगणित का गुणधर्म नहीं है-

(a) क्रम – विनिमेय

(b) सहचारी

(c) वितरणी

(d) मिनिमाइजेशन |

  1. ‘C’ प्रोग्राम किस की सहायता से मशीनी भाषा में परिवर्तित हो जाता है—

(a) एडिटर

(b) कम्पाइलर

(c) लोडर

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. एक ऐरे की nवीं लोकेशन का इण्डेक्स नम्बर क्या होगा-

(a) n

(b) n-1

(c) n + 1

(d) 2n

  1. पॉइण्टर एक विशेष प्रकार का वेरियेबल है, जिसका उपयोग वेरियेबल का ……स्टोर करने में किया जाता है।

(a) वैल्यू

(b) डाटाटाइप

(c) वेरियेबल नेम

(d) एड्रेस |

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन सी- स्टैण्डर्ड लाइब्रेरी आउटपुट फंक्शन नहीं है-

(a) write ( )

(b) putchar ()

(c) printf ()

(d) puts (0)

  1. ‘C’ भाषा में, गणितीय ऑपरेशन करने के लिए किस हैडर फाइल का प्रयोग किया जाता है-

(a) math.h

(b) dos.h

(c) stdio.h

(d) conio.h

             खण्ड-ब (वर्णनात्मक प्रश्न)

  1. निम्नलिखित का संक्षेप में उत्तर लिखिए-

(a) LAN का फुल फार्म लिखिए।

(b) बुलियन ऑपरेटरों के नाम लिखिए |

(c) डाटा संचार दर से आप क्या समझते हैं?

(d) VDU क्या है?

  1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(a) लाइनक्स में X – Windows क्या होता है?

(b) बाइनरी अंक 101010 का 2’s पूरक लिखिए।

(c) लाइनक्स में ‘cat’ आदेश का उद्देश्य समझाइए

(d) NAND व NOR गेट का ट्रुथ टेबिल लिखें।

  1. सभी खण्डों के उत्तर दीजिए-

(a) (11111)2 में (1010) 2 को जोड़िए ।

(b) ‘फायरवाल’ से आप क्या समझते हैं?

(c) फाइबर ऑप्टिक केबिल के लाभ लिखिए।

(d) सी०एल० आई० क्या है?

  1. सभी खण्डों के उत्तर दीजिए-

(a) बिट, निबल, बाइट और मेगाबाइट में सम्बन्ध स्थापित कीजिए |

(b) ‘एमवी’ व ‘ग्रेप’ लाइनक्स आदेशों को उदाहरण देकर समझाइए |

(c) ASCII कैरेक्टर कोड्स को उदाहरण सहित समझाइए ।

(d) सब – रूटीन पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए।

  1. सभी खण्डों के उत्तर दीजिए-

(a) सी – भाषा के कैरेक्टर सेट को लिखें।

(b) वीआई टेक्स्ट एडिटर को समझाइए |

(c) ‘सी’ भाषा एक मध्यम स्तरीय भाषा ( middle level language) है। उदाहरण द्वारा समझाइए ।

(d) सर्चिंग तकनीक को उदाहरण सहित समझाइए । 6. रिकर्शन से आप क्या समझते हैं? रिकर्शन अवधारणा का प्रयोग करते हुए एक धनात्मक संख्या का फैक्टोरियल मान निकालने के लिए फंक्शन बताइए।

                        अथवा

कैरेक्टर रिप्रजेण्टेशन से क्या तात्पर्य है? ऐसे किसी एक कोड को विस्तार से समझाइए |

  1. निम्न का एक फ्लोचार्ट बनाएँ और इसके लिए सी – भाषा में प्रोग्राम लिखें-

संख्या 7, 8 और 9 के पहाड़े को प्रिण्ट करें।

                       अथवा

‘While’ ‘For loop’ को उदाहरण देकर समझाइए |

Leave a Comment