UP board Latest question paper of Physics ( bhautiki- भौतिकी) 2023- Class 12th physics paper Based on 30% Reduced Syllabus Download Paper PDF.

UP board Latest question paper of Physics ( bhautiki- भौतिकी) 2023- Class 12th physics paper Based on 30% Reduced Syllabus Download Paper PDF.

Physics Model Paper

Physics Model Paper- UP board Latest question paper of Physics ( bhautiki- भौतिकी) 2023- Class 12th physics paper Based on 30% Reduced Syllabus Download Paper PDF.  UP board Latest question paper of Physics ( bhautiki- भौतिकी) 2023- Class 12th physics paper Based on 30% Reduced Syllabus Download Paper PDF ~

UP Board 12th Model Question Paper 2023 – Download UP intermediate Model Question Paper 2023 at www.upmsp.edu.in 12 Model Question Paper 2023, UP Board 12th Model Question Paper 2023 The UP Board 12th Model Question Paper 2023 of UP Board inter exam Class XII Examination Based on covid 19 Syllabus 70%.

Class12th – कक्षा 12
SubjectPhysics भौतिक विज्ञान (फिजिक्स)
Board UP Board Exam sample papers
TopicModel Question Paper 2023 मॉडल पेपर  2023

प्रतिदर्श प्रश्न पत्र 2022-23 कक्षा-12 भौतिक विज्ञान (केवल प्रश्नपत्र)

  समय- 3 घण्टे 15 मिनट                               पूर्णांक- 70

निर्देश- (i) सभी प्रश्न अनिवार्य है।

(ii) इस प्रश्नपत्र में 5 खण्ड है खण्ड ‘अ’, खण्ड ‘ब’, खण्ड ‘स’, खण्ड ‘द’, तथा खण्ड ‘य’।

(iii) खण्ड ‘अ’ बहुविकल्पीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के हैं।

(iv) खण्ड ‘ब’ अतिलघुत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के हैं।

(v) खण्ड ‘स’ लघु उत्तरीय प्रकार के है, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के है।

(vi) खण्ड ‘द’ लघु उत्तरीय प्रकार के है। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के है ।

(vii) खण्ड ‘य’ विस्तृत उत्तरीय है, प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के है। इस खण्ड के चारों प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का चयन प्रदान किया गया है। ऐसे प्रश्नों में आपको दिये गये चयन में से केवल 1 प्रश्न ही करना है।

 

खण्ड-अ- Physics Model Paper

1- (क) निम्नलिखित में से किस वैद्युत चुम्बकीय विकिरण की तरंगदैर्ध्य न्यूनतम है?

(i) पराबैंगनी किरणें

(ii) एक्स किरणें

(iii) सूक्ष्म तरंगे

(iv) गामा किरणें

(ख) एक गतिमान कण का संवेग p है। द्रव्य तरंग की तरंगदैर्ध्य होगी

(1) h/p

(ii) p/h

(iii) p*h

(iv)p

(ग) किरचाफ का प्रथम नियम किस संरक्षण पर आधारित है- 1

(i) ऊर्जा

(ii) संवेग

(iii) आवेश

(iv) द्रव्यमान ।

(घ) p-n संधि डायोड में उत्क्रम संतृप्त धारा का कारण है केवल

(i) अल्पसंख्यक आवेश

(ii) बहुसंख्यक आवेश

(iii) ग्राही आयन

(iv) दाता आयन

(ङ) p-type एवं n type में क्रमशः बहुसंख्यक वाहक होते है

(i) इलेक्ट्रान इलेक्ट्रान

(ii) इलेक्ट्रान कोटर

(iii) कोटर इलेक्ट्रान

(iv) इलेक्ट्रान व धन आयन

(च) मीटर सेतु की तार निम्न में से किस धातु की बनी होती है

(1) लोहा

(ii) कॉपर

(iii) मँगनिन या यूरेका

(iv) स्टील

 

खण्ड-ब

2- (क) वामर श्रेणी की न्यूनतम तरंगदैर्ध्य क्या है?

(ख) एकल गोलीय पृष्ठ पर प्रकाश के अपवर्तन का सूत्र लिखिए।

(ग) समस्थानिक का अर्थ एक उदाहरण देकर समझाइए ?

(घ) रेडियो एक्टिव किरणो को विभेदन क्षमता के बढ़ते क्रम में लिखिए।

(ङ) संधारित्र की धारिता को कैसे बढ़ाया जा सकता है।

(च) AND गेट के लिए लाजिक प्रतीक, बूलियन व्यंजक तथा इसकी सत्यता सारणी दीजिए।

 

खण्ड-स

3- (क) वैद्युत फ्लक्स की परिभाषा तथा मात्रक लिखिए। ऋणात्मक वैद्युत फ्लक्स का क्या अर्थ है? (ख) एक तार में 5 एम्पियर की धारा बह रही है, तार की अनुप्रस्थ काट से प्रति मिनट कितने इलेक्ट्रान गुजरते है।

(ग) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में बामर श्रेणी की द्वितीय रेखा की तरंगदैर्ध्य रिडबर्ग नियतांक (R) के पदों में ज्ञात कीजिए ।

(घ) दी बोग्ली तरंगदैर्ध्य का व्यंजक ज्ञात कीजिए । 2

खण्ड-द    – Physics Model Paper

4-(क) परस्पर सम्पर्क में रखे दो पतले लेन्सों के संयोजन की फोकस दूरी के लिए सूत्र निगमित कीजिए।

(ख) आइंस्टीन के प्रकाश वैद्युत समीकरण का निगमन कीजिए।

(ग) ब्रूस्टर के नियम से सिद्ध कीजिए अपवर्तित तथा परावर्तित किरणे परस्पर लम्ब होती है।

(घ) ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए इसकी सहायता से एक अनन्त लम्बाई के सीधे धारावाही तार से दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का सूत्र स्थापित कीजिए ।

(ङ) एक कुण्डली का स्वप्रेरण गुणांक 40 मिलिहेनरी (mH) हैं, इसमें वैद्युत धारा 5 मिलीसेकेण्ड में 2 ऐम्पियर से 12 ऐम्पियर हो जाती है, कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहक बल ज्ञात कीजिए।

 

5- (क) एक पतले समतल उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 20.0 सेमी है तथा उसके पदार्थ का अपवर्तनांक 1.5 है। इस लेन्स के उत्तल पृष्डट की वक्रता त्रिज्या ज्ञात कीजिए।

(ख) किसी छोटी दूरबीन के अभिदृश्यक की फोकस दूरी 144 सेमी तथा नेत्रिका की फोकस दूरी 6.0 सेमी है। दूरबीन की आवर्धनक्षमता कितनी है। अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच पृथकन दूरी क्या है?

(ग) LED क्या है? परिपथ बनाकर इसके (v-i) अभिलाक्षणिक को प्रदर्शित कीजिए।

(घ) किरचाफ के नियमों को परिपथ चित्र बनाकर समझाइए।

 

Physics Model Paper

Important Links:- 

Download Model Papers of All Subjects Class 9, 10, 11, 12

Click Here

UP Board Official Website Direct Link 

Click Here

UP Board Solution of All Subjects

Click Here

UP Board Latest News and Updates

Click Here

Leave a Comment